पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तर प्रदेश CM
Scheme Open
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लोगो
हाइलाइट
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत:-
    • सभी सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके सभी आश्रित जनो को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा।
    • इसकी सुविधा सभी सरकारी तथा निजी अस्पताल में मिलेगी।
    • निजी अस्पताल में सालाना 5 लाख तथा सरकारी अस्पताल में बिना किसी सीमा के लाभ दिया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पलाइन नंबर: 180018004444
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पडेस्क: support.sects@sachis.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना
आरंभ वर्ष 2022
लाभ सरकारी और निजी अस्पताल में कैशलेस चिकित्सा
लाभार्थी राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारक
नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेषालय, उत्तर प्रदेश
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का आवेदन ऑनलाइन माधयम से किया जाएगा।

योजना के बारे मे

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।
  • इस योजना का नाम है, "पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना" ।
  • योजना का मुख्य उदेश्य सरकारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा प्रदान करना है।
  • जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले सभी निजी तथा सरकारी अस्पताल में लाभार्थी इस योजना के लाभ ले सकते है।
  • योजना के तहत लाभार्थी व उनके आश्रित जन को निजी अस्पताल से सालाना 5 लाख तक की सेवा उपलब्ध होगी।
  • वही सरकारी चिकित्सालय में लाभार्थी बिना किसी सीमा के इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • प0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड होना अनिवार्य है।
  • हेल्थ कार्ड की सहायता से लाभार्थी की और उनके आश्रितों की पहचान की जाएगी।
  • लाभार्थी इस हेल्थ कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से राजकीय कैशलेस चिकित्सा योजना की आधिकारिक वेबसाइट से बना सकते है।
  • ऐसे आश्रित जन जो आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे है, उन्हें हेल्थ कार्ड आयुष्मान कार्ड के निष्क्रिय होने के पश्चात जारी किया जाएगा।
  • इसके लिए लाभार्थी को, आयुष्मान कार्ड निष्क्रिय अनुरोध पत्र के साथ कार्ड की फोटोकॉपी को upsects@gmail.com पर ईमेल भेजना होगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे:-
    • सभी सरकारी कर्मचारी और उनके आश्रित जनो को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा।
    • सेवानिवृत हो चुके राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को भी इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
    • लाभार्थी इसका लाभ किसी भी सरकारी अथवा निजी चिकित्सालय से ले सकते है।
    • निजी अस्पताल में सालाना 5 लाख तथा सरकारी अस्पताल में बिना किसी सीमा के लाभ दिया जाएगा।

पात्रता

  • प0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ निम्नलिखित पात्र लाभार्थी को दिया जाएगा:-
    • राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार जन।
    • राज्य के सभी सरकारी पेंशन धारक और उनके आश्रित।
    • पारिवारिक और फॅमिली पेंशन पाने वाले लाभार्थी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निचे दिए गए दस्तवेज प्रस्तुत करने होंगे: -
    • आधार नंबर।
    • मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)।
    • आश्रितों की नियमानुसार सूची।
    • आवेदक और उसके आश्रितों की फोटोग्राफ (20 केबी)।
    • सभी आश्रितों के आधार नंबर।
    • आश्रित का विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)।
    • जन्म प्रमाण पत्र (एक वर्ष से काम के बच्चे का)।

आवेदन की प्रक्रिया

  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का आवेदन लाभार्थी ऑनलाइन माधयम से कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है :-
    • सर्वप्रथम आवेदक को दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के मुख्य पेज पर आवेदक को "अप्लाई फॉर हेल्थ कार्ड" के लिंक का चयन करना होगा।
    • चयन के पश्चात आपको अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर जमा करके पंजीकरण करना होगा।
    • मोबाइल नंबर के सत्यापन किये जाने पर आप आवेदन फॉर्म को भर सकते है।
    • आवेदन फॉर्म में जानकरी प्रविस्ट करने के पश्चात उसका जमा कर दे।
    • फॉर्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा।
    • इसके उपरांत आप अपने आश्रितों का विवरण दर्ज कर सकते है।
    • सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात आवेदन की जाँच की जाएगी।
    • दर्ज की गई जानकारी सही पाए जाने पर विभाग द्वारा आपका हेल्थ कार्ड जारी कर दिया जाएगा, जिसकी जानकारी अप्पके साथ एसएमएस के द्वारा कर दी जाएगी।
    • लाभार्थी अपने स्टेट हेल्थ कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पलाइन नंबर: 180018004444
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पडेस्क: support.sects@sachis.in
  • Chief Executive Officer,
    Ayushman Bharat (SACHIS),
    4th Floor, Navchetna Kendra,
    10, Ashok Marg, Hazratganj,
    Lucknow, Uttar Pradesh - 226001.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना उत्तर प्रदेश

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्रीय सरकार
2 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Bhartiya JanAushadhi Pariyojana (PMBJP) केन्द्रीय सरकार
4 Integrated Child Development scheme केन्द्रीय सरकार
5 जननी सुरक्षा योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format