झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 14/09/2023 - 18:00
झारखंड CM
Scheme Open
झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना लोगो
हाइलाइट
  • झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • पशुपालक को दूध उत्पादन करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
    • पशुपालकों के उत्पादित दूध की कीमत पर 3 रुपए प्रति लीटर के दर से बढ़ा कर प्रोत्साहन राशि दी जायगी।
    • यानि अब पशुपालको को दूध की कीमत पर 3 रुपए प्रति लीटर अधिक दिया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • झारखण्ड मिल्क फेडरेशन हेल्पलाइन नंबर :-
    • 065-12443062.
    • 075-44003456.
  • झारखण्ड मिल्क फेडरेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- sksingh@nddb.coop.
  • झारखण्ड कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0651-2490929.
    • 0651-2490578.
  • झारखण्ड पशुपालन निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :- 18003097711.
  • झारखण्ड कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- jhagriculture@gmail.com.
  • झारखण्ड पशुपालन निदेशालय हेल्पडेस्क ईमेल :- helpdesk.ahdjharkhand@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना।
आरंभ होने का वर्ष 2021.
लाभ पशुपालकों के उत्पादित दूध की कीमत पर 3 रुपए प्रति लीटर के दर से बढ़ा कर प्रोत्साहन राशि दी जायगी।
लाभार्थी झारखण्ड के दूध उत्पादक किसान।
नोडल विभाग कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,झारखण्ड।
आवेदन का तरीका आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

योजना के बारे में

  • पशुपालको को उनके दूध की सही कीमत नहीं मिल पति जिसके कारण उनका बहुत नुकसान होता है और आय में वृद्धि नहीं हो पाती।
  • इसी समस्या को हल करने के लिए झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना की शुरुवात 2021 में झारखण्ड सरकार द्वारा की गई थी ।
  • झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना का उद्देश्य यह है पशुपालको को दूध की सही कीमत मिल पाए तथा दूध के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो सके।
  • झारखण्ड कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना संचालित की जा रही है।
  • सरकार द्वारा 2021 में लाभार्थियों को दूध की कीमत पर 1 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती थी।
  • तथा प्रोत्साहन राशि को 2022 में बढ़ाकर 2 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था।
  • 2023 में पशुपालको को अधिक लाभ पहुंचने हेतु प्रोत्साहन राशि 3 रुपए प्रति लीटर के दर से लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी जो झारखण्ड मिल्क फ्रेडरशन में पंजीकृत है वह योजना का लाभ ले सकते है।
  • पशुपालक अपना उत्पादित दूध मिल्क फेडरेशन के कलेक्शन सेंटर में जमा करा सकते है।

योजना के लाभ

  • झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • पशुपालक को दूध उत्पादन करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
    • पशुपालकों के उत्पादित दूध की कीमत पर 3 रुपए प्रति लीटर के दर से बढ़ा कर प्रोत्साहन राशि दी जायगी।
    • यानि अब पशुपालको को दूध की कीमत पर 3 रुपए प्रति लीटर अधिक दिया जाएगा।

पात्रताएं

  • पशुपालक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जो पशुपालक दूध उत्पादन करते है, केवल वह पात्र है।
  • पशुपालक झारखण्ड मिल्क फेडरेशन में पंजीकृत होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
    • झारखण्ड में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • बैंक खाते के जानकारी।
    • मोबाइल नंबर।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर संबंधित हो)

आवेदन प्रक्रिया

  • झारखण्ड प्रति लीटर दूध सब्सिडी योजना का लाभ झारखण्ड मिल्क फेडरेशन में पंजीकृत पशुपालक ले सकते है।
  • पंजीकरण के बाद अपने उत्पाद किए गए दूध को झारखण्ड मिल्क फेडरेशन के किसी भी मेधा कॉलेक्शन सेंटर में जमा करना होगा।
  • केवल पंजीकृत पशुपाल ही झारखण्ड मिल्क फेडरेशन को अपना उत्पादित दूध बेच सकते है।
  • लाभार्थी पशुपालक को दूध के लिए 3 रुपए प्रति लीटर के दर पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • झारखण्ड मिल्क फेडरेशन हेल्पलाइन नंबर :-
    • 065-12443062.
    • 075-44003456.
  • झारखण्ड मिल्क फेडरेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- sksingh@nddb.coop.
  • झारखण्ड कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0651-2490929.
    • 0651-2490578.
  • झारखण्ड पशुपालन निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :- 18003097711.
  • झारखण्ड कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- jhagriculture@gmail.com.
  • झारखण्ड पशुपालन निदेशालय हेल्पडेस्क ईमेल :- helpdesk.ahdjharkhand@gmail.com
  • मिल्क फेडरेशन ,झारखण्ड
    झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड,
    एफटीसी कैंपस, सेक्टर-2, एचईसी, धुर्वा, रांची-834004। (झारखण्ड).
  • कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,झारखण्ड
    नेपाल हाउस, डोरंडा रांची, झारखण्ड -834002.
  • पशुपालन निदेशालय, झारखण्ड
    हेसाग, हटिया रांची - 834003.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन