राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Annapurna Food Packet Scheme Logo
हाइलाइट
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • लाभार्थियों को प्रति माह राशन के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्रदान किये जायेंगे।
    • अन्नपूर्णा फूड पैकेट में निम्नलिखित दैनिक इस्तेमाल वाली खाद्य सामग्री होगी :-
      • 1 किलो दाल।
      • 1 किलो चीनी।
      • 1 किलो नमक।
      • 100 ग्राम मिर्च पाउडर।
      • 100 ग्राम धनिया पाउडर।
      • 50 ग्राम हल्दी पाउडर।
      • 1 लीटर खाद्य तेल।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना।
आरम्भ दिनांक 2023.
लाभ प्रति माह दैनिक इस्तेमाल वाली खाद्य सामग्री दी जाएगी।
लाभार्थी राजस्थान के निवासी।
योजना की जानकारी योजना की नियमित जानकारी के लिए यहाँ योजना सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओ का शुभारम्भ किया गया है।
  • इन्ही योजनाओ में से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना है।
  • इस योजना का शुभारम्भ वर्ष 2023 में किया गया है।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के निवासियों को बढ़ती महंगाई के दौर में राहत पहुँचाना है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा प्रति माह के राशन के साथ निःशुल्क दैनिक इस्तेमाल में होने वाली खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित खाद्य सामग्री फूड पैकेट के रूप में प्रति माह निःशुल्क दी जाएगी :-
    दाल 1 किलो
    चीनी 1 किलो
    नमक 1 किलो
    मिर्च पाउडर 100 ग्राम
    धनिया पाउडर 100 ग्राम
    हल्दी पाउडर 50 ग्राम
    खाद्य तेल 1 लीटर
  • इन खाद्य सामग्री पर प्रति माह होने वाले खर्च को प्रदेश के निवासी अन्य जरुरी कामों में इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे उनकी बचत होगी।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के केवल वही परिवार पात्र होंगे जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होंगे।
  • योजना का लाभ लेने के लिए जनाधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से ज़्यादा लोग लाभान्वित होंगे जिसमे से 90 लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके है।
  • निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण लाभार्थियों को प्रति माह के राशन के साथ ही दिया जायेगा।
  • राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में आवेदन कर अपना पंजीकरण करा सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • लाभार्थियों को प्रति माह राशन के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्रदान किये जायेंगे।
    • अन्नपूर्णा फूड पैकेट में निम्नलिखित दैनिक इस्तेमाल वाली खाद्य सामग्री होगी :-
      • 1 किलो दाल।
      • 1 किलो चीनी।
      • 1 किलो नमक।
      • 100 ग्राम मिर्च पाउडर।
      • 100 ग्राम धनिया पाउडर।
      • 50 ग्राम हल्दी पाउडर।
      • 1 लीटर खाद्य तेल।
    राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट वितरण योजना लाभ

पात्रता

  • राजस्थान के मूल निवासी।
  • आवेदक के पास जनाधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण।
    • जनाधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से सम्बंधित दस्तावेज़।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • लाभार्थी योजना में पंजीकरण अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में करा सकते है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पंजीकरण के लिए लिए जनाधार कार्ड होना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
  • महंगाई राहत कैंप में मौजूद सरकारी कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों का राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में पंजीकरण किया जायेगा।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थी प्रत्येक माह राशन की दूकान से निःशुल्क राशन के साथ साथ अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी ले सकेंगे।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में फूड पैकेट का वितरण बायोमेट्रिक हो जाने के बाद ही किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

Aanpurna food paket me panjikaran nhi h but Jan aadhar rastria khad surksa documents h but aanpurna food paket nhi mil rha

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir /Madam mujhe annpurna kit nahin mil raha Mera resistance bhi ho gaya aap iske bare mein inquiry Karen kitne ne ke liye 5 ghante Tak line mein Rakha jata hai FIR bola jata hai ki aapka registration nahin hua please is matter ke bare mein jaldi se jaldi aap dekho

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format