राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Tue, 19/12/2023 - 17:41
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लोगो।
हाइलाइट
  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
  • स्मार्टफोन के साथ सिम भी दिया जायेगा जिसमे 3 साल की इंटरनेट की सुविधा होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कण्ट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927398.
    • 0141-2827399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल आईडी :- planning.dsy@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना।
आरम्भ होने की तिथि 10-08-2023.
लाभ निःशुल्क स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
लाभार्थी चिरंजीवी परिवार की महिलाएं/ कन्याएं।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • राजस्थान के निवासियों के लिए वर्ष 2023 बहुत ही लाभदायक रहा है।
  • राजस्थान सरकार ने कई ऐसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाया है जिससे प्रदेश के निवासियों के आम जीवन को लाभ मिला है।
  • इसी क्रम में दिनांक 10-08-2023 को राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारम्भ कर दिया गया है।
  • इस योजना को "राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना" या "राजस्थान इंदिरा गांधी मोबाइल फ़ोन योजना" या "राजस्थान इंदिरा गांधी निःशुल्क स्मार्टफोन योजना" या "राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन स्कीम" के नाम से भी प्रदेश में जाना जाता है।
  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओ को डिजिटल युग में सम्मिलित कर उन्हें जागरूक बना कर सरकार की योजनाओं के लिए घर बैठे जानकारी और आवेदन करवाना है।
  • ये योजना मुख्यतः उन महिलाओं/ कन्याओं के लिए है जो चिरंजीवी परिवार से ताल्लुक रखती है।
  • राजस्थान सरकार का लक्ष्य प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल फ़ोन मय इंटरनेट प्रदान करना है।
  • जैसा की योजना के नाम से साफ़ हो जाता है की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में पात्र महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किये जायेंगे।
  • स्मार्टफोन के अलावा लाभार्थी महिला को 3 साल का इंटरनेट भी मोबाइल फ़ोन के साथ दिया जायेगा।
  • इस स्मार्टफोन का उपयोग कन्याएं अपनी शिक्षा के लिए और महिलाएं सरकारी योजना की जानकरी और लाभ लेने के लिए उपयोग कर सकेगी।
  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ 2 चरणों में लाभार्थी महिला/ कन्याओं को दिया जायेगा।
  • पहले चरण में निम्नलिखित 40 लाख महिलाओं/ कन्याओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा :-
    • विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं।
    • सरकारी विद्यालय में पढ़ रही कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं की छात्राएं।
    • महाविद्यालय/ पॉलिटेक्निक/ आईटीआई में पढ़ रही छात्राएं।
    • मनरेगा योजना में 100 का रोज़गार पूरा करने वाली महिलाएं।
    • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोज़गार पूरा करने वाली महिलाएं।
  • अगले चरण में बाकी बची 95 लाख महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।
  • स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिला/ कन्या को महंगाई राहत कैंप या इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए लगाए जाने वाले कैंप में जाना होगा।
  • पात्र लाभार्थी जिलेवार लगाए जाने वाले इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप को यहाँ खोज सकते है।
  • लाभार्थी अपना नाम राजस्थान सरकार द्वारा जारी इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लाभार्थियों की सूची में देख सकते है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट भी लांच कर दी गयी है जिसमे लाभार्थी कैंप का विवरण और अपनी पात्रता देख सकते है।

योजना के तहत लाभ

  • राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में लाभार्थी महिलाओं और कन्याओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • महिलाओं और कन्याओं को निःशुल्क स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
    • स्मार्टफोन के साथ सिम भी दिया जायेगा जिसमे 3 साल की इंटरनेट की सुविधा होगी।

राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की घोषणा।

पात्रताये

  • लाभार्थी महिला/ कन्या राजस्थान की निवासी होनी चाहिए।
  • लाभार्थी महिला/ कन्या का परिवार चिरंजीवी योजना के तहत पंजीकृत हो।
  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ पहले चरण में चिरंजीवी परिवार की निम्नलिखित महिलाओं/ कन्याओं को दिया जायेगा :-
    • विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं।
    • कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं में सरकारी विद्यालय में पढ़ रही छात्राएं।
    • महाविद्यालय या पॉलिटेक्निक या आईटीआई में पढ़ रही छात्राएं।
    • इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोज़गार पूरा करने वाली महिलाएं।
    • मनरेगा योजना में 100 का रोज़गार पूरा करने वाली महिलाएं।

राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्र महिलाएं/ कन्यायें।

लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेज

  • राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में स्मार्टफोन लेने के लिए पंजीकरण के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • जनाधार कार्ड।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • PPO नम्बर। (विधवा/ एकल नारी महिलाओं के लिए)
    • छात्रा का पहचान पत्र।
    • मोबाइल नम्बर जो जनाधार से जुड़ा हो।
    • आधार कार्ड।

आवेदन कैसे करें

  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में आवेदन कर स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिला/ कन्या को अपने जिले के निकटम महंगाई राहत कैंप में जाना होगा।
  • महंगाई राहत कैंप में जाने से पहले ऑनलाइन माध्यम से लाभार्थी कन्या/ महिला इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में अपने जनाधार से अपनी पात्रता पता कर सकती है।
  • पात्र होने पर लाभार्थी महिला/ कन्या को महंगाई राहत कैंप में जाना होगा जहाँ 6 जॉन के माध्यम से मोबाइल फ़ोन का वितरण मय सिम सहित किया जायेगा।
  • कैंप में मौजूद राजीव गाँधी युवा मित्र हर जोन में महिला लाभार्थी की इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के पंजीकरण में मदद करेंगे।
  • जोन 1 में कैंप के अधिकारीयों द्वारा महिला के आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, मोबाइल नम्बर जो जनाधार में पंजीकृत है, फोटो की जांच की जाएगी।
  • उसके बाद लाभार्थी महिला/ कन्या के जनाधार वाले फ़ोन में ई-वॉलेट एप डाउनलोड की जाएगी।
  • इसके पात्र लाभार्थी महिला को जोन 2 में ले जा कर निम्नलिखित फॉर्म भरवाए जायेंगे :-
    • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना आवेदन पत्र।
    • ई-वॉलेट KYC फॉर्म।
    • टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) फॉर्म।
    • फॉर्म-60.
  • इसके पश्चात लाभार्थी महिला/ कन्या को जोन 3 में जा कर अपनी पसंद की कंपनी का सिम और इंटरनेट डाटा प्लान को चुनना होगा।
  • जोन 4 में मोबाइल डीलर उपस्थित होंगे, वहां पहुँच कर लाभार्थी महिला को अपनी पसंद का स्मार्टफोन चुनना होगा।
  • उसके बाद लाभार्थी महिला को जोन 5 में जाना होगा जहाँ राजस्थान सरकार के अधिकारीयों द्वारा महिला द्वारा चुने गए मोबाइल फ़ोन और सिम कार्ड की जानकारी दर्ज़ की जाएगी।
  • सभी जानकारी दर्ज़ करने के पश्चात लाभार्थी महिला के ई-वॉलेट में 6,800/- रूपये की धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • इसके बाद लाभार्थी महिला/ कन्या को मोबाइल और सिम के लिए ई-वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर स्मार्टफोन प्राप्त कर लेना होगा।
  • इसके बाद जोन 6 में जा कर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में मिले हुवे स्मार्टफोन में निम्नलिखित मोबाइल एप्प डाउनलोड की जाएँगी :-
    • ई- मित्र एप।
    • राज संपर्क एप।
    • जान सुचना एप।
    • सुजस एप।
    • जन आधार वॉलेट 2.0
    • जन आधार एप।
  • इन एप का प्रयोग लाभार्थी महिला/ कन्याएं राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी और उनके लिए आवेदन के लिए उपयोग कर सकती है।

राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में लाभार्थियों की संख्या।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कण्ट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927398.
    • 0141-2827399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल आईडी :- planning.dsy@rajasthan.gov.in

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

मोबाइल प्राप्त करने हेतु आवेदन

In reply to by Diya कुमारी पाटीदार (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Kaab mila or kaha milega

पर्मालिंक

टिप्पणी

मेरी मम्मी विधवा पेंशन लेती है पर मोबाइल फोन के लिए लिस्ट में नाम नही आया इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में दुबारा आवेदन करना होगा क्या

In reply to by Pooja (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Mujhe bhi abhi tak smart phone nahi mila hai mai kya karu abhi tak sms bhi nahi aaya hai

पर्मालिंक

टिप्पणी

Hindi, Itihaas, hindisahitya, rajneetivighan, english

पर्मालिंक

टिप्पणी

Dear Sir/Madam,

I hope this email finds you well. I am writing to express my concern and dissatisfaction regarding the delay in the activation of the SIM card that I received along with the Indira Gandhi Smartphone as part of the government's smartphone distribution scheme.

I received the smartphone approximately 8 days ago, and it came with a SIM card that has not been activated yet. In contrast, I have learned that many other beneficiaries who received the same smartphone have had their SIM cards activated within three to four days.

I would like to bring this issue to your attention as it has caused inconvenience and disruption in my communication services. I have been eagerly waiting to use the smartphone, but without an activated SIM card, I am unable to do so.

I kindly request your prompt attention to this matter and urge you to take the necessary steps to expedite the activation of my SIM card. It is my sincere hope that you will address this issue promptly to ensure that beneficiaries like me can fully benefit from the Indira Gandhi Smartphone Scheme.

I appreciate your prompt assistance in resolving this matter and look forward to a swift resolution. Please feel free to contact me at [Your Contact Information] for any further details or clarifications.

Thank you for your attention to this issue.

Sincerely,

Basanti

पर्मालिंक

टिप्पणी

कक्षा 12समाट फोन योजना 2023

पर्मालिंक

टिप्पणी

Smart phone yojana ki labharthi hone ke bad bhi labh nhi mil rha he
Mgnrega me 100 hajari 2022-23 me puri he lekin labh nhi mil rha

पर्मालिंक

टिप्पणी

सर मोबाइल को मिले हुए 7 दिन हो चुके है पर अभी तक बैलेंस की प्राप्ति नहीं हुई है । सर कृपा करके कुछ करे

पर्मालिंक

टिप्पणी

सिर्फ इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में स्मार्टफोन मिलने की वजह से ही आज में अपना वोट कांग्रेस को दूंगी

पर्मालिंक

टिप्पणी

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की वजह से ही गहलोत सरकार राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएगी

पर्मालिंक

टिप्पणी

भाजपा सरकार आने के बाद क्या इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना शुरू की जाएगी या नहीं

पर्मालिंक

टिप्पणी

election se pehle walo ke maze aa gaye unhe phone mil gaya lucky rahe aur ham unlucky ab betho intezar me bhajpa indira gandhi smartphone yojana band na kr de

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन