
विषयसूची
हाइलाइट
.
वेबसाइट
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
.

मध्य प्रदेश के सभी गाँव में निवास करने वाली , एंव गाँव की पाठशाला में नियमित पढाई के बाद 12 वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओ को 500/- रूपये प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिये 5000/- रूपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी । इंजिनियरिंग तथा मेडिकल छात्राओं के लिये 750/- रूपये प्रतिमाह की दर से 10 माह के लिए रुपये 7500/- की वार्षिक सहायता दी जाती हैं। यह योजना मात्र स्नातक स्तर तक पढ़ रही छात्राओं के लिये ही है।
योजनाओ का लाभ कैसे प्राप्त करें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर गॉव की बेटी का प्रमाण-पत्र जारी करेगी, जिसमें उनके प्राप्तांक, ग्राम, ब्लाक व जिले का उल्लेख होगा। छात्रा द्वारा जिसमें वर्ष 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उसी वर्ष उच्च शिक्षा में प्रवेशित होना अनिवार्य है।
लाभ के लिए पात्रता
- जाति बंधन नहीं हैं , केवल कन्याओ की उच्च शिक्षा हेतु, शासकीय/अनुदान प्राप्त संस्था में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश जरूरी।
- प्रवेशित छात्रा द्वारा ऎसी अनुदान अप्राप्त अशासकीय संस्था जो शासकीय संस्था से 5कि.मी. परिधि से दूर होनें पर पात्रता होगी ।
- बालिका ने 12वीं की परीक्षा में 60% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हों एवं छात्रा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती हो(गाँव की बेटी प्रमाण पत्र हो)
आवेदन कैसे करें ?
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / सामान्य जाति की छात्रायें पोर्टल पर अपना पंजीयन करें,इसके पश्चात पोर्टल पर पंजीयन आई डी से लॉग इन करके योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकती हैं
- अभ्यर्थी जिस जिले का निवासी है उस जिले के सहायक आयुक्त/जिला संयोजक के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कराये।
- आवेदन- नि:शुल्क है।
अफसर का नाम | पद | पता | इ-मेल | मोबाइल नंबर | टेलीफोन | फैक्स |
---|---|---|---|---|---|---|
श्री सुधीर कुमार जैन | संयुक्त संचालक | अनुसूचित जाति विकास राजीव गांधी भवन, 35 श्यामला हिल्स, भोपाल (म.प्र.) | jd.scdhobpl@nic.in | 9425131292 | 0755266194 | 0755266194 |
श्री जे.एस. डामोर | सहायक आयुक्त | AC Office Alirajpur | actrivalsagar@gmail.com | 9425033493 | 7394233905 | 7394233905 |
ए.के. श्रिवास्तव | जिला संयोजक | आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग सीहोर म.प्र | twelfareseh-mp@nic.in | 9424455208 | 0756222532 |
योजना प्रकार
राज्य सरकार
सरकार
टिप्पणियाँ
jabalpur ke office ki detail…
jabalpur ke office ki detail de
नई टिप्पणी जोड़ें