घरेलू बागवानी की आदर्श योजना (गोल्डन किचन)

Submitted by shahrukh on Sat, 12/03/2022 - 18:16
Highlights

.

Customer Care

.

घरेलू बागवानी की आदर्श योजना (गोल्डन किचन) मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसका गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लघु, सीमांत किसानो और खेतीहर मज़दूरों को ताजी, पौष्टिक सब्ज़ी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति उपलब्ध
कराने के उद्देश्य स्वंय की बाडी में सब्ज़ी उत्पादित करने के लिए प्रोत्साहित करना, अति शेष को बेच कर आय बढाना, घर के आसपास के वातावरण को शुद्ध रखना, बेकार हो जाने वाले पानी का उपयोग करना।

चयनित फसल

  1. भिंडी,
  2. बरबटी
  3. गिलकी
  4. करेला
  5. कद्दू
  6. लौकी
  7. पालक आदि

स्वरुप

75 /- रूपये के प्रमाणित सब्ज़ी बीजों के पैकेट निशुल्क वितरित किये जायेंगे जिसमे 67/- रूपये के बीज एवं 8 /- रूपये अन्य व्यय को शामिल कर प्रदाय किया जाता है।

अनुदान की पात्रता

  1. ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लघु, सीमान्त किसान तथा खेतीहर मजदूर परिवारों को सर्वेक्षित सूची में नाम शामिल होना ज़रूरी है।
  2. हितग्राही के आवास के आसपास बाडी की भूमि होना ज़रूरी है।

योजना कार्य क्षेत्र

मध्य प्रदेश के सभी ज़िलों में लागू

पात्रता (किसानों के लिए)

सभी वर्ग के किसानों के लिए

आवेदन कैसे करें

  • बी.पी.एल हितग्राही का चयन साल में एक बार 10 मई तक किया जायेगा।
  • हितग्राही की सूचि लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तौर कर अनुमोदित कराई जाएगी।
    बाद के नाम प्रतीक्षा सूचि में रहेंगे।

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • खसरा नंबर /B1 / वन पट्टे की प्रति
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन

पात्र उम्मीदवार ऑनलाईन www.mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

संपर्क

जिले के उप/सहायक संचालक उद्यान, विकासखण्ड स्तर पर व.उ.वि.अधि./ ग्रा.उ.वि.अधि.

వ్యాఖ్యానించండి

సాదా పాఠ్యం

  • No HTML tags allowed.
  • లైన్లు మరియు పారాగ్రాఫులు వాటికవే వస్తాయి.