राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 12/06/2023 - 13:30
राजस्थान CM
Scheme Open
Rajasthan Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme Logo
हाइलाइट
  • राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 500/- रूपये प्रति माह की दर से गैस सिलेंडर दिया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना।
आरम्भ दिनांक 2023.
लाभ 500/- रूपये प्रति माह की दर से गैस सिलेंडर।
लाभार्थी राजस्थान के निवासी।
योजना की जानकारी योजना की नियमित जानकारी के लिए यहाँ योजना सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाओ का शुभारम्भ किया गया है।
  • इन्ही योजनाओ में से एक है इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना।
  • इसे वर्ष 2023 में शुरू किया गया है।
  • इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के निवासियों को इस महंगाई के दौर में महंगाई से राहत दिलाना है।
  • बढ़ती गैस कीमतों के कारण आम जन के लिए गैस सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो गया है।
  • इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत प्रदेश के निवासियों को गैस सिलेंडर की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस योजना को "राजस्थान निशुल्क गैस सिलेंडर योजना" या "राजस्थान गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना" भी कहा जाता है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा योजना में पंजीकृत लाभार्थियों को गैस सिलेंडर की मूल राशि में से 500/- रूपये कम करके बाकि राशि लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • यानी प्रदेश के निवासियों को गैस कंपनी से निर्धारित मूल्य पर गैस सिलेन्डर खरीदना होगा उसके पश्चात राजस्थान सरकार द्वारा 500/- रूपये कम करके बाकि राशि सब्सिडी के रूप में लाभार्थी को लौटा दी जाएगी।
  • इस प्रकार लाभार्थी को गैस सिलेंडर 500/- रूपये में मिलेगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा 1 माह में १ ही गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी।
  • एक माह के अंदर ही लाभार्थी को सब्सिडी की धनराशि उसके खाते में प्राप्त हो जाएगी।
  • इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से लगभग 76 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
  • अगर लाभार्थी के खाते में एक माह अंदर सब्सिडी की राशि नहीं आती है तो लाभार्थी 181 नम्बर पर फ़ोन करने सहायता ले सकता है।
  • दिनांक 06-06-2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी द्वारा 14 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की राशि प्रदान कर दी गयी है।
  • इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में जा कर अपना पंजीकरण करा सकते है।
  • लाभार्थी का पंजीकरण इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना आवेदन पत्र के माध्यम से किया जायेगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 500/- रूपये प्रति माह की दर से गैस सिलेंडर दिया जायेगा।

इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लाभ।

पात्रता

  • राजस्थान के मूल निवासी।
  • लाभार्थी के नाम गैस कनेक्शन होना चाहिए।
  • लाभार्थी बीपीएल से और उज्जवला योजना में शामिल होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण कराने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण।
    • आवेदक का जनाधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • गैस कनेक्शन बुक।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लेने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • लाभार्थी योजना में पंजीकरण अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में जा कर करा सकते है।
  • राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण के लिए लिए आवेदक के पास जनाधार कार्ड होना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
  • महंगाई राहत कैंप में मौजूद कर्मचारियों द्वारा लाभार्थी का राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पंजीकरण किया जायेगा।
  • योजना में पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थी को नियमित रूप से गैस सिलेंडर खरीदना होगा।
  • एक महीने के अंदर ही मूल सिलेंडर की धनराशि में से 500/- रूपये कम करके शेष धनराशि लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in

टिप्पणियाँ

टिप्पणी

tu pre gaav ko ghar kyu bolta h .... 1 pr to mil rhi h kam se kam BJP me kya le liya tha jo sikayat krne chla h yha

In reply to by Anita (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

सर गैस 1 अप्रेल 202 3 के बाद 3 बार भरवा लिया है फिर भी एक रुपया भीनही आया . रजीस्ट्रीकेशन भी करवा लिया है। जन आधार न 4576258xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

Gas booking k slip kon se portal par upload karne hoge ya direct bank account meh aayege

पर्मालिंक

टिप्पणी

Free gas chule wale form kab bhare jaayenge but mere paas rastion card nhi h sir m kya kru plz help me

पर्मालिंक

टिप्पणी

4 se 5 bar gas cylinder bheva liya but meri to kya jisse bhi puchta hu ki tujhe mile hai ek hi javab milta hai Abhi tak nhi aayi hai
Kab aayegi pata nahi
Govt sirf dika rhi hai ki subsidy dena kisi ko nahi hai

पर्मालिंक

टिप्पणी

413 रुपए सब्सिडी जो आ रही है मुख्यमंत्री जी की तरफ से उसका मैसेज आ गया है मेरे पास 6 सितंबर को लेकिन वह पेमेंट अभी तक नहीं आया उसके लिए मेहरबानी करके कुछ उपाय बताएं

पर्मालिंक

टिप्पणी

बीपीएल चयनित हूं मैंने उज्ज्वला योजना स्कीम से पहले ही कनेक्शन खरीद लिया मेरा इंदिरा के सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा नहीं सब्सिडी आ रही है कैसे आएगी या नहीं आएगी बताओ

पर्मालिंक

टिप्पणी

बहुत ही शातिर हैं यह तोताराम । सोनिया और राहुल को भी बेवकूफ बना रहा हे यह सड़क का तोताराम। अब भी कुछ करले तोताराम अब जिंदगी ने तेरी औकात से ज्यादा ही दिया है अब क्यों विभिन्न योजनाओं में जनता को फसा रहा है ।

आत्मविवेचन कर और देश प्रदेश को आगे जाने दे । वैसे भी कई काम तेरे पुत्र ने तेरे ही लिए किए है । होटल्स, खेल, प्रापर्टी सब तूने ही करवाए हे तोताराम ।

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir,
Me Village - Ajabgarh, Dist - alwar se hu , hamari panchayat me BPL me kabhi hamara registration hi nhi hua.
Aur jab karvane jate tab juth bolte ki apka BPL me registration ho gaya.
So, ye sarkar kis tarike se BPL me logo registration karti hai, ppa nhi.
Sab jute irade hai, inke

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन