बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
बिहार CM
Scheme Open
बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लोगो
हाइलाइट
  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • बी.पी.एल परिवार की विधवा महिला को 400 रुपए प्रति माह की दर से पेंशन प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • समाज कल्याण विभाग, बिहार हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0612-2217244
    • 0612-2217239
  • समाज कल्याण विभाग, बिहार हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • secysw-bih@nic.in
    • swbihar@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना।
लाभार्थी बी.पी.एल. श्रेणी के परिवार की विधवा महिला।
लाभ
  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • बी.पी.एल परिवार की विधवा महिला को 400 रुपए प्रति माह की दर से पेंशन प्रदान की जाएगी।
नोडल विभाग समाज कल्याण विभाग, बिहार।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा। 

योजना के बारे मे

  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की गई है। 
  • बिहार, समाज कल्याण विभाग द्वारा बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का संचालन किया जाएगा। 
  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
    • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इस से अधिक हो।
    • परिवार की वार्षिक आय 60,000 या उस से काम हो।
    • इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ न लिया हो।
  • योजना के अंतर्गत राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा महिलाओं को पेंशन रूप में आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी।
  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर विधवा महिलाओं को पेंशन प्रदान करना है।
  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • बी.पी.एल परिवार की विधवा महिला को 400 रुपए प्रति माह की दर से पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
  • पात्र व्यक्ति बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • बी.पी.एल परिवार की विधवा महिला को 400 रुपए प्रति माह की दर से पेंशन प्रदान की जाएगी।

पात्रता

  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक बिहार की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
    • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इस से अधिक हो।
    • परिवार की वार्षिक आय 60,000 या उस से काम हो।
    • बी.पी.एल. श्रेणी के परिवार की विधवा महिला।
    • इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ न लिया हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • बीपीएल राशन कार्ड।
    • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आवेदक आवेदन ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा कर सकता है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको योजना के नाम का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात् आवेदक को आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को पूरी तरह से भरना होगा।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद विभाग द्वारा आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।
  • योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन अपने मूल निवास के सम्बंधित जिला निदेशक अथवा जिला सामाजिक कोषांग में जमा करवाए।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • समाज कल्याण विभाग, बिहार हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0612-2217244
    • 0612-2217239
  • समाज कल्याण विभाग, बिहार हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • secysw-bih@nic.in
    • swbihar@gmail.com
  • समाज कल्याण विभाग, बिहार पता :- अनुलग्नक भवन-4, बिहार (पटना)-800015

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: पेंशन

Sno CM Scheme सरकार
1 अटल पेंशन योजना केन्द्रीय सरकार
2 National Pension System केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana(PMLVMY) केन्द्रीय सरकार
4 Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format