राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Krishi Bijli Yojana Logo.
हाइलाइट
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • किसानों को प्रति माह निःशुल्क बिजली।
    • 2,000/- यूनिट प्रति माह तक की बिजली की खपत करने पर किसानों का बिजली का बिल शुन्य आएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना।
आरम्भ दिनांक 2023.
लाभ प्रति माह दैनिक इस्तेमाल वाली खाद्य सामग्री दी जाएगी।
लाभार्थी राजस्थान के किसान।
योजना की जानकारी योजना की नियमित जानकारी के लिए यहाँ योजना सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए अनेक योजनाओ का शुभारम्भ किया गया है।
  • इसी चरण में किसानों के कल्याण के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना शुरू की गयी है।
  • इस योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में हुई है।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को कृषि उपभोग के लिए निःशुल्क बिजली प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सम्बल बनाना है।
  • राजस्थान सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जो पहले से ही किसानों को 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से कृषि उपयोग के लिए बिजली प्रदान कर रही है।
  • प्रदेश के किसानों के भार को और कम करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत प्रदेश के किसानों को निःशुल्क बिजली प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत केवल 2,000 यूनिट प्रति माह की बिजली उपभोग पर ही निःशुल्क दर लागू होगी।
  • यानि जिन किसानों द्वारा प्रति माह 2,000 यूनिट या उससे कम की बिजली कृषि कार्य के लिए इस्तेमाल में लायी जाएगी, उन सब किसानों का बिजली का बिल शून्य आएगा।
  • योजना का लाभ राजस्थान प्रदेश के लगभग 11 लाख किसानों को मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के अंतर्गत निःशुल्क बिजली का लाभ लेने के लिए किसानों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • पंजीकरण हेतु जनाधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • योजना में पंजीकरण महंगाई राहत कैंप में जा कर करवाया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत पात्र किसान अपने निकटतम मंगाई राहत कैंप में जा कर अपना पंजीकरण करा सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • किसानों को प्रति माह निःशुल्क बिजली।
    • 2,000/- यूनिट प्रति माह तक की बिजली की खपत करने पर किसानों का बिजली का बिल शुन्य आएगा।

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Krishi Bijli Yojana

पात्रता

  • राजस्थान के मूल निवासी।
  • आवेदक के किसान होना चाहिए।
  • आवेदक की कृषि भूमि पर बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण।
    • जनाधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • कृषि भूमि पर लगे बिजली कनेक्शन का प्रमाण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना अंतर्गत निःशुल्क बिजली का लाभ लेने के लिए किसानो को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • लाभार्थी किसान योजना में पंजीकरण अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में जा कर करा सकते है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में पंजीकरण के लिए लिए किसान के पास जनाधार कार्ड होना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
  • महंगाई राहत कैंप में मौजूद कर्मचारियों द्वारा लाभार्थी किसानों का राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में पंजीकरण किया जायेगा।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात सभी पंजीकृत किसानो का मई माह से बिजली का बिल शुन्य आना शुरू हो जायेगा।
  • केवल उन्ही किसानो का बिजली का बिल शुन्य आएगा जो प्रति माह 2,000/- यूनिट से कम बिजली की खपत करते है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्रीय सरकार
2 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) केन्द्रीय सरकार
3 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केन्द्रीय सरकार
5 किसान कॉल सेंटर (केसीसी) केन्द्रीय सरकार
6 Fertilizer Subsidy Scheme 2022 केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नेम) केन्द्रीय सरकार
8 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केन्द्रीय सरकार
9 सूक्ष्म सिंचाई कोष केन्द्रीय सरकार
10 किसान क्रेडिट कार्ड योजना केन्द्रीय सरकार
11 ग्रामीण भण्डारण योजना केन्द्रीय सरकार
12 प्रधानमंत्री कुसुम योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

टिप्पणी

ग्राम गोकुलपुरा तहसील झालरापाटन के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उनका रजिस्ट्रेशन राहत कैंप में करवाने पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा के में करवाते हैं तो ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है ।

पर्मालिंक

टिप्पणी

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह) मे मेरा रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ h क्यूकी मेरा बिजली का बिल mere पिता जी के नाम पर आता h इसके लिए मैं क्या करूँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format