Uttar Pradesh Aatmnirbhar Krishak Samanvit Vikas Yojana

Submitted by vishaka on Thu, 02/03/2023 - 16:08
Uttar Pradesh CM
Scheme Open
उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता कृषक समन्वित विकास योजना लोगो ।
Highlights
  • योजना के अंतर्गत कृषक उधमियों, कृषक उत्तपदक समूहों, सहकारी व मंडी सिमितियो को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • छह प्रीतिशत ब्याज पर दो करोड़ रुपए तक बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
    • किसानों के कल्याण से जुड़ी समितियों, संस्थाओं को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की रियायत यानि 6 फीसदी पर 7 वर्ष के लिए ऋण मिल सकेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता कृषक समन्वित विकास योजना।
आरंभ होने की तिथि 2021
लाभ
  • छह प्रीतिशत ब्याज पर दो करोड़ रुपए तक बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • किसानों के कल्याण से जुड़ी समितियों, संस्थाओं को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की
    रियायत यानि 6 फीसदी पर 7 वर्ष के लिए ऋण मिल सकेगा।
नोडल विभाग कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • आत्मनिर्भरता कृषक समन्वित विकास योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तय करते हुए 12 हज़ार करोड़ की आत्मनिर्भर कृषक विकास योजना शुरू की है।
  • योजना के अंतर्गत कृषक उधमियों, कृषक उत्तपदक समूहों, सहकारी व मंडी सिमितियो को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • छह प्रीतिशत ब्याज पर दो करोड़ रुपए तक बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
    • किसानों व उनके कल्याण से जुड़ी समितियों, संस्थाओं को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की रियायत यानि 6 फीसदी पर 7 वर्ष के लिए ऋण मिल सकेगा।
  • इससे अधिक धनराशि पर गारंटी देना आवश्यक होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों व उनके कल्याण से जुड़ी समितियों, संस्थाओं को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की रियायत यानि 6 फीसदी पर 7 वर्ष के लिए ऋण मिल सकेगा।
  • आत्मनिर्भरता कृषक समन्वित विकास योजना के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र होंगे :-
    • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
    • केवल राज्य के किसान ही।
  • आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के तहत प्रदेश किसानों को कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादन करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त भी बनाया जायेगा।
  • किसानों की स्थिति में सुधार करने के लिए उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 100 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • पात्र व्यक्ति आत्मनिर्भरता कृषक समन्वित विकास योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • योजना के अंतर्गत कृषक उधमियों, कृषक उत्तपदक समूहों, सहकारी व मंडी सिमितियो को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • छह प्रीतिशत ब्याज पर दो करोड़ रुपए तक बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
    • किसानों के कल्याण से जुड़ी समितियों, संस्थाओं को तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की रियायत यानि 6 फीसदी पर 7 वर्ष के लिए ऋण मिल सकेगा।

पात्रता

  • आत्मनिर्भरता कृषक समन्वित विकास योजना के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र होंगे :-
    • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
    • केवल राज्य के किसान ही।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आत्मनिर्भरता कृषक समन्वित विकास योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आवेदक का आधार कार्ड।
    • पहचान पत्र।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • कृषि भूमि दस्तावेज।
    • बैंक पासबुक विवरण।
    • किसान प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करे।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात् उसमे पूछी सभी जानकारी को भरे।
  • आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ों को भी संलग्न करना होगा।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद राशि आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

Person Type Scheme Type Govt

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.