राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • छात्रा को स्कूटी।
  • स्कूटी के साथ मिलने वाला अतिरिक्त लाभ :-
    • छात्रा को स्कूटी सौंपने तक का परिवहन व्यय।
    • छात्रा के नाम स्कूटी का रजिस्ट्रेशन।
    • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
    • पांच वर्ष का तृतीय पक्षकार बीमा।
    • 2 लीटर पेट्रोल (सिर्फ एक बार स्कूटी वितरण के समय)।
    • 1 हेलमेट।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन, जयपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0141 2706106.
    • ईमेल :- dce.oap@gmail.com.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, जोधपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0291 2434395, 7424984084, 8696555859.
    • ईमेल :- dte_raj@yahoo.com
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन, जयपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0141 2706608
    • ईमेल :- director.sanskrit@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना।
आरंभ होने की तिथि 1 अप्रैल 2020.
लाभ
  • छात्रा को निःशुल्क स्कूटी।
  • स्कूटी के साथ मिलने वाला अतिरिक्त लाभ :-
    • छात्रा को स्कूटी सौंपने तक का परिवहन व्यय।
    • छात्रा के नाम स्कूटी का रजिस्ट्रेशन।
    • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
    • पांच वर्ष का तृतीय पक्षकार बीमा।
    • 2 लीटर पेट्रोल (सिर्फ एक बार स्कूटी वितरण के समय)।
    • 1 हेलमेट।
नोडल एजेंसी आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन राजस्थान SSO पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है।
  • यह योजना दिनांक 01 अप्रैल 2020 से सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में प्रभावी है।
  • इस योजना का समस्त कार्यवाहन आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया जायेगा।
  • इस योजना का नाम स्व: कालीबाई भील के नाम पर रखा गया है।
  • कालीबाई भील राजस्थान प्रदेश के जिला डूंगरपुर की रहने वाली थी।
  • इन्होने जिला डूंगरपुर में शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।
  • दिनांक 19 जून 1947 को अपने गुरु के प्राणों की रक्षा करते हुवे उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।
  • इसी ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय योगदान को श्रद्धांजलि देते हुवे इस योजना की घोषणा की गयी थी।
  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान प्रदेश की मेधावी छात्राओं को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जायेगा।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पढ़ने वाली छात्राओं को उच्च के शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है और सार्वजनिक परिवहन पर उनकी निर्भरता को ख़त्म करना है।
  • राजस्थान सरकार ने हर वर्ष 10,500 छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में पात्र छात्रों को निशुल्क स्कूटी देने का लक्ष्य रखा गया है।
  • प्रत्येक पात्र छात्रा को योजना के तहत बिना किसी शुल्क के स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना को प्रदेश में "राजस्थान निःशुल्क स्कूटी योजना" या "राजस्थान फ्री स्कूटी स्कीम" के नाम से भी जाना जाता है।
  • स्कूटी के साथ कुछ अन्य लाभ जैसे एक वर्ष का सामान्य बीमा, पांच वर्ष का तृतीय पक्षकार बीमा, वितरण के समय एक बार 2 लीटर पेट्रोल, एक हेलमेट, छात्रा को स्कूटी सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय भी दिया जायेगा।
  • राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत केवल वही छात्राऐं पात्र है जिनके 12वीं कक्षा में राजकीय एवं निजी विद्यालय में पढ़ते हुवे न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक हो या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण करने की दशा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक हो।
  • जिन छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक है वो कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में निःशुल्क स्कूटी पाने हेतु पात्र नहीं है।
  • छात्रा का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना भी आवश्यक है।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से निःशुल्क स्कूटी हेतु राजस्थान सरकार कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन किया जा सकता है।
  • राजस्थान SSO पोर्टल पर राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।

योजना के तहत लाभ

  • राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में पात्र छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सभी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी दी जाएगी।
    • निःशुल्क स्कूटी के साथ छात्राओं को निम्न अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किया जायेगा :-
      • छात्रा को स्कूटी सौंपने तक का परिवहन व्यय।
      • छात्रा के नाम स्कूटी का रजिस्ट्रेशन।
      • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
      • पांच वर्ष का तृतीय पक्षकार बीमा।
      • 2 लीटर पेट्रोल (सिर्फ एक बार स्कूटी वितरण के समय)।
      • 1 हेलमेट।

पात्रतायें

  • छात्रा राजस्थान प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा के माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रा के 12वीं कक्षा में निम्नलिखित अंक होने चाहिए :-
    • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक।
    • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक।
  • राजकीय एवं निजी विद्यालय से नियमित छात्रा के रूप में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • राजस्थान में स्थित किसी भी महाविद्यालय से स्नातक डिग्री/निम्नलिखित पाठ्यकर्मो की नियमित छात्रा हो :-
    • बीए.बीएड।
    • बीएससी.बीएड।
    • बीकॉम.बीएड।
    • बीई/बीटेक।
    • बी.आर्क।
    • एमबीबीएस।
    • आईआईटी।
    • बीबीए।
    • बीबीएम।
    • बीसीए।
    • बीडीएस।
    • बीएचएमएस।
    • बीएएमएस।
    • लॉ।
  • 12वीं कक्षा करने के 1 वर्ष के भीतर स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • निःशुल्क स्कूटी के लिए राजस्थान सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करते समय लाभार्थी छात्रा के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • 12वीं कक्षा की अंक तालिका।
    • जन आधार कार्ड की प्रति।
    • आधार कार्ड की प्रति।
    • आय प्रमाण पत्र (6 माह से अधिक पुराना न हो)।
    • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित फोटो प्रति (जो भी लागू हो) :-
      • TSP मूल निवास प्रमाण पत्र।
      • जाति प्रमाण पत्र।
      • आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र।
      • अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र।
      • विशेष पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र।
      • बीपीएल कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति (बीपीएल छात्रा हेतु)।
      • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति (दिव्यांग छात्रा हेतु)।
      • राजकीय अथवा निजी विद्यालय से नियमित छात्रा के रूप से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
    • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वर्तमान में अध्ययनतरत महाविद्यालय या किसी अन्य शिक्षण संस्थान का पाठ्यक्रम के विवरण सहित का प्रमाण पत्र।

स्कूटी वितरण संख्या का अनुपात

  • राजस्थान सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में दी जाने वाली निःशुल्क स्कूटी निम्नलिखित अनुपात में वितरित की जाएगी :-
    योजना के अंतर्गत दी जाने वाली कुल स्कूटी संख्याओं का वितरण अनुपात
    माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय 50 प्रतिशत
    प्रदेश के निजी विद्यालय 25 प्रतिशत
    केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय एवं निजी विद्यालय 25 प्रतिशत
    विभिन्न संकायों में कुल स्कूटी की संख्या का वितरण अनुपात
    विज्ञान संकाय में 40 प्रतिशत
    वाणिज्य संकाय में 5 प्रतिशत
    कला संकाय में 55 प्रतिशत
    वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग कुल स्कूटी में से 7 स्कूटी

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • लाभार्थी छात्रा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने और स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद निःशुल्क स्कूटी के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र सरकार के एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • सर्वप्रथम छात्रा को राजस्थान SSO पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण व योजना का लाभ लेने हेतु छात्रा के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • जन आधार नंबर डालने के पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP का सत्यापन हो जाने के बाद पोर्टल द्वारा यूजरनाम व पासवर्ड छात्रा के मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जायेगा।
  • यूजरनाम/ SSOID एवं पासवर्ड मिल जाने के पश्चात छात्रा को पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात छात्रा को स्कालरशिप सेक्शन चुनना होगा।
  • उसके पश्चात स्टूडेंट का चयन करना होगा।
  • स्टूडेंट का चयन करने के पश्चात छात्रा को अपनी निजी जानकारी अपनी प्रोफाइल में अपडेट करनी होगी।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही छात्रा की जानकारी पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी।
  • उसके बाद छात्रा को न्यू एप्लीकशन का चयन करना होगा।
  • चयन करते ही पोर्टल पर समस्त योजना जिसके लिए छात्रा पात्र होगी आ जाएगी।
  • उनमे से छात्रा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का चयन करना होगा।
  • योजना का चयन करने के पश्चात छात्रा को निम्नलिखित जानकारी पोर्टल पर अंकित करनी होगी :-
    • शैक्षिक सत्र।
    • विश्वविद्यालय का नाम।
    • शिक्षण संस्थान का नाम।
    • कक्षा/ कोर्स का नाम।
    • वर्ष।
    • प्रवेश की तिथि।
    • 12वीं का रोल नंबर।
    • 12वीं में प्रतिशत।
    • 12वीं में प्राप्त अंक।
    • 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की मार्कशीट।
  • मांगे गए दस्तावेज़ों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • उसके पश्चात कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
  • सम्बंधित विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • आवेदन पत्र के सत्यापन हो जाने के बाद पात्र छात्राओं के नाम की सूची डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
  • जिन छात्राओं का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की अंतिम सूची में होगा उनको एक सम्मलेन का आयोजन कर निःशुल्क स्कूटी प्रदान कर दी जाएगी।

योजना में महत्वपूर्ण बिन्दु

  • राजस्थान सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी का लाभ लेने वाली छात्रा स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष तक स्कूटी को विक्रय नहीं कर सकेगी।
  • कोई भी लाभार्थी किसी भी दशा में न्यायालय के माध्यम से स्कूटी का दावा ही कर सकती।
  • योजना में निःशुल्क स्कूटी का लाभ 12वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ी छात्राओं को ही दिया जायेगा।
  • निःशुल्क स्कूटी लेने के लिए छात्राओं का स्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना भी आवश्यक है।
  • प्रवेश 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष के भीतर लेना अनिवार्य है।
  • अगर कोई भी छात्रा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष बाद किसी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो वो योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्कूटी हेतु पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • किसी अन्य योजना के अंतर्गत आर्थिक लाभ लेने वाली छात्राएं भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
  • अगर 10वीं कक्षा के आधार पर किसी अन्य योजना में छात्रा को स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं कक्षा के आधार पर पात्र होने पर 40,000 हज़ार रूपये की राशि लाभ के रूप में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में दी जाएगी।
  • छात्रा के परिवार की वार्षिक आय किसी भी स्रोत से 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • दिव्यांग छात्रा स्कूटी के स्थान पर मोटराइज़्ड ट्राई-साइकिल की मांग कर सकती है।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2706106.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 0291-2434395.
    • 07424984084.
    • 08696555859.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- dte_raj@yahoo.com.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2706608.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- director.sanskrit@gmail.com.

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

me kalibai bheel yojana ki lbharthi hu. me rajasthan sarkaar ko thanks bolna chahti hu jo inhone ldkiyon ke baare me itna socha. phle itna paidal chlke jana pdhta tha. pr ab asani se me college aati jati hu

पर्मालिंक

टिप्पणी

meri pados me rehne wali ek ldki ko kalibai bheel yojana ki scooty mili thi. pr uske sharabi baap ne us scooty ko 3 mahine me hi bech diya. kisi ne uski madad ni ki.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format