मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
बिहार CM
(link is external)
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना लोगो
हाइलाइट
  • बालिका के स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25,000/- रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0612 2230059.
    • 7991188031.
  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना तकनीकी सहायता हेल्पलाइन नंबर :-
    • 8292825106.
    • 7004360147.
    • 8986294256.
    • 9534547098.
  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन ईमेल :-
    • dbtbiharapp@gmail.com.
    • dbtbiharapphelp@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना।
आरंभ होने की तिथि वर्ष 2018.
लाभ बालिका के स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25,000/- रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।
नोडल एजेंसी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार।(link is external)
आवेदन का तरीका मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पोर्टल द्वारा।(link is external)

योजना के बारे में

  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की गयी थी।
  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें समृद्ध बनाना था।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ राज्य की कन्या को जन्म से लेकर उसके स्नातक उत्तीर्ण कर लेने तक दिया जायेगा।
  • प्रत्येक चरण में बालिका को अलग अलग उप योजना के तहत लाभ दिया जायेगा जो सब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत होंगी।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत निम्नलिखित उप योजनाएं है :-
    • मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना।
    • संपूर्ण टीकाकरण योजना।
    • मुख्यमंत्री पोषक योजना। (पहली व दूसरी कक्षा के लिए)
    • मुख्यमंत्री पोषक योजना। (छठी से आठवीं कक्षा के लिए)
    • बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोषक योजना। (नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए)
    • मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम।
    • मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना।
    • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना।
  • बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना लायी गयी।
  • इस योजना के तहत बालिका के स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर बिहार सरकार द्वारा 25,000/- रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत बिहार प्रदेश की समस्त स्नातक उत्तीर्ण करने वाली बालिका पात्र होंगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए के लिए बालिका को मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के पोर्टल(link is external) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

योजना का उद्देश्य

  • राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना।

वित्तीय सहायता का वितरण

  • बालिका के स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 25,000/- रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।

पात्रतायें

  • बिहार की मूल निवासी बालिका।
  • 25.04.2018 के बाद स्नातक या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • स्कैन किये हुवे हस्ताक्षर।
  • आधार कार्ड।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक की प्रथम पेज की प्रति।
  • स्नातक अंक तालिका या अंक प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।

आवेदन कैसे करें

  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने का एक मात्रा तरीका ऑनलाइन पोर्टल (link is external)द्वारा है।
  • पात्र बालिका को मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के पोर्टल (link is external)पर जाना होगा।
  • सबसे पहले बालिका को अपना पंजीकरण(link is external) करना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात बालिका के ईमेल या मोबाइल नंबर पर पोर्टल द्वारा आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा।
  • उस आईडी पासवर्ड से बालिका को पोर्टल पर लॉगिन (link is external)करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात बालिका को निजी विवरण भरना होगा।
  • विवरण भरने के पश्चात निम्नलिखित दस्तावेज़ पोर्टल पर पीडीएफ फाइल में अपलोड करने होंगे :-
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • स्कैन किये हुवे हस्ताक्षर।
    • आधार कार्ड।
    • मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • बैंक पासबुक के प्रथम पेज की प्रति।
    • स्नातक की अंक तालिका या अंक प्रमाण पत्र।
  • आवेदन की अच्छे से जाँच करने के बाद आवेदन को सबमिट कर दे।
  • आवेदन पत्र और दस्तावेजों की गहनता से जाँच के पश्चात बालिका के दिए गए बैंक विवरण में प्रोत्साहन की धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा, अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
  • योजना के तहत केवल वही बालिका पात्र है जिन्होंने 25.04.2018 के बाद स्नातक या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • सामान्य, तकनीकी, व्यवसायिक पाठ्यक्रम से स्नातक करने वाली सभी बालिका पात्र होंगी।
  • स्नातक के समकक्ष आलिम व शास्त्री से उत्तीर्ण बालिका भी पात्र होंगी।
  • बैंक खाता बिहार में स्थित बैंक में होना अनिवार्य है।
  • आवेदन कभी भी किया जा सकता है, आवेदन की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है।
  • योजना का नोडल विभाग बिहार का शिक्षा विभाग है।

विश्वविद्यालय सूची

  • आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना।
  • बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा।
  • बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर।
  • बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना।
  • बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर।
  • जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा।
  • ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
  • मगध विश्वविद्यालय, बोधगया।
  • तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर।
  • वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा।
  • पटना विश्वविद्यालय पटना।
  • कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय।
  • मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी और फ़ारसी विश्वविद्यालय, पटना।
  • पटना दुरस्त शिक्षा निदेशालय, पटना विश्वविद्यालय, पटना।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय, पटना।
  • नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय, भागलपुर।
  • राष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय, सहरसा।
  • महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी।
  • दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0612 2230059.
    • 7991188031.
  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना तकनीकी सहायता हेल्पलाइन नंबर :-
    • 8292825106.
    • 7004360147.
    • 8986294256.
    • 9534547098.
  • मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन ईमेल :-
    • dbtbiharapp@gmail.com.
    • dbtbiharapphelp@gmail.com.
  • शिक्षा विभाग, बिहार सरकार,
    नया सचिवालय, विकास भवन,
    बेली रोड, पटना,
    बिहार।

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार
27 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन