हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना

Submitted by vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हिमाचल प्रदेश CM
Scheme Open
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना लोगो
Highlights
  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • योजना के अंतर्गत शोध विद्यार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3,000/- रुपये प्रति माह (₹36000 वार्षिक) फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
Customer Care
  • हिमाचल प्रदेश सरकार हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0177-2622204
    • 0177-2621154
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना।
आरंभ होने की तिथि 2022.
लाभ
  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • शोध विद्यार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3,000/- रुपये प्रति माह फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना की शुरुआत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। 
  • इस योजना के द्वारा, हिमाचल प्रदेश के युवा विद्यार्थी अपने रुचि एवं उनके अध्ययन के आधार पर शोध क्षेत्र में अध्ययन कर सकते हैं।
  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • इस योजना का लाभ केवल शोध छात्रों को ही दिया जाएगा।
  • यह योजना हिमाचल प्रदेश के युवाओं को उनकी शोध क्षमता को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • योजना के अंतर्गत शोध विद्यार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3,000/- रुपये प्रति माह (₹36000 वार्षिक) फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना को शोध छात्राओं को रिसर्च करते समय आने वाली परेशानियों से दूर करने के लिए शुरू किया गया है।
  • योजना का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के युवाओं को शोध के क्षेत्र में उनके रुचि एवं क्षमताओं के अनुसार अध्ययन करने एवं उनकी तकनीकी क्षमता बढ़ाने में सहायता प्रदान करना है।
  • पात्र व्यक्ति हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • योजना के अंतर्गत शोध विद्यार्थियों को पंजीकरण की तिथि से तीन वर्षों तक 3,000/- रुपये प्रति माह (₹36000 वार्षिक) फैलोशिप प्रदान की जाएगी।

पात्रता

  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • इस योजना का लाभ केवल शोध छात्रों को ही दिया जाएगा।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी स्वयं अपने कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • सबसे पहले तो आवेदक को हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके पश्चात् आवेदक आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद राशि आवेदक के बैंक खाते में नियमित रूप से हर माह ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

सम्पर्क करने का विवरण

  • हिमाचल प्रदेश सरकार हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0177-2622204
    • 0177-2621154

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme Govt
1 हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना Himachal Pradesh
2 हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना Himachal Pradesh
3 Himachal Pradesh Mukhyamantri Sahara Yojana Himachal Pradesh
4 हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री एक बीघा योजना Himachal Pradesh
5 हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना Himachal Pradesh
6 हिमाचल प्रदेश निर्माण श्रमिक शिक्षा सहायता योजना Himachal Pradesh
7 हिमाचल प्रदेश निर्माण श्रमिक शादी सहायता योजना Himachal Pradesh
8 हिमाचल प्रदेश निर्माण श्रमिक हॉस्टल सुविधा योजना Himachal Pradesh
9 हिमाचल प्रदेश निर्माण श्रमिक मातृत्व/ पितृत्व प्रसुविधा योजना Himachal Pradesh
10 हिमाचल प्रदेश निर्माण श्रमिक मृत्यु सहायता योजना Himachal Pradesh
11 हिमाचल प्रदेश निर्माण श्रमिक अंतिम संस्कार सहायता योजना Himachal Pradesh
12 हिमाचल प्रदेश निर्माण श्रमिक के मंदबुद्धि और अपंग बच्चो के लिए सहायता योजना Himachal Pradesh
13 हिमाचल प्रदेश महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना Himachal Pradesh

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme Govt
1 Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for All CENTRAL GOVT

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.

Rich Format