स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना

द्वारा प्रस्तुत Megha on Fri, 22/03/2024 - 17:36
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
Swanath Scheme Logo
हाइलाइट
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त जिन छात्रों का चयन किया जायगा उन सभी छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायगे:-
    • इस योजना के अंतरगर्त छात्रों को प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जायगी।
    • छात्रवृत्ति प्राप्त करने की अवधि:-
      • डिग्री छात्र अधिकतम 4 वर्षो तक इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकेंगे।
      • दूसरी तरफ डिप्लोमा छात्र केवल 3 वर्षो तक ही इस योजना के अंतरगर्त लाभ ले पायगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना हेल्पलाइन नंबर:- 011-29581118.
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना हेल्पडेस्क ईमेल:- consultant2stdc@aicte-india.org.
  • AICTE हेल्पलाइन नंबर:- 011-26131497.
  • AICTE हेल्पडेस्क ईमेल:- ms@aicte-india.org.
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर:- 0120-6619540.
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल:- helpdesk@nsp.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना।
सीटों की संख्या
  • डिग्री छात्रों के लिए 1,000 सीटें।
  • डिप्लोमा छात्रों के लिए 1,000 सीटें।
लाभ प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी।
छात्रवृत्ति की अवधि
  • डिग्री छात्रों के लिए अधिकतम 4 वर्ष।
  • डिप्लोमा छात्रों के लिए अधिकतम 3 वर्ष।
नोडल विभाग अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद।
नोडल मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय/उच्च शिक्षा विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए योजना को सब्सक्राइब कर सकते है।
आवेदन का तरीका स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना है।
  • यह योजना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा कार्यान्वित की जाती है ।
  • यह योजना मुख्य रूप से उन छात्रों की सहयता के लिए है जो की अनाथ है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड 19 के दौरान हुई है और जो सेना या केंद्रीय पैरामिलिटरी फोर्सेस में हुए शहादो के परिवार से है।
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयता प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत छात्रों को अपने कॉलेज शुल्क, किताबे, स्टेशनरी आदि और अपने कोर्स से सम्बंधित चीज़े खरीदने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाती है।
  • जो छात्र इस योजना का लाभ लेने के पात्र है और जिनका चयन मेरिट के आधार पर होता है उन सभी छात्रों को प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाती है।
  • हर साल 2,000 छात्रों को इस योजना के अंतरगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • 1,000 छात्रों को डिग्री स्तर कोर्स के लिए और 1,000 छात्रों को डिप्लोमा स्तर कोर्स के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • डिग्री स्तर कोर्स के लिए छात्रों को अधिकतम 4 वर्षो तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • वही दूसरी तरफ डिप्लोमा छात्र केवल 3 वर्षो तक ही इस योजना के अंतरगर्त लाभ ले पायगे।
  • यदि किसी लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8,00,000/-रुपये से ज़्यदा है तो वह छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है।
  • इस योजना का लाभ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करके लिया जा सकता है।
  • जो भी छात्र इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है वे 31 जनवरी 2024 से पहले पहले आवेदन कर सकते है।
  • हर साल इस जाना का नवीकरण करना होगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त जिन छात्रों का चयन किया जाएगा उन सभी छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायगे:-
    • इस योजना के अंतरगर्त छात्रों को प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी।
    • छात्रवृत्ति प्राप्त करने की अवधि:-
      • डिग्री छात्र अधिकतम 4 वर्षो तक इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकेंगे।
      • दूसरी तरफ डिप्लोमा छात्र केवल 3 वर्षो तक ही इस योजना के अंतरगर्त लाभ ले पायगे।

पात्रता

  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल वही छात्र ले पाएगे जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
    • अनाथ छात्र।
    • ऐसे छात्र जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड 19 के कारण हुई है।
    • सेना या केंद्रीय पैरामिलिटरी फोर्सेस में शहादो के बच्चे भी आवेदन के पात्र है।
  • आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की आय प्रति वर्ष 8,00,000/- रुपये से ज़्यदा नहीं होनी चाहिए ।
  • केवल वही छात्र इस योजना के आवेदन के पात्र होंगे जो नियमित मोड से डिग्री/डिप्लोमा कोर्स कर रहे है।
  • वे सभी छात्र जो डिग्री/डिप्लोमा कोर्स के पहले/दूसरे/तीसरे या फिर चौथे वर्ष में है इस योजना का लाभ लेने हेतु योग्य है।
  • जो छात्र AICTE द्वारा मान्यता प्रात्प हुए संस्थान से अपना कोर्स कर रहे है वे सभी छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • यदि किसी छात्र ने पहले भी केंद्रीय/राज्य/AICTE अनुमोदित छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त किया है तो ऐसे छात्र इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

छात्र आवश्यक दस्तावेज
अनाथ छात्रों के लिए
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध है)।
  • तहसीलदार/एसडीएम द्वारा जारी किया हुआ प्रमाण पत्र (अनुलग्नक - I) के अनुसार।
  • संस्था द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
  • डिग्री कोर्स के लिए 10वीं और 12वीं की मार्कशीट/समकक्ष कोर्स की मार्कशीट।
  • डिप्लोमा कोर्स के लिए 10वीं/समकक्ष मार्कशीट।
ऐसे छात्र जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड 19 के कारण हुई है
  • माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र जिसमे विशेष रूप से लिखा हुआ होना चाहिए की माता या पिता की मृत्यु कोविड 19 के कारण हुई है।
  • यदि माता या पिता में से कोई जीवित है तो उनका वर्तमान वर्ष का आय प्रमाण पत्र।
  • संस्था द्वारा जारी किया गया बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
  • डिग्री कोर्स के लिए 10वीं और 12वीं की मार्कशीट/समकक्ष कोर्स की मार्कशीट।
  • डिप्लोमा कोर्स के लिए 10वीं/समकक्ष मार्कशीट।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) प्रमाण पत्र।
सेना या केंद्रीय पैरामिलिटरी फोर्सेस में शहादो के बच्चों के लिए

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • छात्र स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने किये लिए केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है।
  • छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर दिए गए स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना आवेदन पत्र के माध्यम आवेदन कर सकते है।
  • सबसे पहले लाभार्थी को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • उसके पश्चात छात्र को पंजीकरण करने समय निम्न आवयशक विवरण को भरना होगा:-
    • नाम।
    • योजना का प्रकार।
    • जनम तिथि।
    • लिंग।
    • मोबाइल नंबर।
    • ईमेल।
    • खता IFSC कोड।
    • बैंक खाता संख्या।
    • आधार नंबर।
    • छात्रवृत्ति श्रेणी चाहे प्री-मैट्रिक हो या पोस्ट मैट्रिक।
    • अधिवास राज्य।
  • सभी आवयशक विवरण को भरने के पश्चात पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए "पंजीकरण" पर क्लिक करे।
  • छात्र के मोबाइल नंबर और ईमेल पर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल द्वारा लॉगिन विवरण भेजा जाएगा।
  • उसके पश्चात छात्र पोर्टल पर लॉगिन करके स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
  • पूछे गए सभी आवयशक विवरण को भरने के पश्चात स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र जमा करने किये लिए "सबमिट " बटन को क्लिक करना होगा।
  • आवेदन पत्र जमा करने के बाद छात्रों को चयनित उम्मीदवारो की सूची की प्रतीक्षा करनी होगी।
  • सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद चयनित उम्मीदवारो की सूची AICTE पोर्टल पर जारी करा दी जाएगी।
  • हर वर्ष लाभार्थियों को स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र का नवीकरण करना होगा।
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को 31-01-2024 से पहले पहले आवेदन करना होगा।
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।

चयन प्रक्रिया

डिग्री स्तर के छात्रों के लिए

  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त लाभार्थियो का चयन 12वीं और समकक्ष परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • यदि मेरिट के आधार पर किन्ही दो छात्रों के बीच टाई होता है तो निम्नलिखित बातों को ध्यन रखते हुए छात्र का चयन किया जाएगा:-
    • जिस छात्र ने 10वी कक्षा में ज़्यदा अंक प्राप्त किये होंगे उस छात्र का चयन किया जाएगा।
    • यदि 10वी कक्षा के अंको के आधार पर भी दोनों के बीच टाई हुआ तो जिस छात्र की आयु ज़्यदा होगी उसको योजना का लाभ मिलेगा।
    • अगर इसके पश्चात भी दोनों के बीच टाई होता है तो जिस लाभार्थी के वार्षिक पारिवारिक आय कम होगी उस छात्र चयन इस योजना के अंतरगर्त होगा।

डिप्लोमा स्तर के छात्रों के लिए

  • इस योजना के अंतर्गत डिप्लोमा स्तर के छात्रों का चयन योग्यता परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • डिप्लोमा स्तर के छात्रों के लिए 10वी कक्षा की परीक्षाओ को ही योग्यता परीक्षा माना जाएगा।
  • यदि मेरिट के आधार पर किन्ही दो छात्रों के बीच टाई होता है तो निम्नलिखित बातों को ध्यन रखते हुए छात्र का चयन किया जाएगा:-
    • जिस छात्र की आयु ज़्यदा होगी उस छात्र को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
    • अगर इसके पश्चात भी दोनों के बीच टाई होता है तो जिस लाभार्थी के वार्षिक पारिवारिक आय कम होगी उस छात्र चयन इस योजना के अंतरगर्त होगा।

योजना की विशेषताएं

  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लिए पुरे साल में केवल एक ही बार आवेदन किया जा सकता है।
  • यदि लाभार्थी के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो वह इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
  • यदि कोई छात्र बीच में ही अपना डिग्री या डिप्लोमा कोर्स छोड़ देता है तो वह छात्र आगे इस योजना का लाभ लेने हेतु योग्य नहीं है।
  • जो छात्र AICTE द्वारा मान्यता प्रात्प हुए संस्थान से अपना कोर्स कर रहे है केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • यदि किसी छात्र ने पहले भी केंद्रीय/राज्य/AICTE अनुमोदित छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त किया है तो ऐसे छात्र इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
  • इस योजना के तहत केवल 2,000 छात्रों को ही छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी।
  • छात्र इस योजना का लाभ अपने कोर्स के दौरान कभी कभी ले सकते है।
  • छात्रों को कंप्यूटर, किताबे, स्टेशनरी आदि और अपने कोर्स से सम्बंधित चीज़े खरीदने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को छात्रवास और चिकित्सा शुल्क प्रदान नहीं किया जाएगा।
  • योजना के लाभ के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
  • ऐसे छात्र जो तकनिकी कोर्स और तकनिकी डिप्लोमा कर रहे है वे सभी छात्र इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र है।
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त जिन भी छात्रों का चयन किया जाएगा उसकी सूची AICTE पोर्टल पर जारी करा दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि सीधा छात्रों के बैंक खाते में प्रदान कराई जाएगी।
  • यदि कोई भी छात्र अगली कक्षा में नहीं पहुँच पता है तो उसकी छात्रवृत्ति जब्त कर ली जाएगी।
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना नवीकरण के अधीन है, छात्र को अगले वर्ष छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए आवेदन का नवीकरण करना होगा।
  • आवेदन का नवीकरण करते समय छात्र को ध्यान रखना होगा की उसे नवीकरण करने के लिए पदोन्नति प्रमाण पत्र की अव्यशकता है।
  • पदोन्नति प्रमाण पत्र के बिना आवेदन का नवीकरण नहीं हो पाएगा।

महत्वपूर्ण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना हेल्पलाइन नंबर:- 011-29581118.
  • स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना हेल्पडेस्क ईमेल:- consultant2stdc@aicte-india.org.
  • AICTE हेल्पलाइन नंबर:- 011-26131497.
  • AICTE हेल्पडेस्क ईमेल:- ms@aicte-india.org.
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर:- 0120-6619540.
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल:- helpdesk@nsp.gov.in
  • पता:- छात्र विकास प्रकोष्ठ (StDC),
    अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद,
    वसंत कुंज, नेल्सन मंडेला मार्ग,
    नई दिल्ली -110070

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Education

SnoCMSchemeGovt
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard PersonnelCENTRAL GOVT
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
3 Kasturba Gandhi Balika VidyalayaCENTRAL GOVT
4 Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)CENTRAL GOVT
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY)CENTRAL GOVT
6 श्रेष्ठ योजना CENTRAL GOVT
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
8 रेल कौशल विकास योजनाCENTRAL GOVT
9 प्रगति छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
10 सक्षम छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
11 Ishan Uday Special Scholarship SchemeCENTRAL GOVT
12 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl ChildCENTRAL GOVT
13 नयी उड़ान योजनाCENTRAL GOVT
14 Central Sector Scheme of ScholarshipCENTRAL GOVT
15 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship SchemeCENTRAL GOVT
16 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
17 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
18 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
21 पीएम यशस्वी योजना - 2022CENTRAL GOVT
22 सीबीएसई उड़ान योजनाCENTRAL GOVT
23 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रमCENTRAL GOVT
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

my parents died by covid at home. i do not have any proof or medical report. how do i avail the benefit of this scheme. id o not have any source of income. plz help me

पर्मालिंक

टिप्पणी

agr armed force personnel duty time pe accident me death ho jati hai to kya vo shaheed mane jaynge aur unke bacche swanath scholarship scheme me eligible honge?

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन