उत्तराखण्ड आँचल अमृत योजना

द्वारा प्रस्तुत Rishabh on Fri, 23/08/2024 - 14:25
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
उत्तराखंड आँचल अमृत योजना लोगो।
हाइलाइट
  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना के तहत लाभार्थी बच्चो को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे : -
    • आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को फोर्टिफाइड मीठा सुघंधित दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
    • दूध सप्ताह में 4 दिन प्रति बच्चा दिया जाएगा।
    • प्रत्येक पात्र बच्चे को 100 ml दूध प्राप्त होगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर:-
    0135-2775814
  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग इ-मेल:-
    dir.icds.ua@gmail.com
    dir.icds.uk@gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखंड आँचल अमृत योजना।
आरंभ वर्ष वर्ष 2019
लाभ पात्र बच्चो को पौष्टिक आहार के रूप में शुद्ध एवं सुगंधित दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
लाभार्थी आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल 03 - 06 वर्ष तक के छात्र एवं छात्रा।
नोडल विभाग उत्तराखंड महिला अधिकारिता और बाल विकास विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका उत्तराखंड आँचल अमृत योजना के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकारे जाएंगे।

योजना के बारे मे

  • उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक नवीनतम योजना की शुरुआत की है।
  • वर्ष 2019 से राज्य में संचालित इस योजना का नाम है "उत्तराखंड आँचल अमृत योजना"।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के 3 से 6 वर्ष तक का बच्चो को पौष्टिक आहार के रूप में सुगन्धित दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बच्चो के पोषण एवं स्वस्थ्य में सुधार लाना है।
  • योजना के अंतर्गत पात्र बच्चो को सप्ताह में चार दिन 100 ml फोर्टीफ़ाइड दूध उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया दूध विटामिन ए व डी युक्त युक्त होगा।
  • घोषित योजना को अन्य नाम जैसे की मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना से भी जाना जाता है।
  • योजना के अंतर्गत बालक एवं बालिका दोनों को ही इसका लाभ दिया जाएगा।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का लाभ केवल आंगनबाड़ी पंजीकृत बच्चो को ही प्राप्त होगा।
  • अतः जो बच्चे आंगनबाड़ी में पंजीकृत नहीं है उन्हें योजना का लाभ लेने से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य से सुनिश्चित करे।
  • पंजीकृत बच्चो को यह लाभ आंगनबाड़ी केन्द्रो पर उपस्थित होने पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना को राज्य में संचालन की जिम्मेदारी महिला अधिकारिता और बाल विकास विभाग को दी गई है।
  • योजना को राज्य में सुचारु रूप से चलाने हेतु राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए 6 करोड़ रूपए की धन राशि जारी की गई है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना के तहत लाभार्थी बच्चो को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे : -
    • आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को फोर्टिफाइड मीठा सुघंधित दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
    • दूध सप्ताह में 4 दिन प्रति बच्चा दिया जाएगा।
    • प्रत्येक पात्र बच्चे को 100 ml दूध प्राप्त होगा।

पात्रता

  • उत्तराखंड मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना के लिए केवल वह बच्चे पत्र होंगे जो इसकी निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
    • योजना का लाभ राज्य के स्थायी निवासी बच्चो को ही मिलेगा।
    • बच्चो की आयु 3 से 6 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
    • इस योजने का लाभ आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चे ही उठा सकते हैं।
    • इस योजना का लाभ केवल उत्तराखण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र में दाखिल बच्चो को ही दिया जाएगा।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • योजना का लाभ आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चो को ही प्राप्त होगा। अतः योजना के लिए किस भी प्रकार की दस्तावेज को आवश्यकता नहीं है।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना का लाभ राज्य के लाभार्थी पात्र बच्चे ले सकते है।
  • योजना का लाभ केवल उन्ही बच्चो को प्राप्त को होगा जो अपने स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत है।
  • अतः योजना के आवेदन हेतु अनु किसी भी प्रकार की प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है।
  • पंजीकृत बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्र पर ही योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • लाभ लेने हेतु पंजीकृत बच्चे को अपनी उपस्थिति केंद्र में दर्ज करवानी आवश्यक है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क विवरण

  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर:-
    0135-2775814
  • उत्तराखंड आँचल अमृत योजना नोडल विभाग इ-मेल:-
    dir.icds.ua@gmail.com
    dir.icds.uk@gov.in

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना उत्तराखण्ड
2 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना उत्तराखण्ड
3 अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना उत्तराखण्ड

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्रीय सरकार
2 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Bhartiya JanAushadhi Pariyojana (PMBJP) केन्द्रीय सरकार
4 Integrated Child Development scheme केन्द्रीय सरकार
5 जननी सुरक्षा योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format