Uttarakhand Anchal Amrit Yojana

Submitted by Rishabh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Uttarakhand CM
Scheme Open
Highlights
  • उत्तराखण्ड आँचल अमृत योजना के माध्यम से 03 - 06 वर्ष तक के बच्चो को पौष्टिक आहार के रूप में सुद्ध एवं सुगंधित दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत केवल उत्तराखरण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल बच्चे ही पात्र हैं।
  • पात्र बच्चो को आंगनवाड़ी केंद्र में सप्ताह में 2 दिन दूध दिया जाएगा।
Customer Care
  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर:- 0135-2775814
  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग इ-मेल:-
    • dir.icds.ua@gmail.com
    • dir.icds.uk@gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखंड आँचल अमृत योजना।
में प्रारंभ वर्ष 2019
फ़ायदे पात्र बच्चो को पौष्टिक आहार के रूप में सुद्ध एवं सुगंधित दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
लाभार्थिं आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल 03 - 06 वर्ष तक के छात्र एवं छात्रा।
नोडल मंत्रालय उत्तराखंड महिला अधिकारिता और बाल विकास विभाग।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन।

योजना के बारे मे

  • उत्तराखण्ड आँचल अमृत योजना की शुरुआत 2019 में राज्य सरकार द्वारा की गई थी।
  • यह योजना बच्चो के पोषण एवं स्वस्थ्य में सुधार लाने के लिए जारी की गयी हैं।
  • इस योजना के माध्यम से 03 - 06 वर्ष तक के बच्चो को पौष्टिक आहार के रूप में सुद्ध एवं सुगंधित दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत केवल उत्तराखरण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल बच्चे ही पात्र हैं।
  • पात्र बच्चो को आंगनवाड़ी केंद्र में सप्ताह में 2 दिन दूध दिया जाएगा।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं हैं।
  • जो भी पात्र बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल हैं उनको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को फोर्टिफाइड मीठा सुघंधित दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
  • दूध सप्ताह में 2 दिन (मंगलवार एवं शुक्रवार) प्रति बच्चा दिया जाएगा।
  • प्रत्येक पात्र बच्चे को 100 ml दूध प्राप्त होगा।

पात्रता

  • इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे पात्र हैं।
  • इस योजने का लाभ आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चे ही उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तराखण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल बच्चो को ही दिया जाएगा।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • यह योजना के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं हैं।
  • जो भी बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल हैं उनको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क विवरण

  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर:-
    0135-2775814
  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग इ-मेल:-
    dir.icds.ua@gmail.com
    dir.icds.uk@gov.in

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.

Rich Format