छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
छत्तीसगढ CM
Scheme Open
छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना लोगो।
हाइलाइट
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना के तहत पात्र कॉलेज के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • विद्यार्थियों को कॉलेज आने जाने के निःशुल्क परिवहन।
    • परिवहन हेतु विद्यार्थियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
    • निःशुल्क परिवहन का लाभ केवल छत्तीसगढ़ सरकार की बसों में ही मान्य।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- cmbuspass@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना।
आरंभ तिथि 07-10-2023
लाभ कॉलेज आने जाने हेतु निःशुल्क परिवहन।
लाभार्थी कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • छत्तीसगढ़ में बहुत से विद्यार्थी ऐसे है जो शिक्षा हेतु अपने घर से दूर दराज़ के शहरों में पढ़ने रोज़ाना आते जाते है।
  • रोज़ाना इतनी दूर आने जाने में उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है जिसमे सही समय पर परिवहन न मिल पाना और किराया ज़्यादा होना शामिल है।
  • इन्ही सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुवे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा ये घोषणा की गयी थी की प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए जल्दी ही निःशुल्क परिवहन के लिए एक योजना लायी जाएगी।
  • उसी घोषणा पर अमल करते हुवे छत्तीसगढ़ सरकार द्वार दिनांक 07-10-2023 को प्रदेश में युवा मितान परिवहन योजना का शुभारम्भ श्री भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया।
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में आने जाने में होने वाली परेशानी को कम करना है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अब प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज आने जाने हेतु परिवहन को निःशुल्क कर दिया गया है।
  • इसीलिए इस योजना को छत्तीसगढ़ मुफ्त परिवहन सुविधा योजना या छत्तीसगढ़ निःशुल्क परिवहन सुविधा योजना के नाम से भी जाना जाता है।
  • प्रदेश के सभी शासकीय और राजकीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र अब छत्तीसगढ़ सरकार की युवा मितान परिवहन योजना में घर से कॉलेज और कॉलेज से घर तक का परिवहन निःशुल्क उठा सकते है।
  • छात्रों को अब कॉलेज जाने हेतु लगने वाले किराये को नहीं देना होगा, उनके लिए कॉलेज जाने तक की यात्रा निःशुल्क होगी।
  • निःशुल्क परिवहन की सुविधा केवल छत्तीसगढ़ सरकार की बसों में ही उपलब्ध होगी।
  • ऐसा माना जा रहा है की छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना में लगभग 1 लाख से ज़्यादा पढ़ने वाले छात्रों को निःशुल्क परिवहन की सुविधा मिलेगी।
  • इस योजना के संचालन पर 110 करोड़ रूपये का भार सरकार पर आएगा।
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना में निःशुल्क कॉलेज आने जाने हेतु यात्रा करने के लिए छात्रों को बस पास के लिए आवेदन करना होगा।
  • लाभार्थी छात्र युवा मितान परिवहन योजना बस पास को कंडक्टर को दिखा कर ही निःशुल्क परिवहन की सुविधा का लाभ ले सकते है।
  • युवा मितान परिवहन बस पास हेतु छात्र युवा मितान परिवहन योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस पास जारी करने हेतु युवा मितान परिवहन योजना की वेबसाइट भी लांच की हुई है।
  • लाभार्थी छात्र वेबसाइट पर जा कर युवा मितान योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ लेने हेतु बस पास के लिए आवेदन कर सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना के तहत पात्र कॉलेज के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • विद्यार्थियों को कॉलेज आने जाने के निःशुल्क परिवहन।
    • परिवहन हेतु विद्यार्थियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
    • निःशुल्क परिवहन का लाभ केवल छत्तीसगढ़ सरकार की बसों में ही मान्य।

Chhatisgarh Yuva Mitaan Parivahan Yojana Benefits

पात्रता

  • छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कॉलेज आने जाने हेतु निःशुल्क परिवहन की सुविधा लेने हेतु विद्यार्थियों के लिए युवा मितान परिवहन योजना की निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की है :-
    • लाभार्थी छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी छतीसगढ़ राज्य में किसी भी शासकीय कॉलेज या राजकीय विश्वविद्यालय में पढ़ रहा हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना में निःशुल्क कॉलेज आने जाने हेतु बस पास के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • आधार कार्ड।
    • कॉलेज से सम्बंधित विवरण।
    • मोबाइल नम्बर।
    • कॉलेज पहचान पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • लाभार्थी विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना में बस पास के लिए आवेदन करना होगा।
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना के बस पास का ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ सरकार के युवा मितान परिवहन योजना वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • विद्यार्थी को सबसे पहले युवा मितान परिवहन योजना में अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण हेतु मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है।
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना में पंजीकरण हेतु नाम और मोबाइल नम्बर भरना होगा।
  • वेबसाइट द्वारा ओटीपी के माध्यम से विद्यार्थी का मोबाइल नम्बर सत्यापित किया जायेगा।
  • सत्यापन के पश्चात विद्यार्थी को निजी जानकरी भर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना वेबसाइट द्वारा विद्यार्थी के मोबाइल नम्बर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा।
  • मिले यूजर आईडी और पासवर्ड से विद्यार्थी को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात विद्यार्थी को अपने कॉलेज और आने जाने वाले रुट की जानकारी छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना के बस पास के आवेदन पत्र में भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना के बस पास के आवेदन पत्रों को विद्यार्थी के कॉलेज द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • सत्यापन हो जाने के पश्चात विद्यार्थी छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना की वेबसाइट में लॉगिन कर अपना क्यूआर कोड युक्त बस पास डाउनलोड कर सकते है।
  • युवा मितान परिवहन योजना के बस पास का प्रिंट निकाल कर विद्यार्थी को अपने पास रखना होगा।
  • कॉलेज आते जाते वक़्त विद्यार्थी को यही बस पास कंडक्टर को निःशुल्क परिवहन का लाभ उठाने हेतु दिखाना होगा।
  • लाभार्थी विद्यार्थी अपने युवा मितान परिवहन योजना के आवेदन पत्र की स्थिति लॉगिन कर के देख सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- cmbuspass@gmail.com.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

टिप्पणी

गांव तरफ भी बस भेजो सीएम जी वरना आपकी सरकार गई। शहर वाला विधान सभा जीतोगे और गांव तरफ का विधान सभा हार जाओगे। महोदय जी से निवेदन है की गांव वालो विद्यार्थी के लिए बस भेजने की कृपया करेंगे।
CM भुपेश बघेल जी
मुख्य्मंत्री छत्तीसगढ़ शासन

टिप्पणी

sir i wany to apply for the bus pass I am persuing mca from Kalinga university. for intenship daily I have to go Raipur and come back to paloud so I kindly requesting to alloe me for the bus passes..

पर्मालिंक

टिप्पणी

क्या हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी छुट्टीयो में कॉलेज हॉस्टल से घर जाने के लिए form भर सके हैं ??

पर्मालिंक

टिप्पणी

युवा मितान योजना में बस पास के लिए आवेदन करते हुवे मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format