कृषक प्रशिक्षण तथा भ्रमण कार्यक्रम

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
हाइलाइट

.

ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर

.

कृषक प्रशिक्षण तथा भ्रमण कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य जिला, बाहर के देश तथा बाहर के राज्य एवं अंदर के राज्य/संभाग/ किसानों को भ्रमण कराकर उद्यानिकी की उच्च तकन֠की से अवगत कराना है।

योजना कार्य क्षेत्र

मध्य प्रदेश के सभी ज़िलों में लागू

पात्रता (किसानों के लिए)

सभी वर्ग के किसानों के लिए

स्वरुप

  • विकासखंड बाहर के देश तथा प्रदेश एवं राज्य/संभाग/जिला /रुझान का किसानों के प्रति फसलों की उद्यानिकी कराकर भ्रमण।
  • किसानों को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की ओर आकर्षित करना।

अनुदान की पात्रता

उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले सभी वर्ग के किसान ।

हितग्राही चयन की प्रक्रिया

उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले एवं उन्नत किसानों का चयन उपलब्ध बजट के अनुसार

संपर्क

जिले के उप/सहायक संचालक उद्यान, विकासखण्ड स्तर पर व.उ.वि.अधि./ ग्रा.उ.वि.अधि.

अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा जिले के सहायक संचालक उद्यान से संपर्क करें ।

 

 

जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

में भारत सरकार और बिहार सरकार के ओर से मिलने वाली कृषि प्रशिक्षण पाना चाहता हु। निषुल्क
मोबाइल नम्बर 9472699399 व्हाट अप्प

पर्मालिंक

टिप्पणी

गाम व पो लावासल तहसील असनावर

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format