स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना

Submitted by shahrukh on Mon, 07/03/2022 - 18:15
Highlights

.

Customer Care

.

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना - Logo

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसका उद्देश्य प्रत्येक विकासखण्ड में उपलब्ध संसाधन स्थानीय कौशल और बाजार की उपलब्धता को दृष्टिगत रखने हुए 4-5 मुख्य गतिविधियों का चयन करना है और सहायता प्राप्त प्रत्येक परिवार को उपयुक्त अवधि में गरीबी रेखा से ऊपर लाना। । ग्रामीण क्षेत्रों में बडी संख्या में छोटे छोटे उद्यम स्थापित करने के लिये आवश्यकतानुसार ऋण (एक से अधिक बार भी) देकर तथा हितग्राहियों पात्रतानुसार अनुदान देकर गरीबी उन्मूलन करना।

योजना का लाभ प्राप्त करने का तरीक़ा

योजना के अंतर्गत अनुदान पात्रत के अनुसार जबकी ऋण आवश्यकता के अनुसार (एक से ज़्यादा बार भी) उपलब्ध कराया जा सकता है। यह योजना पंचायतीराज संस्थाओं के माध्यम से संचालित की जाती हैं। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का चयन ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम सभा के अनुमोदन से किया जाता है।

योजना का लाभ प्राप्त करने की शर्तें

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले चयनित ग्रामीण परिवार तथा हितग्राही । सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को परियोजना लागत् का का 30% प्रतिशत रु, 7500. के अध्यधीन रहते हुये अनूसुचित जाति / अनूसुचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को परियोजना लागत का 50% प्रतिशत और रु .10000 / – है। स्वारोज़गारियों (एसएचजी) के समूहों के लिए, सब्सिडी परियोजना लागत का 50% है, प्रति व्यक्ति सब्सिडी 10,000 / – रुपये या 1.25 लाख रुपये, जो भी कम हो, के अधीन है। एसजीएसवाई का ध्यान ग्रामीण गरीबों के बीच कमजोर समूहों पर है । तदनुसार, एससी / एसटीएस स्वारोज़गारियों के 50%, महिलाओं को 40% और विकलांगों के लिए 3% खाते हैं। यह योजना केंद्र और राज्य सरकार के बीच 75:25 की लागत बांटने के आधार पर लागू की जा रही है।

योजना के लिए पात्रता और लाभ प्रतिशत (%) में

  • कमज़ोर वर्गों तथा अनुसूचित जाति /जनजाति (50 %)
  • महिला (40%)
  • अल्पसंख्यक (15%)
  • विकलांग (3%) को लाभ दिया जाता है।

स्वर्णजयंती ग्राम स्वररोज़गार योजना के अंतर्गत 3 स्पेशल प्रोग्राम चलाये जा रहे है।

क्र. प्रोग्राम प्रोग्राम के बारे में
1 ग्रामीण हाट स्वंय सहायता समूह द्वारा निर्गत सामग्रियों को स्थानीय तौर पर बाज़ार उपलब्ध कराने के लिए है एक ज़िले में पारम्परिक ग्रामीण हाट को चिनहित और चयनित करते हुए वहां पर भूमि समतलीरकण , जल निकासी , प्लेटफार्म आदि आधारभूत संरचना के लिए विशेष पैकेज दिया गया है।
2 आरसेटटी ग्रामीण युवा वर्ग को संगठित एवं असंगठित उद्योग में नौकरी दिलाने के लिए आवश्यक कौशल प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से हर एक ज़िले में एक एक आर सेटी की स्थापना की योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
3 विशेष परियोजना स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना के अंतर्गत गईबी उन्मूलन की दशा में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर अनेक ज़िलों को सम्मिलित करते हुए निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें स्वरोज़गार एवं नियोजन उपलब्ध कराने के लिए विशेष परियोजना का कार्यान्वयन कराया जाता है।

புதிய கருத்தை சேர்

எளிய உரை

  • HTML குறிச்சொற்கள் அனுமதிக்கப்படுவதில்லை.
  • வரிகளும் பத்திகளும் தானாகவே முறிக்கப்படும்