उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना लोगो।
हाइलाइट
  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित छात्रों को निम्नलिखित आर्थिक सहायता दी जाएगी :-
    कक्षा छात्रवृत्ति
    (प्रति माह)
    कक्षा 6 600/- रूपये।
    कक्षा 7वीं 700/- रूपये।
    कक्षा 8वीं 800/- रूपये।
    कक्षा 9वीं 900/- रूपये।
    कक्षा 10वीं 2,000/- रूपये।
    कक्षा 11वीं 2,500/- रूपये।
    कक्षा 12वीं 3,000/- रूपये।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना।
आरंभ होने की तिथि 2023.
लाभ चयनित छात्रों को 600/- रूपये प्रति माह से लेकर 3,000/- रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति।
नोडल विभाग शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार।
आवेदन का तरीका जल्द ही जारी होगा।

योजना के बारे मे

  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना उत्तराखण्ड सरकार की प्रदेश के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
  • इस योजना की घोषणा सरकार द्वारा 18 फ़रवरी 2023 को की गयी थी।
  • उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश पर इस योजना को शुरू किया जा रहा है।
  • उत्तराखण्ड सरकार का शिक्षा विभाग इस योजना का नोडल विभाग होगा।
  • इस योजना को उत्तराखण्ड मेधावी छात्रवृत्ति योजना के नाम से जाना जायेगा।
  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी छात्रों को हर माह आर्थिक अनुदान दिया जायेगा।
  • योजना के तहत सरकारी स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र पात्र होंगे।
  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत पात्र छात्रों को निम्नलिखित छात्रवृत्ति प्रति माह प्रदान की जाएगी :-
    • कक्षा 6 के छात्रों को 600/- रूपये प्रति माह।
    • कक्षा 7वीं के छात्रों को 700/- रूपये प्रति माह।
    • कक्षा 8वीं के छात्रों को 800/- रूपये प्रति माह।
    • कक्षा 9वीं के छात्रों को 900/- रूपये प्रति माह।
    • कक्षा 10वीं के छात्रों को 2,000/- रूपये प्रति माह।
    • कक्षा 11वीं के छात्रों को 2,500/- रूपये प्रति माह।
    • कक्षा 12वीं के छात्रों को 3,000/- रूपये प्रति माह।
    • 12वीं के बाद स्नातक तक 3,000/- रूपये प्रति माह।
  • कक्षा 6 में चयनित छात्रों को कक्षा 7वीं तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • कक्षा 8वीं में चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • कक्षा 10वीं में चयनित छात्रों को कक्षा 11वीं तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • और कक्षा 12वीं में चयनित छात्रों को उनके स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • योजना में छात्रों का चयन दो माध्यम से किया जायेगा।
  • कक्षा 6 व 8वीं के छात्रों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
  • हर ब्लॉक से परीक्षा में उत्तीर्ण हुवे श्रेष्ठ 10 प्रतिशत छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • वहीँ 10वीं और 12वीं के छात्रों का चयन उनकी बोर्ड परीक्षा के परिणाम की वरीयता सूची के आधार पर किया जायेगा।
  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति का प्रस्ताव तैयार कर विभाग द्वारा शासन को भेज दिया गया है और जल्द ही सहमति दे दी जाएगी।
  • आवेदन का तरीका और दिशानिर्देश जल्दी ही जारी किये जायेंगे।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित छात्रों को निम्नलिखित आर्थिक सहायता दी जाएगी :-
    कक्षा छात्रवृत्ति
    (प्रति माह)
    कक्षा 6 600/- रूपये।
    कक्षा 7वीं 700/- रूपये।
    कक्षा 8वीं 800/- रूपये।
    कक्षा 9वीं 900/- रूपये।
    कक्षा 10वीं 2,000/- रूपये।
    कक्षा 11वीं 2,500/- रूपये।
    कक्षा 12वीं 3,000/- रूपये।

पात्रता

  • उत्तराखण्ड के छात्र।
  • छात्र के 60% से अधिक अंक होने चाहिए।
  • छात्र उत्तराखण्ड के किसी भी सरकारी स्कूल में पढ़ता हो।
  • छात्र निम्नलिखित में से किसी एक कक्षा का छात्र हो :-
    • कक्षा 6.
    • कक्षा 7वीं.
    • कक्षा 8वीं.
    • कक्षा 9वीं.
    • कक्षा 10वीं.
    • कक्षा 11वीं.
    • कक्षा 12वीं.

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र।
  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • माता/पिता का आधार कार्ड।
  • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।

लाभ लेने की प्रक्रिया

कक्षा 6 से कक्षा 9वीं तक की छात्रवृत्ति के लिए
  • कक्षा 6 से कक्षा 9वीं तक की छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
  • परीक्षा 2 चरणों में कराई जाएगी।
  • पहले चरण की परीक्षा कक्षा 6 में करायी जाएगी।
  • परीक्षा में पास हुवे छात्रों को कक्षा 6 में 600/- रूपये प्रति माह व कक्षा 7वीं में 700/- रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • उसके पश्चात दूसरे चरण की परीक्षा कक्षा 8वीं में करायी जाएगी।
  • परीक्षा में पास हुवे छात्रों को कक्षा 8वीं में 800/- रूपये प्रति माह व कक्षा 9वीं में 900/- रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • हर ब्लॉक से 10 प्रतिशत छात्रों को चयनित किया जायेगा।
  • उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में आवेदन पत्र का माध्यम विभाग द्वारा जल्द ही जारी किया जायेगा।
कक्षा 10वीं से स्नातक तक की छात्रवृत्ति के लिए
  • कक्षा 10वीं से स्नातक तक की छात्रवृत्ति बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को वरीयता के अनुसार दी जाएगी।
  • कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर चयनित छात्रों को कक्षा 10वीं में 2,000/- रूपये व कक्षा 11वीं में 2,500/- प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • उसके पश्चात कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर चयनित छात्रों को स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने तक 3,000/- रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 Uttarakhand (SC/ST/OBC) Students Scholarship Scheme उत्तराखण्ड
2 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना उत्तराखण्ड
3 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना उत्तराखण्ड

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

Maine 10th pass kar liya aap mujhe scholarship Ki avashyakta Hai kripya Mujhe yah bataen Ki Main scholarship ke liye aavedan kaise kar sakta hun

पर्मालिंक

टिप्पणी

देव सस्कृति यूनिवर्सिटी हरिद्वार से योग में पीएचडी करने के लिए स्कॉलरशिप या लोन मिल सकता है?

पर्मालिंक

टिप्पणी

Now I'm doing BA I passed 12th in good percentile now I want some scholarship what I do

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format