Rajasthan Devnarayan Scooty Distribution and Incentive Scheme

Submitted by shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Rajasthan CM
Scheme Open
Highlights

योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ पात्र छात्राओं को देय होगा :-

जो छात्रा स्कूटी के लिए चयनित होंगी उन्हें मिलने वाला लाभ।
  • स्कूटी।
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
  • 2 लीटर पेट्रोल ( सिर्फ एक बार )
  • स्कूटी देने तक का परिवहन व्यय।
जो छात्रा स्कूटी के लिए चयनित नहीं हो पायी उन्हें मिलने वाला लाभ।
  • जब लाभ स्नातक स्तर पर लिया जाए :-
    • स्नातक के पाठ्यक्रम के दौरान 10,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर 20,000/- रूपये प्रति वर्ष।
  • जब लाभ स्नातकोत्तर स्तर पर लिया जाये :-
    • स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में 50 प्रतिशत या उससे ज़्यादा अंक लाने पर द्वितीय वर्ष में 20,000/- रूपये छात्रा को दिए जायेंगे।
Customer Care
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन, जयपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0141 2706106.
    • ईमेल :- dce.oap@gmail.com.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, जोधपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0291 2434395, 7424984084, 8696555859.
    • ईमेल :- dte_raj@yahoo.com, hteducation@rajasthan.gov.in
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन, जयपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0141 2706608
    • ईमेल :- director.sanskrit@gmail.com.
  • राजस्थान SSO पोर्टल हेल्पडेस्क नंबर्स :-
    • 0141 2925554.
    • 0141 2925555.
    • 0141 2925561.
    • 0141 2925562
  • राजस्थान SSO पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल :- helpdesk.sso@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान जनसूचना पोर्टल हेल्पडेस्क नंबर :- 18001806127            
  • राजस्थान जनसूचना पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल: jansoochna@rajasthan.gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना।
आरंभ होने की तिथि वर्ष 2018.
लाभ जो छात्रा स्कूटी के लिए चयनित होंगी उन्हें मिलने वाला लाभ।
  • स्कूटी।
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
  • 2 लीटर पेट्रोल ( सिर्फ एक बार )
  • स्कूटी देने तक का परिवहन व्यय।
जो छात्रा स्कूटी के लिए चयनित नहीं हो पायी उन्हें मिलने वाला लाभ।
  • जब लाभ स्नातक स्तर पर लिया जाए :-
    • स्नातक के पाठ्यक्रम के दौरान 10,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर 20,000/- रूपये प्रति वर्ष।
  • जब लाभ स्नातकोत्तर स्तर पर लिया जाये :-
    • स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में 50 प्रतिशत या उससे ज़्यादा अंक लाने पर द्वितीय वर्ष में 20,000/- रूपये छात्रा को दिए जायेंगे।
नोडल एजेंसी उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन राजस्थान SSO पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे में

  • यह योजना गरीब छात्राओं को पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है। इस से छात्रायें अपनी उच्च शिक्षा आसानी से पूरी कर सकेंगी।
  • इस योजना का लाभ अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित निम्नलिखित 5 जातियां की छात्रा ले सकती है :-
    • बंजारा, बलदिया, लबाना।
    • गाडिया -लौहार, गाडोलिया।
    • गूजर, गुर्जर।
    • राईका, रैबारी।
    • गडरिया, गायरी।
  • इस योजना के तहत राज्य के अति पिछड़े वर्ग की छात्राओं को निशुल्क स्कूटी व प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्रा का 12वीं में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाना आवश्यक है।
  • चयनित छात्राओं की सूची में प्रथम 1500 छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी।
  • शेष छात्राओं को स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में ,प्रति वर्ष 10,000 /-रुपए की छात्रवृति दी जायेगी।
  • योजना का लाभ निरंतर लेने के लिए छात्रा को स्नातक के प्रत्येक वर्ष में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
  • स्नातक के पश्चात स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर छात्रा को प्रति वर्ष २०,०००/- की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • स्नातकोत्तर के द्वितीय वर्ष में पढ़ रही छात्रा भी इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकती है।  
  • स्कूटी वितरण के साथ एक साल का बीमा, 2 लीटर पेट्रोल तथा परिवहन व्यय का सारा खर्च सरकार उठायेगी।
  • योजना के अंतर्गत सिर्फ वही छात्राएं आवेदन कर सकती है, जिनके माता-पिता/ अभिभावक/ संरक्षक की वार्षिक आय 2,50,000/- रुपए से कम है।
  • 12वीं और स्नातक प्रथम वर्ष के बीच गैप या स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के बीच गैप होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

योजना का उद्देश्य

  • पिछड़े वर्ग में से अति पिछड़े वर्गों की छात्राओं को आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थितियों के कारण बराबर पढ़ाई का अवसर नहीं मिल पाता।
  • योजना का उद्देश्य इन छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित व आकर्षित करना, उनमें प्रतिस्पर्द्धा की भावना को विकसित करना, उच्च शिक्षा हेतु वाहन की सुविधा तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

योजना के तहत लाभ

योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ पात्र छात्राओं को देय होगा :-

जो छात्रा स्कूटी के लिए चयनित होंगी उन्हें मिलने वाला लाभ।
  • स्कूटी।
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
  • 2 लीटर पेट्रोल ( सिर्फ एक बार )
  • स्कूटी देने तक का परिवहन व्यय।
जो छात्रा स्कूटी के लिए चयनित नहीं हो पायी उन्हें मिलने वाला लाभ।
  • जब लाभ स्नातक स्तर पर लिया जाए :-
    • स्नातक के पाठ्यक्रम के दौरान 10,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर 20,000/- रूपये प्रति वर्ष।
  • जब लाभ स्नातकोत्तर स्तर पर लिया जाये :-
    • स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में 50 प्रतिशत या उससे ज़्यादा अंक लाने पर द्वितीय वर्ष में 20,000/- रूपये छात्रा को दिए जायेंगे।

पात्रताये

  • छात्रा राजस्थान मूल की अति पिछड़े वर्ग से होनी चाहिए।
  • छात्रा राजकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में रेगुलर स्टूडेंट होनी चाहिए।
  • छात्रा के माता-पिता / अभिभावक /संरक्षक/पति की वार्षिक आय 2,50,000 /-रुपए से कम होनी चाहिए।
  • विवाहित, अविवाहित, विधवा तथा परित्यक्ता छात्रा योजना का लाभ ले सकते है।
  • योजना का लाभ लेने पर छात्रा अन्य किसी छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं कर सकती।
  • 12वीं एवं स्नातक और स्नातक एवं स्नातकोत्तर के बीच गैप नहीं होना चाहिए, अन्यथा योजना का लाभ देय नहीं होगा।

लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेज

  • राजकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में प्रवेश शुल्क की रसीद की स्व-प्रमाणित प्रति।
  • गत वर्ष परीक्षा की अंक तालिका की स्व-प्रमाणित प्रति।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति।
  • जाति प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति।
  • आय प्रमाण पत्र। (छ: माह से पुराना न हो)
  • छात्रा के बैंक खाते की पासबुक की स्व-प्रमाणित प्रति।
  • आधार कार्ड की स्व-प्रमाणित प्रति।
  • जन आधार कार्ड की स्व-प्रमाणित प्रति।
  • शपथ पत्र कि लाभार्थी अन्य कोई छात्रवृति नहीं प्राप्त कर रही है।

आवेदन कैसे करें

  • सर्वप्रथम छात्रा को राजस्थान SSO पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण व योजना का लाभ लेने हेतु छात्रा के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • जन आधार नंबर डालने के पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP का सत्यापन हो जाने के बाद पोर्टल द्वारा यूजरनाम व पासवर्ड छात्रा के मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जायेगा।
  • यूजरनाम/SSOID एवं पासवर्ड मिल जाने के पश्चात छात्रा को पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात छात्रा को स्कालरशिप सेक्शन चुनना होगा।
  • उसके पश्चात स्टूडेंट का चयन करना होगा
  • स्टूडेंट का चयन करने के पश्चात छात्रा को जानकारी अपनी प्रोफाइल में अपडेट करनी होगी।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही छात्रा की जानकारी पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी।
  • उसके बाद छात्रा को न्यू एप्लीकशन का चयन करना होगा।
  • चयन करते ही पोर्टल पर समस्त योजना जिसके लिए छात्रा पात्र होगी आ जाएगी।
  • उनमे से छात्रा को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना का चयन करना होगा।
  • योजना का चयन करने के पश्चात छात्रा को जरुरी जानकारी पोर्टल पर अंकित करनी होगी।
  • उसके बाद आवेदन को सबमिट कर देना है।
  • आवेदन के सत्यापन हो जाने के बाद पात्र छात्राओं के नाम की सूची डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • योजना के अंतर्गत स्कूटी का लाभ लेने वाली छात्रा स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 3 वर्ष तक स्कूटी को विक्रय नहीं कर सकेगी।
  • योजना का लाभ 12वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ी छात्राओं को ही दिया जायेगा।
  • 12वीं पास छात्राओं का स्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना आवश्यक है।
  • अगर कोई भी छात्रा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष बाद किसी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो वो योजना के अंतर्गत पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • अगर कोई भी छात्रा स्नातक उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष बाद किसी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो वो योजना के अंतर्गत पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • इस योजना की छात्रा किसी अन्य छात्रवृति में आवेदन पात्र नहीं होंगी। 
  • छात्रा के परिवार की वार्षिक आय किसी भी स्रोत से 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन, जयपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0141 2706106.
    • ईमेल :- dce.oap@gmail.com.
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, जोधपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0291 2434395, 7424984084, 8696555859.
    • ईमेल :- dte_raj@yahoo.com, hteducation@rajasthan.gov.in
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन, जयपुर राजस्थान :-
    • फ़ोन नंबर :- 0141 2706608
    • ईमेल :- director.sanskrit@gmail.com.
  • राजस्थान SSO पोर्टल हेल्पडेस्क नंबर्स :-
    • 0141 2925554.
    • 0141 2925555.
    • 0141 2925561.
    • 0141 2925562
  • राजस्थान SSO पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल :- helpdesk.sso@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान जनसूचना पोर्टल हेल्पडेस्क नंबर :- 18001806127            
  • राजस्थान जनसूचना पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल: jansoochna@rajasthan.gov.in.

Comments

Permalink

Comment

51.60% art (hindi sahitya, english, political science)

Permalink

Comment

51.60%
Art

Permalink

Comment

51.60%
Art

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.

Rich Format