झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Sat, 09/09/2023 - 17:13
झारखंड CM
Scheme Open
झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लोगो।
हाइलाइट
  • झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • झारखण्ड के निवासिओं को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
    • 100 यूनिट या उसे कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल प्रति माह देय होगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0651-2446647.
    • 0651-2446650.
  • झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- psec.energy@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना।
आरंभ होने का वर्ष अगस्त 2022.
लाभ लाभार्थी को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
लाभार्थी झारखण्ड के निवासी।
नोडल विभाग ऊर्जा विभाग, झारखण्ड।
आवेदन का तरीका कही आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

योजना के बारे में

  • लोगो को अपने दैनिक जीवन में कई समस्याओ का समना करना पढ़ता है जिसे की वित्तीय समस्या।
  • कभी कभी बिजली का बिल अधिक आने से लोगो को उसका भुक्तान करने में बहुत कठिनाई होती है।
  • इन्ही समस्याओ के सामधान हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा 2022 में झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की शुरुवात की गई थी।
  • योजना का उदेश यह है की झारखण्ड के निवासिओं को बिजली के बिल से राहत मिल सके और बिल का भुक्तान करने में आसानी हो।
  • सरकार द्वारा इस वर्ष झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए 23,00 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की है।
  • झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना राज्य में 100 यूनिट बिजली मुफ्त योजना के नाम से चलाई जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत झारखण्ड के निवासी जो बिजली की खपत 100 यूनिट या उसे कम करते है तो उनके बिजली का बिल शून्य आएगा।
  • केवल घरेलू बजली कनेक्शन के लिए योजना का लाभ उठा सकते है ,कमर्सिअल बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ता योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • पहले वर्ष के आकड़ो के अनुसार योजना का लाभ 18 लाख उपभोक्ता उठा रहे है।
  • लाभार्थी को झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्रति माह दिया जाएगा।
  • लाभार्थी को योजना का लाभ उठाने के लिए कोई आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है।

योजना के लाभ

  • झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • झारखण्ड के निवासिओं को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
    • 100 यूनिट या उसे कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल प्रति माह देय होगा।

झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जानकारी।

पात्रताएं

  • आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जो आवेदक प्रति माह 100 यूनिट या उसे कम बिजली की खपत करते है, केवल वही योजना का लाभ उठा सकते है।
  • शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता योजना के लिए पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है। :-
    • बिजली कनेक्शन का बिजली का बिल।

आवेदन प्रक्रिया

  • लाभार्थी को झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए कही आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • जिन लाभार्थियों के द्वारा प्रति माह बिजली की खपत 100 यूनिट या उसे कम होती है, उनका बिजली का बिल शून्य आएगा।
  • वही अगर उपभोक्ता झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना में दी जाने वाली प्रति माह बिजली यूनिट से अधिक खपत करते है तो
    उन्हें बिजली के बकाए बिल का भुक्तान करना होगा। 

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0651-2446647.
    • 0651-2446650.
  • झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- psec.energy@gmail.com.
  • ऊर्जा विभाग ,झारखण्ड एसबीआई बिल्डिंग,
    प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा,
    रांची-834004.

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन