PM Vishwakarma Yojana

Submitted by shahrukh on Thu, 17/08/2023 - 12:56
Prime Minister of India
Scheme Open
Table of contents
PM Vishwakarma Yojana Information Logo
Highlights
  • The following benefits will be provided to all Artisans and Craftspeople under PM Vishwakarma Yojana :-
    • Loan up to Rs. 1,00,000/- will be provided at 5% Interest Rate in 1st Phase.
    • Loan up to Rs. 2,00,000/- will be provided at 5% Interest Rate in 2nd Phase.
    • Skill Training will also Provided.
    • Stipend of Rs. 500/- per Day will be provided during Training Period.
    • Rs. 15,000/- will be provided to Purchase Advance Tool Kit.
    • PM Vishwakarma Certificate and Identity Card will also provided.
    • The tenure of 1st phase loan is 18 months.
    • The tenure of 2nd phase loan is 30 months.
    • Incentive of Rs. 1/- per Digital Transaction.
Customer Care
Overview of the Scheme
Name of Scheme PM Vishwakarma Yojana.
Launched on 17 September 2023.
Benefits
  • Loan up to Rs. 2,00,000/- at 5% Interest Rate in 2 Phases.
  • Skill Training.
  • Rs. 500/- per Day Stipend during Skill Training.
  • Rs. 15,000/- for Tools Purchase.
  • PM Vishwakarma Certificate and ID Card.
Beneficiaries Artists and Craftsman.
Nodal Department Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises.
Subscription Subscribe Here to Get Update Regarding Scheme.
Mode of Application

Introduction

  • PM Vishwakarma Yojana was announced by Finance Minister Smt. Nirmala Sitaraman during her 2023-2024 budget speech.
  • The full name of PM Vishwakarma Yojana is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana.
  • It is also known by other name i.e. "PM VIKAS Yojana" or "PM Vishwakarma Scheme".
  • On 16th of August 2023, Union Cabinet gave its nod to implement PM Vishwakarma Yojana in whole of India.
  • Date fixed by Union Cabinet to launch it is on 17th of September 2023.
  • PM Vishwakarma Yojana is going to launch on the occasion of Vishwakarma Jayanti on 17-08-2023.
  • The main objective behind launching PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana is to support artist, craftsman and small business owner financially and help them to grew their business by providing them capital support.
  • Government of India reserves the budget of Rs. 13,000/- Crore for the smooth implementation of PM Vishwakarma Yojana.
  • Ministry of Micro, Small & Medium Enterprise is the nodal ministry of PM Vishwakarma Yojana.
  • Loan up to Rs. 1,00,000/- on a Interest of only 5% will be provided to all eligible Artists and Craftsment for their business.
  • And if they successfully pay back the loan amount then they again take a loan up to Rs. 2,00,000/- on a Interest Rate of 5%.
  • Apart from Capital Loan, Skill Training will also provided to Artists and Craftsmen under PM Vishwakarma Yojana.
  • Stipend of Rs. 500/- per Day will be provided to trainee selected for training under Pradhanmantri Vishwakarma Kaushal Samman Yojana.
  • A Financial Assistance of Rs. 15,000/- will also provided to all Craftspeople and Artisan to purchase advance tools for their business.
  • Government of India will also provide PM Vishwakarma Certificate and Identity Card to beneficiaries for their easy identification.
  • 18 Traditional Trades is included by Government of India under PM Vishwakarma Yojana.
  • 30 Lac Families belonging to more than 164 Backward Classes is expected to be covered and is going to take benefits of PM Vishwakarma Yojana.
  • Eligible Artisans and Craftsman will have to wait little more in order to avail the benefit of PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana.
  • PM Vishwakarma Yojana will officially launched by Government of India on 17th of September 2023.
  • Now Government of India Launched the Guidelines and Application Procedure of Pm Vishwakarma Yojana.
  • Eligible Craftsmen and Artisans can now apply to avail the benefit of PM Vishwakarma Yojana through 2 ways :-

PM Vishwakarma Scheme Benefits

Benefits of Scheme

  • The following benefits will be provided to all Artisans and Craftspeople under PM Vishwakarma Yojana :-
    • Loan up to Rs. 1,00,000/- will be provided at 5% Interest Rate in 1st Phase.
    • Loan up to Rs. 2,00,000/- will be provided at 5% Interest Rate in 2nd Phase.
    • Skill Training will also Provided.
    • Stipend of Rs. 500/- per Day will be provided during Training Period.
    • Rs. 15,000/- will be provided to Purchase Advance Tool Kit.
    • PM Vishwakarma Certificate and Identity Card will also provided.
    • The tenure of 1st phase loan is 18 months.
    • The tenure of 2nd phase loan is 30 months.
    • Incentive of Rs. 1/- per Digital Transaction.

PM Vishwakarma Yojana Eligible Trades.

Eligibility

  • Applicant should be a Indian Resident.
  • Applicant should be a Artisan or Craftspeople/ Craftsmen.
  • Age of Applicant should be 18 Years or Above.
  • Applicant should not availed the benefits of PMEGP, PM SVANidhi or Mudra Loan.

Trades Eligible under PM Vishwakarma Yojana

  • Artisan or Craftspeople engaged in any of the below mentioned trades are eligible to get benefit under PM Vishwakarma Yojana (PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana) :-
    • Fishing Net Maker.
    • Tailor. (Darzi)
    • Washerman. (Dhobi)
    • Garland Maker. (Malakaar)
    • Barber. (Nai)
    • Doll and Toy Maker. (Traditional)
    • Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver.
    • Mason. (Rajmistri)
    • Cobbler (Charmkar)/ Shoesmith/ Footwear Artisan.
    • Sculptor (Moortikar, Stone Carver), Stone Breaker.
    • Potter. (Kumhaar)
    • Goldsmith. (Sonar)
    • Locksmith.
    • Hammer and Tool Kit Maker.
    • Blacksmith. (Lohar)
    • Armourer.
    • Boat Maker.
    • Carpenter. (Suthar)

PM Vishwakarma Yojana Eligible Trade Listv

Documents Required

  • The following documents is expected to be needed at the time of applying for PM Vishwakarma Yojana :-
    • Aadhar Card.
    • Voter Identity Card.
    • Proof of Occupation.
    • Mobile Number.
    • Bank Account Details.
    • Income Certificate.
    • Caste Certificate. (If Applicable)

How to Apply

  • Eligible Artists and Craftsman can apply for Pradhanmantri Vishwakarma Yojana through Online Application Form.
  • Online Application Form of Pm Vishwakarma Yojana is available on PM Vishwakarma Yojana Official Portal from 17th of September 2023.
  • Beneficiary has to Register themselves first with the help of their mobile number and Aadhar Card.
  • PM Vishwakarma Yojana Website will verify the Mobile Number and Aadhar Card of Beneficiary through OTP Authentication.
  • After Verification, A Registration Form of PM Vishwakarma Yojana will appear on the screen.
  • Fill the basic details like, Artist or Craftsman Name, Address, Trade Related Details in the Pm Vishwakarma Yojana Registration Form.
  • Now Click on Submit Button to Submit It.
  • Download the PM Vishwakarma Digital ID and Certificate for future reference.
  • Now Login on the same PM Vishwakarma Yojana Portal and Apply for different components of scheme.
  • Upload all the required documents.
  • Submit the Application Form of PM Vishwakarma Yojana for consideration.
  • Concerned Officials then verify the received application.
  • And with the help of Commercial Banks, Regional Rural Banks and Other Financial Institutions, the Collateral Free Loan under PM Vishwakarma Yojana will be disbursed among beneficiaries.
  • Artist and Craftsman can also register and apply for PM Vishwakarma Yojana by visiting their nearest CSC Center.
  • Government of India will also planning to develop a Pm Vishwakarma Yojana Mobile App for registration under PM Vishwakarma Yojana.

PM Vishwakarma Yojana How to Apply

Important Links

Contact Details

  • PM Vishwakarma Yojana Helpline Numbers :-
    • 18002677777.
    • 17923.
    • 011-23061574.
  • PM Vishwakarma Yojana Nodal Officer Number :- 011-23061176.
  • PM Vishwakarma Yojana Nodal Officer Email :- dcmsme@nic.in.
  • PM Vishwakarma Yojana State Wise Contact Numbers.
Scheme Type

Comments

Permalink

Hi this is Amala iyyapan
I have run beauty salon and bridal Studio

Need to take loan

Permalink

अधिकतर सरकारी योजनाओं का लाभ उन लाभार्थियों को नहीं मिलता, जिनके वो हकदार हैं। इनके निम्नलिखित कारण हैं:
1. अनपढ़ होना: जहाँ पढ़े-लिखे teachers से स्कूल में हस्ताक्षर किसी और रकम पर और वास्तविक वेतन कुछ और ही दी जाती है; जहाँ विभिन्न योजनाओं में दी जा रही सब्सिडी के 40% तक संबंधित विभागों के अधिकारियों के हिस्से में चले जाते हों, आलम ये है जबतक लाभार्थी 40% नकद प्रस्तुत नहीं कर देते, उनके अकाउंट में सब्सिडी की रकम पहुँचती नहीं। किसान समृद्धि योजनाओं की भी लगभग यही प्रक्रिया है। वहीं विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी अधिकतर ऐसे वर्ग से आते हैं जिन्हें सम्पूर्ण जानकारी नहीं होगी बस उनको इतना पता होगा या दी जायेगी कि उन्हें कुछ रुपये सरकारी योजना के अंतर्गत दी जा रही है। यहाँ तक कि इन्हें हस्ताक्षर भी नहीं करना आता ।
सरकारी योजनाओं के सही कार्यान्वयन केलिए कुछ विशेष प्रारुप और अनुसंधान की जरूरत है। किसी खास वर्ग विशेष दलों NCC, NSS, Scouts, NGO या स्वेच्छा से training ले Certified आर्मी गुणवत्तापूर्ण दल जो विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों की निःस्वार्थ सम्पूर्ण मदद कर सके; तभी ईमानदार लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव है।

Permalink

Mughhe rojgar ke liye rupayo ki awasyakta hai tailor kA kaam karma chahta hu

In reply to by Bhageerath (not verified)

Permalink

Loan

In reply to by Bhageerath (not verified)

Permalink

Loan hona muja mai tailor kam kalay

In reply to by Shakmohamadarif (not verified)

Permalink

Loan business

Permalink

+2 arts At s. Chanchal ps moulabhanaja vi sanakamund

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

Banamai barik . At kosti . Po. Pandua. Via rahama . Dist jagatsingpur

Permalink

मे एक पेंटर हु हम सभी कलाकार भाइयो को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए ताकि इस योजना के अंतर्गत हमे हमारा कार्य और आगे तक बड़ाने का का होंसला मिल सके. धन्यबाद

Permalink

डिजीटल फ्लैक्स प्रिन्टिंग के आने से पेन्टर आर्टिस्ट ) वेरोजगारी की कगार पर है . कृपया इस लोन की अत्यन्त आवश्यकता है . . सरकार से विनम्र प्रार्थना है . धन्यवाद

Permalink

सर जी हम पेंटर, चित्रकार को भी इस योजना में शामिल किया जावे मो, 9893982xxx

Permalink

हमारे सभी कलाकार भाईयो को योजनाओं के बारे में जानकारी न होने के कारण लाभ नहीं मिल पाता है जिसे छोटे कलाकार कुछ अपनी कला बता नही पाते योजनाओं की मादत से छोटा मोटा कलाकारी बता तो सकते है धन्यवाद

Permalink

हम को भी इस योजना का लाभ देने की किरीपा करें

Permalink

हम को भी इस योजना का लाभ देने की किरीपा करें

Permalink

पेंटर मुर्तिकार

Permalink

पेंटर मुर्तिकार

Permalink

इस योजना में पेंटर को बाहर क्यों रखा गया है जो आर्टिस्ट कलाकार है पुरानी संस्कृति प पुरानी कला को जीवित रखे हुए हैं उन्हें इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके

Permalink

Artist

Permalink

आदि काल से भारत में चित्रकारी एवम रंगो का अटूट संबंध रहा है। और इन्ही कलाकारों को इस योजना में नहीं, शामिल करना बहुत ही गलत होगा ।आज के इस डिजिटल युग में यह कला और कलाकार अपनी सांस्कृतिक विरासत को ,समाप्ति की ओर अग्रसर है, अतः इस कला को जीवित रखने के लिए इस योजना में शामिल अपनी विरासत और धरोहर को जीवित रखना है।
अतः पेंटर को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

Permalink

लेखक एवं चित्रकार

Permalink

Vpo shekhsar Distt jhunjhunu Rajasthan

In reply to by Kishor Kumar dudi (not verified)

Permalink

Ham bhi Silai karna chahte hain is Yojana ke madad Se Mujhe Bhi Kuchh Labh mile

Permalink

Kalakaro ko labha hona chahiye
Painter

Permalink

हम पेंटिंग का काम करते हैं और हमें जो लोन मिलेगा उससे हम और हमारे काम को आगे बड़ा सकते हैं इसलिए हम इस योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं

Permalink

में एक पेंटर कलाकार हूं इस योजना का लाव हम सभी कलाकारों को मिलना चाहिए ताकि इस योजना अंतर्गत आने बाली स्कीम द्वारा आपके सहयोग से हम हमारी कला को और आगे बड़ने का अवसर मिल सके ,, धन्यवाद,,

Permalink

सर मैं एस के डी यूनिवर्सिटी ,हनुमानगढ़ से हु सर हमारी यूनिवर्सिटी पी एम विश्वकर्मा योजना की ऑथोरिटी के लिए कैसे अप्लाई कर सकती है ,कृपा दिशा निर्देश दे
सधन्यवाद
मेरा कांटेक्ट न. - 9024556xxx

Permalink

कृपया कर पेंटिंग और पेंटर को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए,
कृपया कर पेंटिंग को इस योजना में जोड़ा जाए।

धन्यवाद,

Permalink

sir is yojna ka labh painter kalakaron ko milne se kalakaron ka bhi karya tarakki ki or agarsar hoga kalakar des ka rastra ka abhinna ung hai .please help me sir

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

पेंटर भाइयो का डिजिटल पेंटिंग के दुवार बहुत हि ज्यादा नुकसान हो रह है जिससे हस्थ कला का दूर दूर तक कोई रोज़राग नही मिल पा रहा है अतः आप से निबेदा है की डिजिटल पेंटिंग को रोक करके पेंटर भाइयो को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने की कृपा करे ! प्रार्थी :- प्रदीप विश्वकर्मा (प्रदीप आर्ट खुरई जिला सागर म,प्र, )

Permalink

सभी हस्त कलाकारों कारीगरों को इस योजना में जोड़ा जाए पेंटर आर्टिस्ट को इस योजना से वांछित कर दिया गया है क्या पेंटर आर्टिस्ट हस्त कलाकार नहीं है जो की अपना खून पसीना बहा कर पूरे शहर को सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाता है
पेंटर आर्टिस्ट को भी सभी हस्थ कलाकारों की तरह इस विश्वकर्मा योजना का लाभ मिले यही माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है
आर्टिस्ट अजय भोयर
7509288xxx

Permalink

पेंटरों को भी इस योजना में शामिल किया जाए को देश को सुंदर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है
जय हिंद जय भारत

चित्रकला and मूर्तिकला
आर्टिस्ट अजय भोयर
7509288xxx

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पहले नंबर पर पेंटर' हुनर को करें शामिल! भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर. वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है। माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

माननीय सम्मानीय प्रधानमंत्री जी हम दीवाल पेंटर चित्रकार प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से वंचित हैं कृपया कर हम देश के सभी दीवाल पेंटर और चित्रकारों को इस योजना में जोड़ने और लाभ दिलाने में हम सभी कलाकारों का सहयोग कर मनोबल बढ़ाएं

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

माननीय सम्मानीय प्रधानमंत्री जी दीवाल पेंटर चित्रकार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सम्मिलित कर हम सभी देश के पेंटर वा चित्रकारों को शामिल कर हम सभी को अनुग्रहित करें

Permalink

Pm ji hum sabhi hath ki kalakari karke har dewaar har school aur daftaron ki sundarta barate hai .per abhi Habari haalat kharb chal rahi hai kafi der se aap se benti hai painter ko bhi es pm vishaw karma yojna mai jorhe

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

Namaste!!
I am into Puppetry and now reviving the traditioanl Puppetry arrt form. Here, I sculpt and make dolls, puppets and train in making of the same to youth and women which are used for Classroom tecahing with Puppets, by storytellers, for decoratiosn, for Golu or Gombe or DOll's festival on various themes from Indian Ithihaasa and Puranas. I would like for PM Vishwakarma Yojana

Permalink

कल को आकार देने वाला कलाकार देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर को अपनी हस्त कलां के माध्यम से संजोकर संरक्षित रखने में सहायक होता है, वही सरकार की उपयोगी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचने हेतु अधक परिश्रम भी करता है। एक समय था जब पेंटर साहब हुआ करते थे फिर पेंटर बाबू.... अब तो ठीक से कोई पेंटर भी नही कहता। इस कलां को संरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर कई कलाकारों ने इसे अपना रोजगार के रूप में माना। डिजिटल (फ्लेक्स) जैसे आधुनिक उपकरणों के साथ ही तमाम आर्थिक विषमता के बीच भी वह डिगा नहीं। आज ऐसे हजारों लाखों कलाकार (पेंटर) जिनकी कई श्रेणियां हो सकती है जैसे आर्टिस्ट, चित्रकार, दीवाल लेखन वाले, एडवरटाइजर, बिल्डिंग को सुंदर बनाने वाले पुताई पेंटर आदि सभी आर्थिक बदहाली से गुजर रहे है।
  **अफसोस.... देश में लाखों पेंटर है (जैसे चित्रकार, रंगकार, बिल्डिंग पुताई पेंटर, दीवाल लेखन वाले एडवरटाईजर) मगर माननीय प्रधानमंत्री जी ने इन सबको ही **"विश्वकर्मा योजना"** से दूर रखा है, जबकि हस्त कलां को संरक्षित रखने वाले, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर हो चुकी इस प्रकार के कार्यों में संलग्न सभी कलाकारों को इस योजना से लाभान्वित करने की अति आवश्यकता है जिसे अनदेखा किया जा रहा है। रजिस्टर्ड भारतीय कलाकार संघ माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग करता है की इस प्रकार के कलाकारों को भी लाभार्थी श्रेणी में शामिल करने की कृपा करें ताकि लाखो कलाकार (पेंटर) इस योजना का लाभ उठा सकें।
  निवेदक... लखनलाल आजाद, राष्ट्रीय संगठनमंत्री, भारतीय कलाकार संघ भारत

Permalink

सभी पेंटर सभी पेंटर दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में पहले नंबर पर पेंटर हुनर को शामिल करें l भारत में बहुत बड़ा टपका है जो दीवार पेंटिंग दीवार लेखन दीवार चित्रकार कर अपनी अजीब का चल रहा है और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखों परिवार आश्रित है माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि भारत के सभी पेंटर को इस योजना में जोड़कर लाभान्वित करें

Permalink

Hamare bharat desh me bahut se group hain jo Apne- Apne work me sucharu hain or un group me ek group (painter group🖌️🖌️ )aisa bhi hai jis par logo ki nazar nahi padti, ya padti bhi hai to log ignore karte hain.so plzz request you ki is section k group's ko apni kala or tallent ko public k samne apna tallent dikhane ka chance diya jaay taaki main or painter group me add sabhi artist apni kala ko desh or society k samne rakhkar logo me jagrukta la sake,🙏🙏thank you .
( Painter group)

Permalink

Bharat,bharat ek independent desh hai jaha par sabhi log apna -apna work karne k liye independent hain isme kuch Apne tallent se bhi rojgaar k liye work kar rahe hain or in group's me ek saction paintings ka bhi hai ,but is group par abhi tk kisi ki nazar nai padi or na ham logo(painter group) ko abhi tk koi sahi platform mila ,jisse ham logo ko bhi apna tallent public k samane lakar is group or inse jude sabhi logo ko tallent k sath hi rojgaar bhi mil sake."thank you".
(Painter group🖌️)

Permalink

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

Permalink

मध्य प्रदेश के सभी जिलों के
माननीय जिला अध्यक्ष महोदय को यह सूचित किया जाता है कि
दिनांक 23 अगस्त को अपने-अपने जिलों में पेंटर कलाकार भाइयों की एक मीटिंग आयोजित करें!
विषय है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे " पेंटर " हुनर /कला का नाम जुड़वाने बाबत
ज्ञापन देने की तैयारी, पेंटर /कलाकारों को एकत्र करना जागरूक करना
ज्ञापन देने की दिनांक 25 अगस्त है!
(दिनांक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा फेरबदल किए जाने पर सूचना दी जाएगी )

विशेष नोट- 23 अगस्त की मीटिंग की एक फोटो मेरे व्हाट्सएप नंबर 8435735xxx भेजना अनिवार्य है!
धन्यवाद
विजय बंसकार
(भारतीय कलाकार संघ मध्य प्रदेश )

Permalink

मैं एक पेंटर हूं ।हम सभी सभी कलाकार भाइयों को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए ताकि इस योजना के अंतर्गत हमें हमारा कार्य और आगे तक बढ़ाने का घोंसला मिल सके । धन्यवाद

Permalink

मैं एक पेंटर हूं, हम सब पेंटर भाइयों को भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलना चाहिए, ताकि हमारा रोजगार भी आगे बढ़ सके और हमें हौसला मिल सके।। धन्यवाद

Permalink

मैं एक पेंटर हूं, हम सब पेंटर भाइयों को भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलना चाहिए, ताकि हमारा रोजगार भी आगे बढ़ सके और हमें हौसला मिल सके।। धन्यवाद

Permalink

Hi sir I m a carpenter

Permalink

पेंटिंग/कला को प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना से जोड़ने से कला को बढ़ावा मिलेगा जो लुप्त होने की कगार पर है पेंटर भाइयों को इस योजना का लाभ मिलना अति आवश्यक है

Permalink

मेरा नाम बलभद्र साहू है में ग्राम-बांकी,पोस्ट-करौंदी,तहसील-शहपुरा,जिला-डिंडोरी, मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हूं मैं दीवार लेखन चित्रकारी पेंटिंग का काम करता हूं। पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीकर और शिल्पकार को जोड़ा गया है पेंटर भाईयो की क्या गलती है की योजना में शामिल नही किया गया। में चाहता हूं एक पेंटर कलाकार फील्ड की नींव है अतः उसे इस योजना का लाभ मिलना चाहिए । माननीय प्रधानमंत्री जी कृपया कर इस योजना में पेंटर को शामिल करने की दया करे।धन्यवाद 🙏🏼

Permalink

इस योजना में हम पेन्टरों को बाहर क्यों रखा गया है जो पुरानी संस्कृति व पुरानी कला को जीवित रखे हुए हैं उन्हें इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके

Permalink

हितग्राही का नाम कालूराम पिता गोकुल जाति अनुसूचित जाति, ग्राम पंचायत कपेली, तहसील तराना जिला उज्जैन, पिन कोड 456668, लाभार्थी की समग्र आईडी 123940516, परिवार आईडी 47581914, बीपीएल नंबर 458, आधार नंबर 256940041xxx,डीबीटी, बैंक अकाउंट नंबर 12860110029xxx, IFSC Code UCBA0001286, UCOBANK Makdon, पत्र परिवार मजदूरी करता हूं, साहब मोबाइल 8827628xxx,8435149xxx, email ID kaluramparmar262@gmail.com, सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला, कुछ भी मकान देने की कृपा करें साहब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, धन्यवाद, सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए

Permalink

पेन्टर ( आर्टिस्ट ) की पारंपरिक हस्त कला को प्रोत्साहन एवं आर्थिक मदद की अत्यंत आवश्यकता है कृपया योजना में सामिल करें . अति कृपा होगी .. धन्यवाद

Permalink

मैं एक पेंटर हूं ,हम सभी कलाकार भाइयों को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए ताकि इस योजना के अंतर्गत हमें हमारा कार्य और आगे तक बढ़ने का हौसला मिल सके। धन्यवाद

Permalink

हम पेन्टरों को इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है जो कलाकार पुरानी संस्कृति व कला को संजोए हुए है। उन्हें इस योजना से जोड़ा जाए । जिससे उनकी जीविका हस्तकला के जरिए सुचारू रूप से चलती रहे।

Permalink

मैं एक पेंटर हूं, हमारे भारत देश में एक वर्ग ऐसा भी है पेंटर कलाकार जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ती आज तक इस वर्ग को कभी कोई लाभ नहीं मिला है, अतः पीएम विश्वकर्मा योजना की लिस्ट में पेंटरों
को भी शामिल किया जाए..l धन्यवाद

Permalink

मैं एक पेंटर हूं, हमारे भारत देश में एक ऐसा वर्ग भी है पेंटर कलाकारों का जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ती और आज तक हमें सरकार से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है, अतः पीएम विश्वकर्मा योजना की सूची में हम पेंटरों को भी जोड़ा जाए। धन्यवाद

Permalink

मैं एक पेंटर हूं, हमारे भारत देश में एक ऐसा वर्ग भी है पेंटर कलाकारों का जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ती और आज तक हमें सरकार से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है, अतः पीएम विश्वकर्मा योजना की सूची में हम पेंटरों को भी जोड़ा जाए। धन्यवाद

Permalink

Ham Paintero ko is yojana se bahar kyon rakha gaya hai kya Ham painter is desh ke hissa nahin hai pradhanmantri Narendra modi ji aur mukhymantri Yogi adityanath ji se hamari appeal hai ki Ham sabhi pentron ko is yojana mein joda jaaye

Permalink

माननीय प्रधानमंत्री जी से विनम्र निवेदन है की जो राइटिंग करने वाले चित्रकारी करने बाल पेंटर है उनको भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए

Permalink

Is yojna me painters ko bhi Joda Jaye kyoki. Kai painters aise h jo sirf painting karke apna Jeevan yapan kar rahe h..is yojna se labh leke apna ghar chala sake
.

Permalink

Income proof ke lia kya required hai agar itr kitne tk ka hona chahiye

Permalink

सभी पेंटर चित्रकार दीवाल लेखन कलाकार इस लिंक से जुड़े और अपना कमेंट जरूर सभी पेंटर चित्रकार दीवाल लेखन कलाकार इस लिंक से जुड़े और अपना कमेंट जरूर लिखे जिससे आपकी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचे 🙏लिखे जिससे आपकी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचे 🙏

Permalink

उन्हें जगाने का कम कीजिए अगर कलाकार अपने हक के लिए नहीं खड़ा हो सकता है तो फिर क्या करेगा!

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
Kannada