छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Tue, 11/04/2023 - 17:37
छत्तीसगढ CM
Scheme Open
छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना लोगो
हाइलाइट
  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र छात्र /छात्रा को निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी :-
    • कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र को 5,000 रुपये और छात्रा को 5,500 रुपये।
    • सभी स्नातक कक्षा के छात्र को 7,000 रुपये और छात्रा को 7,500 रुपये।
    • सभी स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र को 10,000 रुपये और छात्रा को 10,500 रुपये।
    • कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्रदेश स्तरीय परीक्षा में मेरिट के टॉप 10 छात्र/ छात्रा को 1,00,000 रुपये।
    • शासकीय आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, और नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्रां को 2,000 रुपये।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0771-2443513
    • 0771-2443514
    • 0771-2443515
    • 0771-2443516
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पडेस्क ईमेल :-  cglc2012@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना।
आरंभ होने की तिथि 2017.
लाभ
  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र छात्र /छात्रा को निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी :-
    • कक्षा 10 वीं से स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र/ छात्रा को 5 हज़ार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि।
नोडल विभाग श्रम विभाग, छत्तीसगढ़। 
आवेदन का तरीका
  • सीएससी (CSC) केंद्र द्वारा।
  • श्रम कार्यलय द्वारा।

योजना के बारे मे

  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है। 
  • छत्तीसगढ़, श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जाएगा। 
  • इस योजना में आवेदक 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एवं कुछ चयनित पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदनकर्ता छात्र /छात्राओं का 75% से अधिक अंक प्राप्त किया हो।
    • प्रदेश के पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों के प्रथम दो बच्चे पात्र होंगे।
    • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए 90 दिवस निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र छात्र /छात्रा को निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी :-
    • कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र को 5,000 रुपये और छात्रा को 5,500 रुपये।
    • सभी स्नातक कक्षा के छात्र को 7,000 रुपये और छात्रा को 7,500 रुपये।
    • सभी स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र को 10,000 रुपये और छात्रा को 10,500 रुपये।
    • कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्रदेश स्तरीय परीक्षा में मेरिट के टॉप 10 छात्र/ छात्रा को 1,00,000 रुपये।
    • शासकीय आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, और नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्रां को 2,000 रुपये।
  • राशि अंतरित करने हेतु योजना की स्वीकृति उपरान्त लाभार्थी अथवा उसके पुत्र/पुत्रियों के खाते में राशि आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से भेजी जायेगी।
  • पात्र व्यक्ति छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • सीएससी (CSC) केंद्र द्वारा।
    • श्रम कार्यलय द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र छात्र /छात्रा को निम्नानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी :-
    श्रेणी वार्षिक छात्रवृति राशि
    छात्र छात्रा
    कक्षा 10 वीं और 12 वीं को 5,000 रुपये 5,500 रुपये
    सभी स्नातक कक्षा के छात्र/ छात्रा को 7,000 रुपये 7,500 रुपये
    सभी स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र/ छात्रा को 10,000 रुपये 10,500 रुपये
    कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्रदेश स्तरीय
    परीक्षा में मेरिट के टॉप 10 छात्र/ छात्रा को
    1,00,000 रुपये
    शासकीय आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल,
    और नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्रां को
    2,000 रुपये

पात्रता

  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदनकर्ता छात्र /छात्राओं का 75% से अधिक अंक प्राप्त किया हो।।
    • प्रदेश के पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों के प्रथम दो बच्चे पात्र होंगे।
    • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • श्रम पंजीयन प्रमाण पत्र (अभिभावक)।
    • आधार कार्ड।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • विद्यार्थी के पिछले वर्ष की कक्षा में उत्तीर्ण अंकतालिका।
    • वर्तमान सत्र में अध्ययनरत होने का प्रचार्य द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक स्वयं/ किसी भी सीइससी केंद्र अथवा श्रम कार्यलय के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • इसके पश्चात् आवेदक को छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र/ छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा। 
  • राशि अंतरित करने हेतु योजना की स्वीकृति उपरान्त लाभार्थी अथवा उसके पुत्र/पुत्रियों के खाते में राशि आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से भेजी जायेगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0771-2443513
    • 0771-2443514
    • 0771-2443515
    • 0771-2443516
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ हेल्पडेस्क ईमेल :-  cglc2012@gmail.com
  • श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ पता :-
    (छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग)
    खंड-तीन, व्दितीय तल, इन्द्रावती
    भवन, अटल नगर रायपुर(छ.ग.)।

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनाChhattisgarh
2 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना Chhattisgarh
3 छत्तीसगढ़ अटल विहार योजनाChhattisgarh
4 छत्तीसगढ़ कौशल्या मातृत्व योजना Chhattisgarh
5 छत्तीसगढ़ भगिनी प्रसूति सहायता योजनाChhattisgarh
6 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनाChhattisgarh
7 छत्तीसगढ़ निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना Chhattisgarh
8 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजनाChhattisgarh
9 छत्तीसगढ़ दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजनाChhattisgarh
10 छत्तीसगढ़ बंधक निर्माण मजदूर पुनर्वास सहायता योजना Chhattisgarh
11 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना Chhattisgarh
12 छत्तसीगढ़ मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना Chhattisgarh
13 छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजनाChhattisgarh

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Scholarship

SnoCMSchemeGovt
1 छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृति योजना Chhattisgarh

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 प्रधानमंत्री आवास योजना CENTRAL GOVT

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन