राजस्थान अन्नपूर्णा रसोई योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Mon, 06/05/2024 - 14:51
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना लोगो
हाइलाइट
  • राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति को सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 8 रूपये में खाने की थाली।
    • प्रति थाली में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन।
    • हर थाली में दाल, चपाती, चावल/खिचड़ी और सब्ज़ी।
    • सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर:- 1800-1806-127
  • श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य नोडल अधिकारी नंबर:- 9413250135
  • श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना हेल्पडेस्क ईमेल:- shreeannapurnarasoi@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना।
लाभ 8/- रुपये में पौष्टिक भोजन एवं श्री अन्न आधारित नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा।
लाभार्थी राज्य के नागरिक।
नोडल विभाग राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग।
आवेदन का तरीका आवेदन की कोई आवश्यकता नहीं है।

योजना के बारे में

  • भारत में आज भी कई लोग ऐसे जिन्हे दो वक़्त की रोटी भी नहीं मिल पाती है और उन्हें भूके पेट ही सोना पड़ता है।
  • 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023' के अनुसार भारत 125 देशो में से 111 स्थान पर है।
  • इस इंडेक्स रिपोर्ट से पता चलता है की भारत में यह एक गंभीर समस्या है।
  • भारत सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान करने के लिए कई योजनाएँ और कार्यक्रम शुरू किये गए।
  • राजस्थान सरकार ने भी राज्य स्तर पर इस समस्या का समाधान करने के लिए "श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना" को शुरू किया।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगो को सस्ता, स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराना है।
  • प्रत्येक अन्नपूर्णा रसोई में 8 रूपये प्रति थाली की दर से लाभार्थियों को खाना उपलब्ध कराया जायेगा।
  • 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' को पहले "इंदिरा रसोई योजना" के नाम से जाना जाता था।
  • वर्ष 2024 में इसका नाम बदल कर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया गया है।
  • इंदिरा रसोई योजना के तहत लोगो को परोसे जाने वाली थाली में 8/- रुपये में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार दिया जाता था।
  • परन्तु 2024 में 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' के तहत इसे बढ़ा कर कुल 600 ग्राम कर दिया गया, जिसमे 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी,100 ग्राम चावल/खिचड़ी और 300 ग्राम चपाती सम्मिलित है।
  • अन्नपूर्णा रसोई में लाभार्थी व्यक्ति निम्नलिखित समय पर जाकर स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर सकते है :-
    • दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 3:00 बजे तक।
    • रात्रिकालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 9:00 बजे तक।
  • योजना के अंतर्गत स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपनी नज़दीकी अन्नपूर्णा रसोई में जाकर ले सकते है।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली अनुदान को 17 रुपये से बढ़ाकर 22 रूपये कर दिया गया है।

योजना के लाभ

  • राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति को सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 8 रूपये में खाने की थाली।
    • प्रति थाली में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन।
    • हर थाली में दाल, चपाती, चावल/खिचड़ी और सब्ज़ी।
    • सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन।

Rajasthan Shri Annapurna Rasoi Yojana Benefits

खाने का मेन्यू

  • राजस्थान सरकार द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रति दिन दिए जाने वाले खाने का मेन्यू इस प्रकार है:-
    • 100 ग्राम दाल।
    • 100 ग्राम सब्जी।
    • 100 ग्राम चावल/खिचड़ी।
    • 300 ग्राम चपाती।
  • जिला स्तरीय समिति स्थानीय आवश्यकतानुसार भोजन के मेन्यू में परिर्वतन कर सकती है।

पात्रता

  • राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के स्वादिष्ट खाने का लाभ निम्नलिखित लाभार्थी ले सकते है :-
    • राजस्थान में निवास कर रहे या घूमने आये पर्यटक।
    • गरीब और जरूरतमंद जिनकी आय बहुत ही कम है।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कोई दस्तावेज की आव्यशकता नहीं है।
  • लाभार्थी अन्नपूर्णा रसोई में जाकर बिना किसी दस्तावेज के शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन का लाभ ले सकते है।

आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कें सस्ते और स्वादिष्ट खाने का सुबह शाम लाभ लेने हेतु आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में खाने का लाभ लाभार्थी अपनी श्री अन्नपूर्णा रसोई भोजनालय में जाकर ले सकते है।
  • राजस्थान सरकार की समस्त श्री अन्नपूर्णा रसोई की सूची यहाँ देखी जा सकती है।
  • ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके लाभार्थी अपने जिले की समस्त अन्नपूर्णा रसोई का पता ज्ञात कर सकते है।
  • अन्नपूर्णा रसोई में लाभार्थी व्यक्ति निम्नलिखित समय पर जाकर स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर सकते है:-
    • दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 3:00 बजे तक।
    • रात्रिकालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 9:00 बजे तक।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर:- 1800-1806-127
  • श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना राज्य नोडल अधिकारी नंबर:- 9413250135
  • श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना हेल्पडेस्क ईमेल:- shreeannapurnarasoi@rajasthan.gov.in

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format