विषयसूची
हाइलाइट
.
वेबसाइट
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
.

विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके अंतर्गत पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला को पेंशन प्रदान की जाती है।
योजना का लाभ
- 300 रूपये प्रति माह प्रति लाभार्थी
- एन.एस.ए.पी योजना में भारत सरकार द्वारा 40 से 79 आयु वर्ग की ऐसी महिलाओं को जिनका नाम अथवा उसके परिवार का नाम बी.पी.एल सूचि में अंकित हो 300 रूपये प्रति माह प्रति लाभार्थी की दर से प्रतिपूर्ति की जाती है।
पात्रता
- पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला की आयु 18 से 60 साल के बीच हो।
- निराश्रित महिला गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हो।
- निराश्रित महिला बच्चे नाबालिग हो अथवा बालिग़ होने पर भरण पोषण करने में असमर्थ हों।
- निराश्रित महिला द्वारा द्वारा पुनर्विवाह न किया गया हो अथवा शासन के अन्य विभाग द्वारा वृद्धावस्था या अन्य कोई पेंशन या शासकीय सहायता प्राप्त न हो रही हो।
आवेदन कहाँ करना है
- ग्रामीण क्षेत्र - ग्राम सभा
- शहरी क्षेत्र - जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन आवेदन के लिए http://sspy-up.gov.in/IndexWIDOW.aspx पर जाये।
- निराश्रित महिला पेंशन ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- अगला पेज खुलने पर नई एंट्री फॉर्म पर क्लिक करें।
- पेज में दिए गए विवरण को अपनी आई.डी के हिसाब से भरें।
ज़रूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
भुगतान की प्रक्रिया
- 6-6 माह की दो समान किश्तों में अप्रैल या मई के महीने में लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन जून जुलाई में डिमांड प्राप्त कर जनपदों को धनराशि का परेशान एवं अगस्त में प्रथम किश्त का वितरण तथा नवंबर में द्वितीय किश्त का वितरण।
- नवीन लाभार्थियों की पेंशन भौतिक लक्ष्य में वृद्धि एवं अतिरिक्त बजट उपलब्ध होने अथवा भौतिक सत्यापन में मृत / अपात्र से रिक्त हुए स्थान पर की जाती है।
- धन राशि का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जाता है।
आवेदन पात्र
आवेदन पात्र जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय खंड विकास अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है।
व्यक्ति का प्रकार
योजना प्रकार
राज्य सरकार
टिप्पणियाँ
mje meri bhabhi ki pension…
mje meri bhabhi ki pension bndhwni hai
itni si amount me ky hoga
itni si amount me ky hoga
sirf bpl wale ya normal bhi…
sirf bpl wale ya normal bhi koi
pesa thoda to bdhao
pesa thoda to bdhao
yogi hai to sb mumkin hai…
yogi hai to sb mumkin hai lakho vidhwao ko diya sahara
नई टिप्पणी जोड़ें