राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 28/12/2023 - 14:56
राजस्थान CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किया जाएगा :-
    • लाभार्थी को वित्तीय संस्थान द्वारा व्यवसाय हेतु अधिकतम 5,00,000/-रुपए तक ऋण की स्वीकृति पर ब्याज का पुनर्भरण करा जाएगा।
    • मण्डल द्वारा लाभार्थी के लिए गए ऋण के ब्याज का पुनर्भरण किया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना।
लाभ अधिकतम 5,00,000/-रुपए तक स्वीकृति ऋण पर ब्याज का पुनर्भरण।
लाभार्थी राज्य के निर्माण श्रमिक।
नोडल विभाग श्रम विभाग, राजस्थान।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • निर्माण श्रमिक व्यवसाय के लिए ऋण लेते है परन्तु उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती जिसके कारण उन्हें ऋण तथा ब्याज भरने में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ता है।
  • इन्ही समस्याओ को हल करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना की शुरुवात की है।
  • योजना का उदेश्य यह है की निर्माण श्रमिको का विकास हो पाए तथा उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो पाए।
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना राजस्थान के श्रम विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना को निर्माण श्रमिको के लिए व्यावसायिक ऋण पर ब्याज के पुनर्भरण योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अधिकतम 5,00,000/-रुपए तक स्वीकृति ऋण पर ब्याज का पुनर्भरण मण्डल द्वारा किया जाएगा।
  • लाभार्थी को वित्तीय संस्थान को प्रतिवर्ष ब्याज के चुकाये जाने के आशय का प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निर्धारित समय पर ब्याज का भुक्तान ना करने पर तथा संस्था द्वारा दण्ड लगाए जाने पर जुर्माने का भुक्तान मण्डल द्वारा किया जाएगा।
  • पति/ पत्नी में से योजना के अंतर्गत एक समय पर एक के लिए गए ऋण पर लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत दुकान/ भू खण्ड/ वाहन तथा घरेलु सामान क्रय पर ऋण लेने वाले आवेदक पात्र नहीं है।
  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना का लाभ निम्नलिखित माध्यम से प्राप्त कर सकते है :-

योजना के लाभ

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किया जाएगा :-
    • लाभार्थी को वित्तीय संस्थान द्वारा व्यवसाय हेतु अधिकतम 5,00,000/-रुपए तक ऋण की स्वीकृति पर ब्याज का पुनर्भरण करा जाएगा।
    • मण्डल द्वारा लाभार्थी के लिए गए ऋण के ब्याज का पुनर्भरण किया जाएगा।

पात्रताएं

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक मण्डल में पंजीकृत होने चाहिए।
  • आवेदक निर्माण श्रमिक अपना अंशदान निरन्तर जमा कर रहा होना चाहिए।
  • आवेदक जिन्होंने निम्नलिखित कार्य के लिए ऋण लिया है वह पात्र नहीं है :-
    • दुकान हेतु।
    • भू- खण्ड हेतु।
    • वाहन हेतु।
    • घरेलु सामान क्रय हेतु।
  • आवेदक के पास व्यवसाय हेतु अधिकतम 5,00,000/-रुपए तक की बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण की स्वीकृति होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • जन आधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण पत्र।
    • बैंक से ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • भामाशाह कार्ड।
    • आवेदक की पासवर्ड साइज फोटो।
    • ईमेल आईडी।
    • मोबाइल नंबर।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र राजस्थान के एस एस ओ पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आवेदक को पहले पंजीकरण करना होगा पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
    • जन आधार/ गूगल में से चुनना होगा।
    • आवेदक का नाम।
    • मोबाइल नंबर।
  • पंजीकरण करने के बाद आवेदक को लॉगिन करना होगा।
  • आवेदक यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद योजनाओ की सूचि में से राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना को चुनना होगा।
  • आवेदन पत्र को भर कर सभी दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • आवेदन पत्र समेत सभी आवश्यक दस्तावेजों की जाँच निम्नलिख्ति अधिकारियो द्वारा की जाएगी :-
    • श्रम कार्यालय के अधिकारी।
    • मण्डल सचिव।
  • जाँच के बाद लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत सुविधा प्रदान की जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना ऑफलाइन आवेदन पत्र को अपने जिले के श्रम कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद ठीक से भरना होगा।
  • आवेदन पत्र में आवेदक को निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
    • व्यक्तिगत विवरण।
    • सम्पर्क विवरण।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्र करना होगा।
  • आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की समीक्षा संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • जाँच होने के बाद चुने गए लाभार्थियों को सुविधा प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजनाRajasthan
2 राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना Rajasthan
3 राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाRajasthan
4 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजनाRajasthan
5 राजस्थान मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजनाRajasthan
6 राजस्थान विशवकर्मा कामगार कल्याण योजनाRajasthan
7 राजस्थान मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना Rajasthan
8 राजस्थान पालनहार योजनाRajasthan
9 राजस्थान निर्माण श्रमिक घायल/ मृत्यु सहायता योजनाRajasthan
10 राजस्थान निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजनाRajasthan
11 राजस्थान शुभशक्ति योजनाRajasthan
12 राजस्थान प्रसूति सहायता योजनाRajasthan
13 राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजनाRajasthan
14 राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजनाRajasthan
15 राजस्थान निर्माण श्रमिक अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रोत्साहन योजनाRajasthan
16 राजस्थान निर्माण श्रमिक के पुत्र/ पुत्री के आईआईटी/ आईआईएम प्रवेश पर ट्यूशन फीस पुनर्भरण योजनाRajasthan
17 राजस्थान निर्माण श्रमिक एवं उनके बच्चो को भारतीय/ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजनाRajasthan
18 राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजनाRajasthan
19 राजस्थान निर्माण श्रमिक को विदेश में रोज़गार हेतु वीजा व्यय पुनर्भरण योजनाRajasthan

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 प्रधानमंत्री आवास योजना CENTRAL GOVT

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन