कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हिमाचल प्रदेश CM
कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना लोगो
हाइलाइट
  • कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएगे :-
    • मेधावी छात्राओं को 15000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0177-2656621,
    • 0177-2811247 (Fax)
    • 0177-2653575 (PBX)
    • 0177-2653386 (PBX)
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पडेस्क ईमेल :- dhe-sml-hp@gov.in

योजना का अवलोकन

योजना का नाम कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना।
आरंभ होने की तिथि 2012-13
लाभ हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ़ से सालाना 15000 रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दिए जायेंगे।
नोडल विभाग उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन नेशनल स्कालरशिप पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की मेधावी छात्राओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • इससे मुख्यतः राज्य के मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है।
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार इस योजना का नोडल विभाग है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ़ से सालाना 15000 रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दिए जायेंगे।
  • इस योजना के तहत किसी भी स्ट्रीम में (वाणिज्य +कला +विज्ञान) 12वीं पास छात्रायें उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकती है।
  • इस योजना के तहत निम्नलिखित छात्रायें योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है :-
    • आवेदक कन्या छात्रा होनी चाहिए।
    • आवेदक अन्य योजनाओ से छात्रवित्ति का लाभ ना ले रहे हो।
    • आवेदक किसी भी विषय में 12वीं पास छात्रा हो।
  • डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होने तक स्कॉलरशिप का नवीनीकरण किया जाएगा, बशर्ते कोई फेल न हो।
  • पात्र व्यक्ति कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएगे :-
    • मेधावी छात्राओं को 15000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

पात्रता

  • कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना में निम्नलिखित छात्रायें पात्र है :-
    • हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
    • आवेदक कन्या छात्रा होनी चाहिए।
    • किसी भी विषय में 12वीं पास छात्रा।
    • अन्य योजनाओ से छात्रवित्ति का लाभ ना ले रहे हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • आधार कार्ड (यूआईडी / ईआईडी नंबर)।
    • हिमाचली बोनाफाइड सर्टिफिकेट।
    • मैट्रिक के बाद से पिछले वर्षो के परिणाम कार्ड।
    • बैंक खाते का नवीनतम विवरण।

लाभ लेन की प्रक्रिया

  • कल्पना चावला छात्रवित्ति योजना में आवेदन के सर्वप्रथम स्कालरशिप पोर्टल पे जाये।
  • इसके पश्चात नई रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे और सभी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ ले और जारी रखे पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही से भरे।
  • पहचान के रूप में आधार कार्ड या बैंक खाता संख्या का चयन करे और रजिस्टर बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा जिसके लिए आपके फ़ोन पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी का उपयोग कर आप लॉगिन करे और आवेदन पत्र को भर ले।
  • आवेदन पत्र भरने के पश्चात एक एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा, जो आपको आवेदन पत्र की सिथि आदि चेक करने में मदद करेगा।
  • छात्रवृत्ति फॉर्म के सफल ऑनलाइन जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ, छात्र अपने संस्थान के प्रमुख को करवा दे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0177-2656621,
    • 0177-2811247 (Fax)
    • 0177-2653575 (PBX)
    • 0177-2653386 (PBX)
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पडेस्क ईमेल :- dhe-sml-hp@gov.in
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश पता:-
    उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल
    प्रदेश - शिमला -171001
योजना का प्रकार सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format