ਨਵੀਂ ਟਿੱਪਣੀ ਸ਼ਾਮਿਲ ਕਰੋ

Permalink

ਟਿੱਪਣੀ

हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी आपकी योजना बहुत अच्छी रहेगी यदि इस योजना में पेंटर रायटर चित्रकार को भी शामिल किया जाये ।इस क्षेत्र के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है । बिना पेंटर के प्रचार-प्रसार संभव नहीं है। आपकी हर योजना के प्रचार-प्रसार हम पेंटर कलाकारों के द्वारा होता है और हमही पेंटरों को इस योजना में शामिल न करना बड़े निराशा का विषय है।
यदि हम पेंटर चित्रकार कलाकारों को भी इस योजना में जोड़ देते तो हम सबके परिवारों पर बहुत मेहरबानी होगी। क्योंकि हमारे रोजी रोटी का एकमात्र सहारा पेंटिंग चित्रकारी ही है

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.

Rich Format