डॉ। भीम राव अम्बेडकर मेधावी विद्यार्थी पुरुस्कार योजना

Submitted by shahrukh on Mon, 07/03/2022 - 17:38
Highlights

.

Customer Care

.

डॉ। भीम राव अम्बेडकर मेधावी विद्यार्थी पुरुस्कार योजना-Logo

डॉ। भीम राव अम्बेडकर मेधावी विद्यार्थी पुरुस्कार योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को डौ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

योजना का लाभ

योजना के अंतर्गत कक्षा 10वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 20,000/- - 20,000/-- (रूपये बीस हजार- बीस हजार) प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 15000/- - 15000/- (रूपये पन्द्रह हजार- पन्द्रह हजार मात्र) एवं प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 10,000/- 10,000/- (रूपये दस हजार- दस हजार मात्र) की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा राज्य स्तर पर प्रथम 50-50 बालक-बालिकाओं को 1000/- -प्रत्येक विद्यार्थी के मान से स्वीकृत किये जाते है।

12वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 30,000& 30,000/- (रूपये तीस हजार- तीस हजार) प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 20,000/- 20,000/- (रूपये बीस हजार- बीस हजार मात्र) एवं प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को रूपये 10,000/-- 10,000 (रूपये दस हजार- दस हजार मात्र) की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा राज्य स्तर पर प्रथम 50-50 बालक-बालिकाओं को 1000/- -प्रत्येक विद्यार्थी के मान से स्वीकृत किये जाते है।

स्थान छात्र छात्रा
प्रदेश में 10वी 12वी 10वी 12वी
प्रथम 20,000/- 30,000/- 20,000/- 30,000/-
द्वितीय 15000/- 20,000/- 15000/- 20,000/-
तृतीय 10,000/- 10,000/- 10,000/- 10,000/-
राज्य में(50-50) 10वी 12वी 10वी 12वी
प्रथम 1000/- 1000/- 1000/- 1000/-

आवेदन कैसे करें ?

  1. अभ्यर्थी जिस जिले का निवासी है उस जिले के सहायक आयुक्त/जिला संयोजक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कराये।
    • आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश
    • सक्षम अधिकारी- जिला कलेक्टर/
    • सहायक आयुक्त आदिवासी विकास/
    • जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण एवं कार्यालय
    • आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश भोपाल|
  2. आवेदन- नि:शुल्क है।

योजनाओ के लिए पात्रता

  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के बालक-बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर।
  • इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर प्रथम 50-50 बालक-बालिकाओं को लाभान्वित किया जाता है।
अफसर का नाम पद पता इ-मेल मोबाइल नंबर टेलीफोन फैक्स
श्री सुधीर कुमार जैन संयुक्त संचालक अनुसूचित जाति विकास राजीव गांधी भवन, 35 श्‍यामला हिल्‍स, भोपाल (म.प्र.) jd.scdhobpl@nic.in 9425131292 0755266194 0755266194
श्री जे.एस. डामोर सहायक आयुक्‍त AC Office Alirajpur actrivalsagar@gmail.com 9425033493 7394233905 7394233905
ए.के. श्रिवास्‍तव जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग सीहोर म.प्र twelfareseh-mp@nic.in 9424455208 0756222532  

వ్యాఖ్యానించండి

సాదా పాఠ్యం

  • No HTML tags allowed.
  • లైన్లు మరియు పారాగ్రాఫులు వాటికవే వస్తాయి.