उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना

Submitted by vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
Highlights
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • 60% या उससे अधिक अंक लाने पर बालिकाओ को 10,000/-रुपए से 15,000/-तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
    • बालिकाओ के 70% या उससे अधिक अंक लाने पर 15,000/-रुपए से 20,000/-रुपए तक अनुदान राशि देय होगी।
    • 80% या उससे अधिक अंक लाने वाली बालिकाओ को 20,000/-रुपए से 25,000/-रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Customer Care
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना।
लाभ 10,000/-रुपए से 25,000/-रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
लाभार्थी राज्य की अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी बालिकाए।
नोडल विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • आने वाले समय में हर व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है।
  • आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति अपने बालिकाओ को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते।
  • सरकार शिक्षा की ओर लड़कियों की भागीदारी को बड़ाने के लिए नयी नयी योजनाओ की शुरुवात करती रहती है।
  • इन्ही समस्याओ को ध्यान में रखते हुए उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुवात उत्तराखण्ड सरकार द्वारा की गई है।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना उत्तराखण्ड के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना का उदेश्य यह है की अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओ को शिक्षा लेने की ओर प्रेरित कर पाए तथा उनका विकास हो पाए।
  • योजना के अंतर्गत 60% या उससे अधिक अंक लाने वाली अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओ को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत हाईस्कूल/ मुंशी/ मौलवी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निम्नलिखित अंक के आधार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी :-
    • 60% या उससे अधिक अंक लाने पर 10,000/-रुपए।
    • 70% या उससे अधिक अंक लाने पर 15,000/-रुपए।
    • 80% या उससे अधिक अंक लाने पर 20,000/-रुपए।
  • बालिकाए जिन्होंने इंटरमीडिएट/ आमिल की परीक्षा 60% या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण की है उन्हें निम्नलिखित प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी:-
    • 15,000/-रुपए 60% या उससे अधिक अंक लाने पर।
    • 20,000/-रुपए 70% या उससे अधिक अंक लाने पर।
    • 25,000/-रुपए 80% या उससे अधिक अंक लाने पर।
  • उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड की निम्नलिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्राए योजना के अंतर्गत पात्र होगी :-
    • हाईस्कूल परीक्षा।
    • समकक्ष मंशी।
    • समकक्ष मौलवी।
    • इंटरमीडिएट।
    • समकक्ष आलिम परीक्षा।
  • योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो पुत्रिया ही पात्र होगी।
  • ग्रामिक क्षेत्र की बालिका जिनके परिवार की आय 81,000/-रुपए से अधिक है तथा शहरी क्षेत्र की बालिकाए जिनके परिवार की आय 1,03,000/-रुपए से अधिक है वह योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।
  • छात्राए जो विवाहित है वह योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।
  • योजना के अंतर्गत बालिकाए जिनकी आयु 20 वर्ष से अधिक है वह योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।
  • पात्र लाभार्थी उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ निम्नलिखित माध्यम से आवेदन करके प्राप्त कर सकते है :-

योजना के लाभ

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    अंक हाईस्कूल/मुंशी/मौलवी इंटरमीडिएट/आलिम
    60% या उससे अधिक अंक पर 10,000/-रुपए 15,000/-रुपए
    70% या उससे अधिक अंक पर 15,000/-रुपए 20,000/-रुपए
    80% या उससे अधिक अंक पर 20,000/-रुपए 25,000/-रुपए

पात्रताएं

  • आवेदक उत्तराखण्ड का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक जिन्होंने निम्नलिखित संस्थागत परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है वह पात्र है :-
    • हाईस्कूल परीक्षा।
    • समकक्ष मुंशी परीक्षा।
    • समकक्ष मौलवी परीक्षा।
    • इंटरमीडिएट परीक्षा।
    • समकक्ष अलीम परीक्षा।
  • आवेदक ने निम्नलिखित बोर्ड से परीक्षा पास की होनी चाहिए :-
    • उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड।
    • मदरसा बोर्ड।
  • आवेदक के माता/ पिता की वार्षिक आय निम्नलिखित होनी चाहिए :-
    क्षेत्र आय
    ग्रामिक क्षेत्र 81,000/-रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    शहरी क्षेत्र 1,03,000/-रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक बालिका अविवाहित होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
    • उत्तराखण्ड में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • ईमेल आईडी।
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • मोबाइल नंबर।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन करके प्राप्त कर सकते है।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र उमंग पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आवेदक को आवेदन करने के लिए पहले मोबाइल नंबर तथा ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद पोर्टल पर उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक विभाग को चुनना होगा।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के आवेदन पत्र को ठीक से भरना होगा।
  • आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
    • परीक्षा विवरण।
    • व्यक्तिगत विवरण।
    • पता विवरण।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • घोषणा।
  • आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों की जाँच अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • जाँच के बाद चयनित लाभार्थियों को प्रोत्साहन उनके दिए गए बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन करके भी प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र को निम्नलिखित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है :-
    • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय।
    • जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय।
  • आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद उस में पूछी गई जानकरियों को ठीक से भरना होगा।
  • आवेदक को आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
    • व्यक्तिगत विवरण।
    • शैक्षणिक विवरण।
    • सम्पर्क विवरण।
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को संग्नल करना होगा।
  • आवेदन पत्र समेत सभी दस्तवेजो को निम्नलिखित कार्यालय में जमा करना होगा :-
    • विकास खण्ड कार्यालय।
    • जिला कार्यालय।
  • आवेदक ने जिस वर्ष हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट/ समकक्ष परीक्षा पास की है उसी वर्ष आवेदन करना होगा।
  • आवेदन पत्रों की जाँच हेतु जिला स्तर समिति का गठन किया जाएगा।
  • समिति द्वारा जाँच के बाद चयनित लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • लाभार्थी बालिका को उनके दिए गए बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सम्पर्क विवरण।
  • उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0135-2780122.
    • 0135-2788723.
  • उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग हेल्पडेस्क ईमेल:-
    • ukdirectorminority@gmail.com.
    • alpsankhyak1@gmail.com.
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड
    अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम
    अल्पसंख्यक कल्याण भवन, शहीद भगत
    सिंह कॉलोनी, अधोईवाला देहरादून.

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme Govt
1 स्टार्टअप उत्तराखंड योजना Uttarakhand
2 उत्तराखंड मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोज़गार योजना Uttarakhand
3 उत्तराखंड मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना Uttarakhand
4 उत्तराखण्ड लखपति दीदी योजना Uttarakhand
5 उत्तराखण्ड वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना Uttarakhand
6 उत्तराखण्ड दीन दयाल गृह आवास योजना Uttarakhand
7 उत्तराखण्ड शादी हेतु अनुदान योजना Uttarakhand
8 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक पुत्र/ पुत्री शिक्षा सहायता योजना Uttarakhand
9 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक टूलकिट सहायता योजना Uttarakhand
10 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक शौचालय निर्माण आर्थिक सहायता योजना Uttarakhand
11 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक प्रसूति आर्थिक सहायता योजना Uttarakhand
12 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक मृत्योपरान्त आर्थिक सहायता योजना Uttarakhand
13 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक विवाह सहायता योजना Uttarakhand
14 उत्तराखण्ड दिव्यांग युवक/युवती विवाह प्रोत्साहन योजना Uttarakhand
15 उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना Uttarakhand
16 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना Uttarakhand

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme Govt
1 Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for All CENTRAL GOVT

వ్యాఖ్యానించండి

సాదా పాఠ్యం

  • No HTML tags allowed.
  • లైన్లు మరియు పారాగ్రాఫులు వాటికవే వస్తాయి.

Rich Format