अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ होना आवयशक है:-
    • ईमेल।
    • मोबाइल नंबर।
    • स्कैन्ड फोटो।
    • स्कैन्ड हस्ताक्षर।
    • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ATM कम डेबिट कार्ड।
    • शिक्षा संबंधी दस्तावेज़।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आरसीए निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • श्री मुजफ्फर इकबाल :- 9412416870.
    • श्री विपिन कुमार :- 8533919913
    • 7017035731,8533919913.
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हेल्पडेस्क ईमेल:- directorrcaamu@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना।
सीटों की संख्या 100
लाभ न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
पात्रता
  • अनुसूचित जाति।
  • अनुसूचित जनजाति।
  • अल्पसंख्यक।
  • छात्राएं।
उद्देश्य
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कोचिंग प्रदान करना।
  • न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
  • परीक्षा की तैयारी हेतु लाइब्रेरी सुविद्या और अध्ययन सामग्री प्रदान करायी जाएगी।
  • इस योजना से छात्रों को अपने संचार कौशल में सुधार लाने में सहायता प्राप्त होगी।
आवेदन शुल्क 600/- रुपये।
नोडल एजेंसी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय।
आवेदन का तरीका अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निशुल्क कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंद्र का एक जाना माना विश्वविद्यालय है जो की दिल्ली में स्थित है।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हर साल उन विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करता है जो की न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे है या फिर करना चाहते है।
  • निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो निम्नलिखित अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते है:-
    • मुसलमान।
    • ईसाई।
    • सिख।
    • जैन।
    • पारसी।
    • बौद्ध।
  • इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्येश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए तैयार करना है।
  • न्यायिक सेवा परीक्षा हर वर्ष पुरे भारत में राज्य स्तर पर कराई जाती है।
  • हर साल लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते है और परीक्षा में बैठते है।
  • विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों को लाखो फीस देते है।
  • लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे छात्र भी है जो की आर्थिक रूप से स्थिर ना होने के कारणवश परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर पाते है।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराई जाएगी।
  • कोचिंग में प्रवेश लेने लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा न्यायिक सेवा परीक्षा के मॉडल के आधार पर कराई जाएगी।
  • प्रवेश परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा भारत स्तर पर कराई जाती है।
  • विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा पुरे भारत में 6 केंद्रों में आयोजित करायी जाएगी।
  • जिन छात्रों का प्रवेश इस योजना के तहत होगा, उन्हें कोचिंग के लिए कोई भी शुल्क अदा नहीं करना है।
  • छात्रों को कोचिंग केंद्र में प्रवेश के बाद प्रीलिम्स परीक्षा और मैन्स की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाएगी।

कोचिंग पाठ्यक्रम

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना के अंतरगर्त चयनित छात्रों को नीचे दी गई सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा:-
    • प्री और मेन्स के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं।
    • टेस्ट सीरीज।
    • उत्तर मूल्यांकन।
    • छात्रावास सुविधा।
    • वातानुकूलित पुस्तकालय 17 घंटे (सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक) खुला रहता है।

वर्ष 2023-2024 के लिए कोचिंग कार्यक्रम की अनुसूची

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 26 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023
लिखित परीक्षा तिथि 10.09.2023
लिखित परीक्षा का समय 03.00 p.m. - 05.00 p.m.

पात्रता

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना के प्रवेश परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर पाएगे जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
    • केवल वही छात्र रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में आवेदन के पात्र ह ैजो बीए.एलएलबी के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे है या फिर जो एलएलबी पूर्ण कर चुके है।
    • अनुसूचित जाति।
    • अनुसूचित जनजाति।
    • छात्राएं।
    • जो छात्र निम्न अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते है:-
      • मुसलमान।
      • ईसाई।
      • सिख।
      • जैन।
      • पारसी।
      • बौद्ध।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ होना आवयशक है:-
    • ईमेल।
    • मोबाइल नंबर।
    • स्कैन्ड फोटो।
    • स्कैन्ड हस्ताक्षर।
    • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ATM कम डेबिट कार्ड।
    • शिक्षा संबंधी दस्तावेज़।

प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • प्रवेश परीक्षा एक ही पाली में आयोजित जाएगी।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना की प्रवेश परीक्षा को न्यायिक सेवा परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया जाएगा।
  • जिसमे सामान्य ज्ञान एवं कानून से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएगे।
  • प्रवेश परीक्षा कुल 200 अंक की होगी।

आवेदन की प्रक्रिया

  • छात्रों को कोचिंग की सुविधा लेने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • विद्यार्थी को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थी को नीचे दिए गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा:-
    • विद्यार्थी का पूरा नाम।
    • जन्म की तारीख।
    • लिंग।
    • पिता का नाम।
    • माता का नाम।
    • ईमेल।
    • पॉसवर्ड बनाए।
    • पॉसवर्ड कन्फर्म करे।
    • छात्र का मोबाइल नंबर।
    • कैप्चा को भरे।
    • "साइन अप" पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद, छात्र को अपनी ईमेल और पॉसवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात, विद्यार्थी को पूछे गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा।
  • उसके बाद छात्र को आवेदन शुल्क की राशि अदा करनी होगी।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद, विद्यार्थी का आवेदन पत्र सफलतापूर्ण जमा हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड के लिए विद्यार्थी को थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सारे आवेदन पत्रों की जांच के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएगे।
  • छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

योजना की विषेशताएँ

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना के तहत लाभ लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायगा।
  • छात्रों को प्रवेश परीक्षा में एक ही पेपर देना होगा।
  • विद्यार्थी हिंदी, इंग्लिश और उर्दू भाषा में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते है।
  • छात्रों को परीक्षा पूरा करने के लिए पुरे 2 घंटे का समय दिया जायगा।
  • प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएगे, जिसमे हर एक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • विद्यार्थियों को परीक्षा करते समय ध्यान रखना होगा की गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक काट दिए जाएगे।
  • प्रवेश पत्र कुल 200 अंक का होगा।
  • यदि किसी दो छात्रों को बराबर अंक प्राप्त हुए है तो जिसकी आयु कम होगी उसे प्रवेश दिया जाएगा।
  • जो छात्र प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते है उनके लिए प्री-लिंमस और मैन्स परीक्षाओ के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन भी कराया जाएगा।
  • इस योजना के तहत चयनित छात्रों को 24*7 एयर कंडीशनर लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान कराई जाएगी।
  • योजना के तहत चुने गए छात्रों के लिए छात्रावास की विवस्था भी कराई जाएगी।
  • प्रवेश के समय छात्रों को 500/- रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा।
  • छात्रों को कॉशन मनी का भी भुगतान करना होगा, यह शुल्क वापसी योग्य होगा:-
    • AMU छात्रों को 1,000/- रूपये।
    • और जो AMU के छात्र नहीं है उनको 2,500/- रूपये अदा करने होंगे।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्र को शुल्क 600/- रुपये अदा करना होगा।
  • प्रवेश परीक्षा की तारिक अस्थायी है और अप्रत्याशित परिस्तिथियों में कभी भी इसमें बदलाव किया जा सकता है।
  • जो विद्यार्थी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकाडेमी (RCA) में 1 या 2 वर्षो से लगातार पढ़ रहे है , वे सभी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

छात्रों द्वारा दिए जाने वाले शुल्क

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निःशुल्क कोचिंग योजना में चयन होने के बाद छात्रों द्वारा निम्ननलिखित शुल्क दिया जाएगा:-
    शुल्क रुपये
    आवदेन शुल्क
    (आवेदन करते समय)
    600/- रूपये।
    पंजीकरण शुल्क
    (प्रवेश लेते समय)
    500/- रूपये।
    कॉशन मनी
    (AMU छात्रों के लिए)
    (वापसी योग्य)
    1,000/- रूपये।
    कॉशन मनी
    (उनके लिए जो AMU के छात्र नहीं है)
    (वापसी योग्य)
    2,500/- रूपये।
    कोचिंग फीस कोचिंग निःशुल्क होगी।

परीक्षा केन्द्रों की सूची

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करायी जाएगी :-
    • अलीगढ, उत्तर प्रदेश।
    • लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
    • श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर।
    • किशनगंज, बिहार।
    • मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल।
    • मलप्पुरम (केरल)।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आरसीए निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • श्री मुजफ्फर इकबाल :- 9412416870.
    • श्री विपिन कुमार :- 8533919913
    • 7017035731,8533919913.
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हेल्पडेस्क ईमेल:- directorrcaamu@gmail.com.
  • विश्वविद्यालय पता:- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,
    अलीगढ, उत्तर प्रदेश
    202002
जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
22 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
23 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format