झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
झारखंड CM
Scheme Open
झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना लोगो
हाइलाइट
  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राज्य की  पात्र युवाओ को  निमिन्लिखित आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है:-
    • योजना के तहत राज्य के युवाओं को हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। 
    • लाभार्थी छात्र को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता के रूप में प्रति माह 2500/- रुपये प्रदान किये जाएंगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0651-2490070
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dhtejharkhand@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना।
आरंभ होने की तिथि 2022
लाभ
  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राज्य की  पात्र युवाओ को  निमिन्लिखित आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है:-
    • योजना के तहत राज्य के युवाओं को हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। 
    • लाभार्थी छात्र को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता के रूप में प्रति माह 2500/- रुपये प्रदान किये जाएंगे।
नोडल विभाग झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वाले युवा।
    • आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है।
  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राज्य की  पात्र युवाओ को  निमिन्लिखित आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है:-
    • योजना के तहत राज्य के युवाओं को हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। 
    • लाभार्थी छात्र को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता के रूप में प्रति माह 2500/- रुपये प्रदान किये जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक, रेलवे और एसएससी के लिए निःशुल्क कोचिंग करायी जाएगी।
  • पात्र व्यक्ति झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राज्य की  पात्र युवाओ को  निमिन्लिखित आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है:-
    • योजना के तहत राज्य के युवाओं को हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। 
    • लाभार्थी छात्र को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता के रूप में प्रति माह 2500/- रुपये प्रदान किये जाएंगे।

पात्रता

  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वाले युवा।
    • आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष होनी चाहिए।
    • परिवार आयकर के दायरे में नहीं आना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • स्व घोषणा पत्र।
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक सवपर्थम झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग कार्यलय पे संपर्क कर आवेदन करे :-
  • इसके पश्चात् आवेदक को झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद लाभार्थी को सूचित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0651-2490070
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dhtejharkhand@gmail.com
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग पता :-
    तीसरी मंजिल, योजना भवन, नेपाल
    हाउस, डोरंडा रांची, झारखंड - 834002

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

I am a jpsc asparient now i am prepraing for jpsc by self i want a proper guidence like coaching and study metarial so i cant afford please allocate coaching jharkhand goverment

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format