Chhattisgarh Atal Vihar Yojana

Submitted by shahrukh on Sat, 18/03/2023 - 12:16
Chhattisgarh CM
Scheme Open
atal vihar yojna logo
Highlights
  • अटल विहार योजना के तहत निर्मित मकानों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • कमजोर आय वर्ग को रू.80,000 सब्सिडी प्रति आवास प्रदान की जायेगी।
  • निम्न आय वर्ग को रू.40,000 सब्सिडी प्रति आवास प्रदान की जायेगी।
Customer Care
  • अटल विहार योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर:-
    771-2512121
  • अटल विहार योजना नोडल विभाग इ-मेल
    cghbho@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम छत्तीसगढ़ अटल विहार योजना।
में प्रारंभ वर्ष 2012
फ़ायदे योजना के तहत निर्मित मकानों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
लाभार्थिं कमजोर आय वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोग।
नोडल विभाग छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन - छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड पोर्टल

योजना के बारे मे

  • छत्तीसगढ़ अटल विहार योजना 2012 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी की हाई थी।
  • इस योजनांतर्गत विभिन्न आय वर्ग के लिये एक लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा।
  • पात्र आवेदकों को अटल विहार योजना के तहत निर्मित मकानों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • कमजोर आय वर्ग को रू.80,000 सब्सिडी प्रति आवास प्रदान की जायेगी।
  • निम्न आय वर्ग को रू.40,000 सब्सिडी प्रति आवास प्रदान की जायेगी।
  • योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलो के 14 स्थानों में विभिन्न प्रकार के भवनों के निर्माण कार्य किए जाएगा।
  • अटल विहार योजना के तहत निर्मित घर खरीदने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • पात्र आवेदकों को अटल विहार योजना के तहत निर्मित मकानों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • निम्नलिखित श्रेणियों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
    वर्ग
    सब्सिडी
    कमजोर आय वर्ग रू.80,000
    निम्न आय वर्ग रू.40,000

पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को निम्नलिखित आय वर्ग के अंतर्गत आना चाहिए:-
    कमजोर आय वर्ग वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए।
    निम्न आय वर्ग वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • अटल विहार योजना के तहत निर्मित घर खरीदने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पोर्टल पर जाएँ और 'book property online' पर क्लिक करें।
  • अब प्रस्तुत प्रोजेक्ट सूचियों में से प्रोजेक्ट का चयन करें।
  • प्रोजेक्ट चयन करने के बाद प्रोजेक्ट से सम्भंदित जानकारी प्रदर्शित की जायेगी।
  • प्रोजेक्ट सम्भंदित जानकारी ध्यान से पढ़े और 'book now' लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरने से पहले आवेदक को छत्तीसगढ़ हाउसिंग पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के उपरांत प्रस्तुत आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करें।
  • अब आवेदक को पंजीयन राशि का अपने सुविधानुसार विकल्प द्वारा भुक्तान करना हैं।
  • पंजीयन राशि का भुक्तान करने के बाद चालान प्रिंट करें और 'return to website' बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको भुगतान की रसीद और आवेदन पत्र की प्राप्ति होगी।
  • सफल पंजीकरण के बाद, अन्य आवश्यक विवरण आवेदक को SMS के माध्यम से सूचित किए जाएंगे।

विशेषताएँ

  • योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलो के 14 स्थानों में विभिन्न प्रकार के भवनों के निर्माण कार्य किए जाएगा।
    जिला
    स्थान
    राजनांदगांव
    पेण्ड्री
    दुर्ग
    परसदा
    महासमुंद
    मचेवा, सराईपाली
    जगदलपुर
    चोकावाड़ा
    रायपुर
    आरंग
    कांकेर
    श्रीराम नगर
    रायगढ़
    धरमजयगढ़, सारंगढ़, बैकुण्ठपुर व अतरमुड़ा
    कवर्धा
    मैनपुरी, सुकमा
    जशपुर
    गम्हरिया
    बलौदा बाजार
    अर्जुनी
    कोरबा
    उरगा
    बालोद
    चिटौद
    दंतेवाड़ा
    चितांलका

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • अटल विहार योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर:-
    771-2512121
  • अटल विहार योजना नोडल विभाग इ-मेल
    cghbho@gmail.com

Matching schemes for sector: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah YojanaChhattisgarh
2 Chhattisgarh Chief Minister Higher Education Promotion SchemeChhattisgarh
3 छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना Chhattisgarh
4 छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजनाChhattisgarh
5 छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना Chhattisgarh
6 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनाChhattisgarh
7 छत्तीसगढ़ निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना Chhattisgarh
8 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजनाChhattisgarh
9 छत्तीसगढ़ दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजनाChhattisgarh
10 छत्तीसगढ़ बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना Chhattisgarh
11 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना Chhattisgarh
12 छत्तसीगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना Chhattisgarh
13 छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजनाChhattisgarh

Matching schemes for sector: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for AllCENTRAL GOVT

Comments

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.