Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana

Submitted by shahrukh on Fri, 27/01/2023 - 17:28
Bihar CM
Highlights
  • 2 वर्ष के लिए 1000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले युवक - युवतियों को भाषा संवाद एवं सामान्य कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण।
Customer Care
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेल्पलाइन नंबर  – 18003456444
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना।
आरंभ होने की तिथि 2 अक्टूबर 2016।
सहायता की राशि 2 वर्ष के लिए 1000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।
 लाभार्थी 20 - 25 वर्ष के बेरोजगार युवक/युवतियां।
नोडल एजेंसी
आवेदन का तरीका मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे में

  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार सरकार द्वारा बेरोजगारों के हित में चलायी जाने वाली एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • इसकी शुरुवात 2 अक्टूबर 2016 को बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी।
  • बिहार में दिन - प्रतिदिन बेरोजगार युवाओं की संख्या में वृद्धि हो रही थी ।
  • बिहार भारत का 5 वां सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर वाला राज्य है।
  • वर्तमान में राज्य में बेरोजगारी दर 14.45 है।
  • इन बेरोजगार युवाओं को राहत देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है।
  • योजना के अंतर्गत बिहार के 20 - 25 साल के बेरोजगार युवक तथा युवतियों को बेरोज़गारी भत्ते के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत युवक - युवतियों को 1000 रु /- प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी केवल 2 सालों तक ही ले सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले युवक - युवतियों को भाषा संवाद एवं सामान्य कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा।
  • योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को ऑनलाइन पंजीकरण करना आवश्यक है
  • योजना के अंतर्गत बिहार सरकार युवाओं को रोजगार पाने तक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

योजना के उद्देश्य

  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोज़गार युवाओं को उनके रोज़गार मिल जाने तक आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • रोजगार पाने में मदद हेतु उन्हें भाषा संवाद व बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण देना।
  • बिहार राज्य में बेरोजगारी में कमी लाना।
  • बिहार की साक्षरता दर में वृद्धि करना।

योजना के लाभ

  • बिहार सरकार द्वारा लाभार्थियों को 1000/- रूपये प्रति माह का बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत बेरोज़गार युवाओं को भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर का ज्ञान भी दिया जायेगा।

पात्रताएं

  • आवेदक बिहार के उस जिले का स्थायी निवासी होना चाहिए , जंहा के जिला केंद्र में उसने आवेदन जमा करना है ।
  • 20 - 25 वर्ष के युवा ही योजना के अंतर्गत पात्र है।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए, अर्थात उसके पास स्वयं का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ने बिहार के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • आवेदक ने उच्चतर शिक्षा प्राप्त न की हो तो ही वह इस योजना का लाभ ले सकता है। 
  • आवेदक को किसी अन्य क्षेत्र से भत्ता, छात्रवृति, या शिक्षा ऋण प्राप्त न हो रहा हो।
  • आवेदक किसी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओ का लाभ न लेता हो।
  • आवेदक को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित कुशल युवा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज

  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र।
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र। (जिसमे आवेदक की जन्म तिथि हो।)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाते की जानकारी।
  • आधार कार्ड।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदक को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना पोर्टल पर जाना होगा।
  • सर्वप्रथम आवेदक को पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण हेतु निम्न विवरण आवेदक द्वारा भरा जायगा।
    • आवेदक का नाम।
    • ईमेल आईडी।
    • आधार नंबर।
    • मोबाइल नंबर।
  • इसके बाद पोर्टल द्वारा आवेदक के ईमेल व मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजे जायेंगे।
  • उसके पश्चात दोनों ओटीपी सत्यापित करने के बाद आवेदक द्वारा फॉर्म सबमिट करने पर आवेदक का पंजीकरण हो जायेगा।
  • आवेदक का यूजरनेम व पासवर्ड, ईमेल या एसएमएस द्वारा भेज दिए जायँगे।
  • आवेदक अपने यूजरनेम व पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • आवेदक को पुराना पासवर्ड डाल कर अपना नया पासवर्ड चुनना होगा।
  • उसके बाद दोबारा नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के पश्चात सभी पात्रता से सबंधित विवरण भरना होगा।
  • विवरण भरने के पश्चात सेलेक्ट स्कीम का ऑप्शन पोर्टल पर आ जायगा।
  • आवेदक द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को चुनना होगा।
  • उसके पश्चात निम्नलिखित विवरण भरना होगा :-
    • 12वीं कक्षा के बोर्ड का नाम।
    • रोल नंबर।
    • स्कूल कोड।
    • स्कूल का नाम।
    • उत्तीर्ण वर्ष।
  • उसके पश्चात कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदक को 3 स्थान चुनने होंगे।
  • विवरण भरने के पश्चात आवेदन को सबमिट करना होगा
  • आवेदन सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आवेदक को निकालना है।
  • आवेदन सबमिट होने के 60 दिनों के अंदर आवेदक को किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच अपने समस्त दस्तावेज़ों के साथ जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पर सत्यापन हेतु जाना होगा।
  • सत्यापन हो जाने के बाद अग्रसित कार्यवाही कर आवेदक को स्वयं सहायता भत्ता प्रदान कर दिया जायेगा।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन पत्र तथा जरुरी दस्तावेजों का सत्यापन जिला प्रबंधन केंद्र तथा परामर्श केंद्र में 60 दिनों के अंदर करवाना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का कुशल युवा (भाषा संवाद एवं बेसिक कंप्यूटर )प्रशिक्षण लेना आवश्यक है।
  • आवेदक को अंतिम 5 महीने का बेरोजगारी भत्ता तभी आवंटित किया जायेगा जब तक वह कुशल युवा प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक प्रमाण पत्र प्राप्त  न कर ले।
  • आवेदक को जिस दिन स्थायी अथवा अस्थायी नियोजन या स्वरोगार प्राप्त हो जायेगा उसी दिन से इस योजना के तहत दिया जाने वाला भत्ता हेतु उसकी पात्रता समाप्त हो जाएगी तथा उसका भत्ता उसी दिन बंद कर दिया जायेगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है।
  • तथा पंजीकरण के बाद जिला प्रबंधन केंद्र तथा परामर्श केंद्र में आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित दिनांक तक करना आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदकों के लिए कुशल युवा प्रशिक्षण हेतु केंद्रों की स्थापना सरकार द्वारा की जाएगी।
  • जिनका सञ्चालन प्रत्येक सरकारी कार्य दिवस पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन व्यवहार में आने वाली सामग्रियों की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। 

जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र संपर्क विवरण

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का आवेदन आवेदक के जिले के जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पर भी जमा करना होगा। बिहार के जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र की सूची निम्नवार है :-

जिला मोबाइल नंबर केंद्र का पता
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र अररिया 7903233798 कैंपस ऑफ़ सदर कार्यालय, पोस्ट अररिया,
पिन कोड : 854311.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र अरवल 7739639697 पिपरा बांग्ला, अरवल, पोस्ट शाहपुर,
पिन कोड: 804401.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र औरंगाबाद 9939502331 टाउन इंटर स्कूल के पास, ओल्ड जी.टी रोड, औरंगाबाद,
पिन कोड : 824101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र बांका 9899175409 बांका समरहालय परिसर, दबुतोला, बांका,
पिन कोड : 813102.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र बेगूसराय 9852017757 सदर प्रखंड परिसर, बेगूसराय, पिन कोड: 851218.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र भागलपुर 8709104442 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने, कंचनगढ़,
पिनकोड : 812001.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र भोजपुर 9934070190 धनपुरा, डीएवी स्कूल के सामने, आरा,
पिनकोड: 802301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र बक्सर 8002655944 आईटीआई कैंपस, वार्ड नंबर 13, पिनकोड: 802101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र दरभंगा 9162060623 कदीरबाद बस स्टैंड, सरकारी पॉलिटेक्निक के पास,
पोस्ट लालबाग़, पिनकोड: 846004.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र गया 8789018542 स्टेट पॉलिटेक्निक, गया बोधगया रोड, केंदुई,
पिनकोड: 824231.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र गोपालगंज   बसडीला, पंचायत भवन के पास, पोस्ट गोपालगंज,
पिनकोड: 841428.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र जमुई 7261054576 ढढौर, सिकंदरा, पोस्ट ईटासागर.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र जहानाबाद 9934679183 काको रोड, जहानाबाद बस स्टैंड के पास,
पिनकोड 821101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र कैमूर 8002591927 ग्राम दमदम, प्रखंड भभुआ, कैमूर, पिनकोड: 821101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र कटिहार 8864020100 सदर प्रखंड कार्यालय, मिर्चबड़ाई, कटिहार,
पिनकोड: 854109.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र खगड़िया 7903092321 जिला कृषि कार्यालय कैंपस, पोस्ट खगड़िया,
पिनकोड: 851204.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र किशनगंज 8709497107 प्रखंड परिसर, किशनगंज,
पिनकोड: 811315.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र लखीसराय 8210903244 महीसोना पंचायत भवन के पास, लखीसराय,
पिनकोड: 811315.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मधेपुरा 9955424051 सदर अंचल कार्यालय के पीछे, मधेपुरा,
पिनकोड: 852110.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मधुबनी 8407870135 मिठोली, पोस्ट मधुबनी,
पिनकोड: 847211.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मुंगेर 9113305561 सुजावलपुर, सदर प्रखंड परिसर, मुंगेर,
पिनकोड: 811201.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र मुजफ्फरपुर 9431273541 नेहरू स्टेडियम के पीछे, सिकंदरपुर,
पिनकोड: 842001.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र नालंदा 7762892556 सिपाह मोर, आदर्श थाना, दीप नगर के पीछे, दीप नगर,
बिहारशरीफ, बिहार, पिनकोड: 803101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र नवादा 9308661190 बुधौल बस स्टैंड के पास, बुधौल, पोस्ट नवादा,
पिनकोड: 805110.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पश्चिमी चम्पारण 9709449771 अरेराज रोड, बेट्टाह, आईटीआई ट्रेनिंग सेण्टर,
नियर जय प्रकाश नगर, पिनकोड: 845438.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पटना 06122508008 छज्जूबाग, बिहार स्टेट कोआपरेटिव फेडरेशन के सामने,
पिनकोड: 800001.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पूर्वी चम्पारण 9934633195 पॉलिटेक्निक कॉलेज मोतिहारी के पास, पंचायत लुटाहा,
पोस्ट मोतिहारी, पिनकोड: 845401.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र पूर्णिया 9471867656 फायर ब्रिगेड सेण्टर, नियर मरंगा, पोस्ट पूर्णिया,
पिनकोड: 854301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र रोहतास 9508648676 मोकार, सासाराम इन आरा पटना रोड,
पिनकोड: 821113.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सहरसा 9341575199 राजकीय कन्या विद्यालय के पास,
पिनकोड 852201.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र समस्तीपुर 7631851992 डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस से 3 किमी दूर,
समस्तीपुर रौसादा रोड, पिनकोड: 848101.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सारन 9939273911 रतनपुरा, बिडोलिया रोड, छपरा, सारन,
पिनकोड: 841301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र शेखपुरा 9431223470 नवोदय विद्यालय के दक्षिण में, शेखपुरा,
पिनकोड: 811105.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र शिवहर 8709373092 ब्लॉक कैंपस, शिवहर,
पिनकोड: 843329.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सीतामढ़ी 9934900747 आईटीआई कैंपस, शांति नगर, सीतामढ़ी, पोस्ट डुमराह,
पिनकोड: 843301.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सीवान 9304565382 महादेव जे.बी.आर विद्यालय (महिला प्रशिक्षण केंद्र), सिवान,
पिनकोड: 841226.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र सुपौल 9798291295 आईटीआई कैंपस, सुपौल,
पिनकोड: 847452.
जिला पंजीकरण एवं परामर्श केंद्र वैशाली 7909075628 हरवंशपुर, कोनहारा घाट, गाँधी सेतु मैं रोड,
पिनकोड: 844101.

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क विवरण

  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना हेल्पलाइन नंबर – 18003456444.

Comments

Permalink

Comment

lalu ji ki sarkar wapas aane se hm bihariyon me thodi aas bdhi hai ki ab naukri mil h jaygi or koi dhandli nhi hogi

Permalink

Comment

ek dam se hi is mahine se mera bhatta rok diya gya hai bina mjhe kuch btaye, pls meri madad kre me iske liye kahan sapark kru

Permalink

Comment

computer coaching ke liye mere district ke bahar centre diya gya hai me kese jaungi. change krwana hai plz help kijiye?

Permalink

Comment

glti se bhatta ka form me hmse hmaar pitaji ka naam galat bharat rhi, tanik si glti ki wajha se form reject kr dewatwa baabu ne

Permalink

Comment

ek bihari ko muft ka bhatta nhi chahiye, ek bihari ko naukri chahiye jo nitish kumar government dene me fail hui hai, ulta hm pr lathi charge krte hai naukri mangne pr

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.