बिहार छत पर बागवानी योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Wed, 12/04/2023 - 17:36
बिहार CM
Scheme Open
बिहार छत पर बागवानी योजना लोगो
हाइलाइट
  • बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • इस योजना के तहत मकान के छत पर 300 वर्ग फीट का खुला हुआ स्थान पर छत पर बागबानी लगाई जाएगी।  
    • प्रति इकाई 300 वर्ग फीट की कुल लागत 50,000 रुपए है, जिस पर 50 प्रतिशत (25,000) अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय, बिहार हेल्पलाइन नंबर :- 0612-2547772
  • कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय, बिहार हेल्पडेस्क ईमेल :- dir-bhds-bih@nic.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम बिहार छत पर बागवानी योजना।
आरंभ होने की तिथि 2022.
लाभ
  • बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • इस योजना के तहत मकान के छत पर 300 वर्ग फीट का खुला हुआ स्थान पर छत पर बागबानी लगाई जाएगी।  
    • प्रति इकाई 300 वर्ग फीट की कुल लागत 50,000 रुपए है, जिस पर 50 प्रतिशत (25,000) अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा।
नोडल विभाग कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय, बिहार।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • बिहार छत पर बागवानी योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की गई है। 
  • बिहार, कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना का संचालन किया जाएगा। 
  • बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • वह व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो।
    • अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो।
    • स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 वर्ग फीट की खाली जगह, किसी भी तरह की बाधाओं से मुक्त हो।
    • अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
  • जिले के चयन हेतु निर्धारित लक्ष्य के अन्तर्गत 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 1 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
  • योजना के अंतर्गत कुल भागीदारी में 30 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • बिहार छत पर बागवानी योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना है।
  • बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • इस योजना के तहत मकान के छत पर 300 वर्ग फीट का खुला हुआ स्थान पर छत पर बागबानी लगाई जाएगी।  
    • प्रति इकाई 300 वर्ग फीट की कुल लागत 50,000 रुपए है, जिस पर 50 प्रतिशत (25,000) अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा।
  • तथा शेष अपने अंश की राशि 25,000/- रूपये प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) लाभार्थी को स्वयं देना होगा।
  • लाभार्थी द्वारा छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा।
  • अधिकतम 2 इकाई (निजी आवास) तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान/ अपार्टमेंट) में देय है।
  • पात्र व्यक्ति बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • इस योजना के तहत मकान के छत पर 300 वर्ग फीट का खुला हुआ स्थान पर छत पर बागबानी लगाई जाएगी।  
    • प्रति इकाई 300 वर्ग फीट की कुल लागत 50,000 रुपए है, जिस पर 50 प्रतिशत (25,000) अनुदान सरकार द्वारा दिया जायेगा।

पात्रता

  • बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • वह व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो।
    • अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो।
    • स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 वर्ग फीट की खाली जगह, किसी भी तरह की बाधाओं से मुक्त हो।
    • अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • आवेदन विवरण।
    • नगरपालिका रशीद।
    • खेत की पुरानी रसीद।
    • छत की छवि।
    • बिजली बिल।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • बिहार छत पर बागवानी योजना के लिए आवेदक आवेदन स्वयं कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय पोर्टल द्वारा कर सकता है।
  • सवपर्थम पोर्टल के होम पेज पर आपको योजनाओ का लाभ लेने के लिए आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात् पोर्टल पर छत पर बागवानी योजना के विकल्प को चुनना होगा।
  • उसके पश्चात आवेदक को अपनी निजी जानकारी पोर्टल पर दर्ज़ करनी होगी।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन करने के बाद प्राप्त रसीद पर, लाभार्थी को बैंक खाता संख्या और उसके हिस्से की राशि 25,000 /- रुपये प्रति यूनिट (300 वर्ग फीट) जमा करने के लिए विस्तृत विवरण प्राप्त होगा।
  • संबंधित खाता संख्या में हितग्राही के हिस्से की राशि जमा होने के बाद ही कार्यादेश जारी करने जैसी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय, बिहार हेल्पलाइन नंबर :- 0612-2547772
  • कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय, बिहार हेल्पडेस्क ईमेल :- dir-bhds-bih@nic.in
  • कृषि विभाग उद्यानिकी निदेशालय, बिहार पता :-
    उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार
    पता- दूसरी मंजिल, कृषि भवन
    मीठापुर, पटना, बिहार
    पिन-800001

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 बिहार डीज़ल अनुदान योजना Bihar
2 मुख्यमंत्री बालिका/बालक प्रोत्साहन योजना Bihar
3 मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजनाBihar
4 बिहार मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना Bihar
5 मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजनाBihar
6 बिहार सम्पूर्ण टीकाकरण योजना Bihar
7 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Bihar
8 मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजनाBihar
9 बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनाBihar
10 बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना Bihar
11 बिहार मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना Bihar
12 बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती एवं जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनाBihar
13 बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना Bihar
14 बिहार मुख्यमंत्री महिला सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना Bihar
15 बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना Bihar
16 बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनाBihar
17 बिहार मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजनाBihar
18 बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजनाBihar
19 बिहार मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजनाBihar
20 बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना Bihar
21 बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजनाBihar
22 बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास अनुदान योजनाBihar
23 बिहार मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजनाBihar
24 बिहार सम्बल योजनाBihar
25 बिहार निर्माण श्रमिक मातृत्व लाभ सहायता योजनाBihar

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 प्रधानमंत्री आवास योजना CENTRAL GOVT

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन