मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना

द्वारा प्रस्तुत Rishabh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
image
हाइलाइट
  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना के तहत श्रमिको को सरकार द्वारा निम्नलिखित वित्तय सहायता प्रदान की जाएगी:-
    • अंत्येष्टि सहायता योजना - 5,000/- रुपये।
    • सामान्य मृत्यु सहायता योजना - 2,00,000 /- रुपये।
    • दुर्घटना मृत्‍यु सहायता योजना - 4,00,000 /- रुपये।
    • आंशिक दिव्‍यांगता सहायता योजना - 1,00,000 /- रुपये।
    • स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना - 2,00,000 /- रुपय।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल हेल्पलाइन नंबर:- 0755-2573036, 0755-2573046.
  • श्रम आयुक्त का कार्यालय हेल्पडेस्क ईमेल:-
    • commlab@nic.in
    • lcmpit@mp.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना।
आरंभ वर्ष 2018
लाभ असंगठित श्रमिको को अंत्‍येष्टि सहायता,सामान्‍य मृत्‍यु सहायता, दुर्घटना मृत्‍यु सहायता,आंशिक दिव्‍यांगता सहायता एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता प्रदान की जाएगी।
लाभार्थी असंगठित श्रमिक।
आधिकारिक वेबसाइट मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) पोर्टल।
आवेदन का तरीका मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018 में की गई थी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा और वित्तय सहायता प्रदान करना है।
  • इस योजना तहत असंगठित श्रमिको को निम्नलिखित योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा और वित्तय सहायता प्रदान की जाएगी:-
    • अंत्येष्टि सहायता योजना।
    • सामान्य मृत्यु सहायता योजना।
    • दुर्घटना मृत्‍यु सहायता योजना।
    • आंशिक दिव्‍यांगता सहायता योजना।
    • स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना।
  • यह योजना गरीबी रेखा से निचे वाले वर्ग को ध्यान रखते हुए बनाई हैं।
  • मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना को मुख्यता गरीबी रेखा से नीचे वर्ग वाले लोगो के लिए शुरू किया गया है।
  • केवल 18 वर्ष से लेके 60 वर्ष के आयु वर्ग के अंतर्गत आने वाले असंगठित श्रमिक ही इस योजना के आवेदन के लिए पात्र है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना के तहत श्रमिको को सरकार द्वारा निम्नलिखित वित्तय सहायता प्रदान की जाएगी:-
    सहायता रुपये
    अंत्येष्टि सहायता योजना 5,000/- रुपये।
    सामान्य मृत्यु सहायता योजना 2,00,000 /- रुपये।
    दुर्घटना मृत्‍यु सहायता योजना 4,00,000 /- रुपये।
    आंशिक दिव्‍यांगता सहायता योजना 1,00,000 /- रुपये।
    स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना 2,00,000 /- रुपय।
  • इस योजना के अंतरगर्त लाभार्थियों को कृषि उपकरण भी प्रदान कराए जाते है।
  • लाभार्थी और उसके परिवार के लिए निशुल्क स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा भी दी जाती है।
  • श्रमिको के बच्चो की शिक्षा के लिए भी सरकार द्वारा सहायता की जाती है।
  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना के अंतरगर्त दुर्घटना पीड़ितो को स्वस्थ्य बीमा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बिजली के बिल में भी निश्चित सीमा के अंतर्गत छूट प्रदान की जाएगी।

पात्रता

  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना का लाभ केवल उन्ही श्रमिकों को दिया जाएगा जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
    • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
    • आवेदक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए।
    • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेके 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • योजना के अंतरगर्त केवल उन्ही आवेदकों को लाभ मिलेगा जिन्होंने पहले किसी भी राजकीय योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हुआ है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आव्यशक है:-
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • बीपीएल कार्ड।
    • राशन कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।

आवेदन की प्रक्रिया

  • मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना के आवेदन के लिए लाभार्थी संबल ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है।
  • सबसे पहले आवेदक को योजना के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
  • आवेदक समग्र आई डी और परिवार आई डी की सहायता से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते है।
  • पंजीकरण के पश्चात वापस पोर्टल पर जाकर उपयोगकर्ता नाम और पॉसवर्ड की सहयता से लॉगिन करे।
  • लॉगिन करने के बाद लाभार्थी को निम्नलिखित योजनाओं में से जिस योजना हेतु आवेदन करना है उसका चयन करना होगा:-
    • अंत्येष्टि सहायता योजना।
    • सामान्य मृत्यु सहायता योजना।
    • दुर्घटना मृत्‍यु सहायता योजना।
    • आंशिक दिव्‍यांगता सहायता योजना।
    • स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना।
  • योजना के चयन के पश्चात पूछे गए सभी विवरण भर कर आवेदक को सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।
  • लाभार्थी आवेदन की स्थिति जानने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर दिए गए "आवेदन की स्थिति" पर क्लिक करके आवेदन संख्या और समग्र आईडी की सहयता से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है।
  • मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल हेल्पलाइन नंबर:- 0755-2573036, 0755-2573046.
  • श्रम आयुक्त का कार्यालय हेल्पडेस्क ईमेल:-
    • commlab@nic.in
    • lcmpit@mp.gov.in
  • कार्यालय का पता:-मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल,
    82, हर्षवर्धन नगर, मजार के पास, भोपाल.
जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्य प्रदेश
2 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कौशल अपरेंटिस योजना मध्य प्रदेश
3 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री निकाह योजना मध्य प्रदेश
4 मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना मध्य प्रदेश
5 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना मध्य प्रदेश
6 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना मध्य प्रदेश
7 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना मध्य प्रदेश
8 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्य प्रदेश
9 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना मध्य प्रदेश
10 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश
11 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मध्य प्रदेश
12 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मध्य प्रदेश

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

टिप्पणी

Mere duvra sambal card ka avedan kiya gaya tha jisko abhi tak verify nhi kar rhe h mere sambal card ko jald se jald verify karvay mere avedan ko 1 month se adhik ho gaya h

पर्मालिंक

टिप्पणी

हितग्राही का नाम कालूराम पिता गोकुल जाति अनुसूचित जाति, समग्र आईडी 123940516, परिवार आईडी 47581914, बीपीएल नंबर 458, आधार नंबर 256940041XXX,DBT बैंक अकाउंट नंबर 1286011002XXXX, IFSC code UCBA0001286, UCOBANK Makdon jila Ujjan MP, मोबाइल नंबर 882762XXXX, सन 2018 का पंजीयन हुआ, मजदूरी करता है , प्रस्तुति सहायता का लाभ नहीं मिल रहा

पर्मालिंक

टिप्पणी

हमें कुछ सरकारी लाभ नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला श्यामलाल पटेलिया ग्राम गाकर खेड़ा पोस्ट उमरी जिला गुना मध्य प्रदेश

पर्मालिंक

टिप्पणी

मेरा संबल कार्ड नहीं बना हुआ है

पर्मालिंक

टिप्पणी

मेरा संबल कार्ड बना है मेरी बेटी 12वी मेप्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है इस योजना तहत प्रोत्साहन राशि 30000 रु कैसे प्राप्त होंगी जानकारी देवे

पर्मालिंक

टिप्पणी

मेरा नाम कन्हैयालाल लाल भील ही ।मेरे पिता का नाम बगदीराम भील ही। मेरी मम्मी की मृत्यु हुई थी ,12/11/2022को उनकी आयु 42 वर्ष, संभल आईd.124932xxx अभी तक माननीय मुख्यमंत्री जी की तरफ से उनको आर्थिक सहायता सामान्य मृत्यु मृत्यु पर 200000 रुपए नही मिले मिले। जिला नीमच तहसील मनासा ग्राम पिपलिया हादी

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format