राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukhanika@… on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
Rajasthan Chief Minister Free Electricity Scheme Logo.
हाइलाइट
  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • प्रति माह 100 यूनिट या इससे कम की बिजली की खपत पर बिजली का बिल शून्य आएगा।
    • प्रति माह 100 यूनिट से 150 यूनिट तक की बिजली की खपत होने पर 3 रूपये प्रति यूनिट के अनुदान की दर से बिल आएगा।
    • प्रति माह 150 यूनिट से 300 यूनिट तक की बिजली की खपत होने पर 2 रूपये प्रति यूनिट की अनुदान की दर से बिल आएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम बिजली विभाग के कार्यालय में संपर्क करे।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना।
आरम्भ दिनांक 01-04-2023.
लाभार्थी राजस्थान के निवासी।
योजना की जानकारी योजना की नियमित जानकारी के लिए यहाँ योजना सब्सक्राइब करे।
नोडल विभाग राजस्थान विद्युत् विभाग।
आवेदन का तरीका कहीं भी आवेदन करने की ज़रूरत नहीं।

योजना के बारे में

  • राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन किया जाता है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना भी इन्ही कल्याणकारी योजनाओं में से एक है।
  • इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 को शुरू किया गया था।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के निवासियों को निःशुल्क बिजली प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सम्बल बनाना है।
  • योजना को "राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली बिल योजना" या "राजस्थान फ्री इलेक्ट्रिसिटी स्कीम" या "राजस्थान चीफ मिनिस्टर फ्री इलेक्ट्रिसिटी स्कीम" या "राजस्थान 100 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना" के नाम से भी जाना जाता है।
  • योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा उन लाभार्थियों को निःशुल्क बिजली प्रदान की जाएगी जिनकी प्रति माह बिजली की खपत 100 यूनिट प्रति माह या उससे कम है।
  • यानि उन निवासियों को बिजली के बिल का भुगतान नहीं करना होगा जो निवासी प्रति माह 100 यूनिट प्रति माह या उससे कम बिजली खर्च करते है।
  • योजना के शुरुआत में सरकार द्वारा 50 यूनिट प्रति माह तक निःशुल्क बिजली प्रदान की जाती थी।
  • परन्तु फिर राजस्थान सरकार ने इससे बढ़ाकर 100 यूनिट प्रति माह कर दिया।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत योजना में केवल घरेलु बिजली उपभोगता ही पात्र होगा।
  • व्यावसायिक बिजली उपभोगता इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क बिजली के पात्र नहीं होंगे।
  • 100 यूनिट प्रति माह से ऊपर बिजली की खपत करने वाले भी इस योजना में पात्र होंगे परन्तु उन्हें कम दरों पर बिजली के बिल का भुगतान करना होगा।
  • 100 यूनिट से 150 यूनिट प्रति माह की बिजली की खपत करने पर लाभार्थी को बिजली के बिल पर 3 रूपये प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जायेगा।
  • वहीँ 150 यूनिट से 300 यूनिट प्रति माह की बिजली की खपत करने पर लाभार्थी को बिजली के बिल पर 2 रूपये प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जायेगा।
  • निःशुल्क बिजली केवल उन्ही उपभोगताओं के लिए होगी जो प्रति माह 100 यूनिट या उससे काम बिजली इस्तेमाल करते है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना में अब तक राजस्थान सरकार 752.58 करोड़ रूपये की अनुदान राशि वितरित कर चुकी है।
  • 1.15 करोड़ लाभार्थी अब तक राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत योजना के माध्यम से लाभान्वित हो चुके है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • परन्तु राजस्थान सरकार द्वारा समय समय आयोजित कराये जाने वाले महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
  • बिजली विभाग द्वारा बिल वितरण के समय ही उन लाभार्थियों को जीरो बिजली बिल दे दिए जायेंगे जिनकी प्रति माह की बिजली की खपत 100 यूनिट या उससे कम होगी।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • प्रति माह 100 यूनिट या इससे कम की बिजली की खपत पर बिजली का बिल शून्य आएगा।
    • प्रति माह 100 यूनिट से 150 यूनिट तक की बिजली की खपत होने पर 3 रूपये प्रति यूनिट के अनुदान की दर से बिल आएगा।
    • प्रति माह 150 यूनिट से 300 यूनिट तक की बिजली की खपत होने पर 2 रूपये प्रति यूनिट की अनुदान की दर से बिल आएगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना लाभ।

पात्रता

  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
    • राजस्थान के मूल निवासी।
    • लाभार्थी के नाम घरेलु विद्युत कनेक्शन होना चाहिए।
    • लाभार्थी प्रति माह 100 यूनिट तक या इससे कम की बिजली उपभोग करता हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
    • जन आधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • घरेलु बिजली का बिल।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • पर लाभार्थी को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
  • जिन लाभार्थियों द्वारा प्रति माह 100 यूनिट से कम की बिजली की खपत की जाएगी उनके बिजली के बिल स्वतः ही शून्य आएंगे।
  • 100 यूनिट से ऊपर और 150 यूनिट तक की बिजली की खपत होने पर 3 रूपये प्रति यूनिट के अनुदान के अनुसार बिजली का बिल आएगा।
  • 150 यूनिट से 300 यूनिट की बिजली खपत होने पर 2 रूपये प्रति यूनिट के अनुदान के अनुसार बिजली का बिल आएगा।
  • बिजली विभाग द्वारा स्वतः बिजली के बिल योजना के दिशानिर्देश के अनुसाल लाभार्थियों को भेजे जायेंगे।

राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना का विवरण।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान मुख्यमंत्री घरेलु विद्युत अनुदान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम बिजली विभाग के कार्यालय में संपर्क करे।

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

dear SIr,
bill charged to us even though no(zero) consumption during aug, oct, 2023
recieved bill amt 413 for oct, 2023.

as per government policy - There is no need to apply anywhere to avail the benefit of Zero Electricity Bills under Rajasthan Chief Minister Free Electricity Scheme.
Zero Electricity Bills to those residents who consumes less than 100 units of electricity per month.

as per goverment policy ,we are not liable to pay any charges, accordingly please update our bill in your system.

please remove charge from bill & update with zero Electricity Bills .

furhter also update me on my cell no
Mobile no. 96878xxxxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

k. no. 210731036xxx jab se aapke dvara subsidy di ja rahi thi tab se hi hame subsidy mil rahi thi kintu pichle mahine subsidy ko reverse kar diya gaya kaha gaya ki ye galat account mai jud gaya tha jabki ham bhi isko link karwane gaye to ye kah kar mana kar diya gaya ki aapka to already juda hua hai or subsidy bhi mil rahi hai ab usko reverse karne se hamare upar bahut jyada light ka burden aa gaya hai jise hamare dvara pay karne mai bahut pareshani aa rahi hai aap hame hamari subsidy vapis di jaye

पर्मालिंक

टिप्पणी

सर मेरा जन आधार कार्ड बना हवा हे, में मुफ्त बिजली का लाभ नहीं ले पा रहा हु, मेरा बिल का जन आधार से लिंक नही हे, अब में जन आधार को बिजली बिल से पंजीकरण नही कर पा रहा हु , कुनकी साइड बंद हे karpya साइड को ओपन करे

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format