गुजरात नमो लक्ष्मी योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 21/06/2024 - 16:07
गुजरात CM
Scheme Open
गुजरात नमो लक्ष्मी योजना लोगो।
हाइलाइट
कक्षा छात्रवृत्ति की राशि
(प्रति वर्ष)
9वीं 10,000/- रूपये।
10वीं 10,000/- रूपये।
11वीं 15,000/- रूपये।
12वीं 15,000/- रूपये।
कुल 50,000/- रूपये।
(9वीं से 12वीं तक)
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम गुजरात नमो लक्ष्मी योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ
  • 4 साल में 50 हजार रूपये की छात्रवृत्ति।
  • 10 हजार रूपये प्रति वर्ष कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं में।
  • 15 हजार रूपये प्रति वर्ष कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में।
लाभार्थी गुजरात की कक्षा से 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली कन्याएं।
नोडल विभाग शिक्षा विभाग, गुजरात सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका गुजरात नमो लक्ष्मी योजना आवेदन पत्र द्वारा।
गुजरात नमो लक्ष्मी योजना की पात्रता

योजना के बारे मे

  • दिनांक 2 फ़रवरी 2024 को गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी ने सरकार का वर्ष 2024-2025 का बजट विधानसभा में पेश किया था।
  • बजट भाषण के दौरान उन्होंने आगामी वर्ष के लिए 3 बहुत ही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है।
  • उन्ही योजनाओं में से एक योजना को स्कूल में पढ़ने वाली कन्याओं को सहायता प्रदान करने के लिए "नमो लक्ष्मी योजना" को सम्पूर्ण गुजरात में लागू किया जायेगा।
  • नमो लक्ष्मी योजना लागू हो जाने के बा बहुत सी आर्थिक रूप से पिछड़ी कन्याओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में मदद मिलेगी।
  • गुजरात में लागू हो जाने के बाद नमो लक्ष्मी योजना को अन्य नामों से भी जाना जायेगा जैसे "नमो लक्ष्मी स्कीम" या "નમો લક્ષ્મી યોજના"।
  • नमो लक्ष्मी योजना शुरू करने का गुजरात सरकार उद्देश्य प्रदेश में कन्याओं को स्कूल छोड़ने से रोकने, स्कूलों में कन्या छात्राओं की संख्या को बढ़ाने, और कन्या छात्राओं की पोषण और स्वास्थ्य से सम्बंधित स्थिति में सुधार करना है।
  • गुजरात सरकार का शिक्षा विभाग इस योजना का संचालन विभाग होगा।
  • गुजरात सरकार द्वारा नमो लक्ष्मी योजना में अब कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की कन्या छात्राओं को प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता छात्रवृत्ति स्वरुप प्रदान की जाएगी।
  • प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति नमो लक्ष्मी योजना में केवल उन्ही छात्राओं को प्रदान की जाएगी जो वर्तमान में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं या कक्षा 12वीं में पढ़ रही होंगी।
  • कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक यानी 4 वर्षो में सभी पात्र लाभार्थी कन्या छात्राओं को 50,000/- रूपये की छात्रवृत्ति नमो लक्ष्मी योजना में गुजरात सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • 10 हजार रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं में दिए जायेंगे।
  • वहीँ कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में कन्या छात्राओं को 15 हजार रूपये की छात्रवृत्ति नमो लक्ष्मी योजना में प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रकार कुल 50 हजार रूपये सभी कन्या छात्राओं को कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक में गुजरात नमो लक्ष्मी योजना में प्राप्त होंगे।
  • गुजरात सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी पात्र कन्याओं को नमो लक्ष्मी योजना में निम्न प्रकार से छात्रवृत्ति का वितरण उनके बैंक खाते में किया जायेगा :-
    • 500/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 9वीं में। (कुल 5,000/- रूपये)
    • 500/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 10वीं में। (कुल 5,000/- रूपये)
    • 10,000/- रूपये कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने पर लाभार्थी कन्या को दिए जायेंगे।
    • 750/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 11वीं में। (कुल 7,500/- रूपये)
    • 750/- रूपये प्रति महीना 10 महीनों के लिए कक्षा 12वीं में। (कुल 7,500/- रूपये)
    • 15,000/- रूपये कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने पर लाभार्थी छात्रा को दिए जायेंगे।
  • नमो लक्ष्मी योजना में सरकारी या निजी स्कूलों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली सभी छात्राएं प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति का लाभ ले सकती है।
  • योजना के सफल संचालन के लिए गुजरात सरकार ने वर्ष 2024-2025 के लिए 1,250/- रूपये का बजट नमो लक्ष्मी योजना हेतु आवंटित किया है।
  • सरकार द्वारा ये अंदाज़ा लगाया गया है की नमो लक्ष्मी योजना में प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति का लाभ लगभग 10 लाख कन्या छात्राओं को मिलेगा।
  • लाभार्थी कन्या छात्राओं को नमो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • नमो लक्ष्मी योजना सम्पूर्ण गुजरात में जल्दी ही लागू होने वाली है।
  • गुजरात सरकार द्वारा नमो लक्ष्मी योजना के अधिकारिक दिशानिर्देश जारी कर दिए है।
  • जैसे ही हमें गुजरात नमो लक्ष्मी योजना के बारे में कोई भी अधिक जानकरी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।
Gujarat Namo Lakshmi Scheme Information

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • गुजरात सरकार सभी पात्र लाभार्थी कन्या छात्राओं को नमो लक्ष्मी योजना में उनकी कक्षा के अनुसार निम्नलिखित वित्तीय सहायता प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति स्वरुप प्रदान करेगी :-
    कक्षाछात्रवृत्ति की राशि
    (प्रति वर्ष)
    9वीं10,000/- रूपये।
    10वीं10,000/- रूपये।
    11वीं15,000/- रूपये।
    12वीं15,000/- रूपये।
    कुल50,000/- रूपये।
    (9वीं से 12वीं तक)
गुजरात नमो लक्ष्मी योजना का सम्पूर्ण लाभ विवरण।

पात्रता

  • प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति गुजरात नमो लक्ष्मी योजना में केवल उन्ही कन्याओं/ छात्राओं को प्रदान की जाएगी जो गुजरात सरकार द्वारा निर्धारित निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगी :-
    • केवल कन्या छात्रा ही पात्र होगी।
    • लाभार्थी कन्या के परिवार की वर्षित आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • लाभार्थी कन्या निम्नलिखित में से किसी भी कक्षा की छात्रा हो :-
      • कक्षा 9वीं।
      • कक्षा 10वीं।
      • कक्षा 11वीं।
      • कक्षा 12वीं।
    • लाभार्थी कन्या छात्रा नीचे उल्लेखित किसी भी स्कूल में पढ़ती हो :-
      • गुजरात सरकार के स्कूल में।
      • निजी स्कूल में।
      • राजकीय सहायता प्राप्त स्कूल।
Gujarat Namo Lakshmi Scheme Objectives

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गुजरात सरकार की नमो लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति/ वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी कन्या के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए :-
    • गुजरात में निवास का प्रमाण या निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर हो तो)
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • अभिभावक का आधार कार्ड।
    • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।
Gujarat Namo Lakshmi Scheme Benefits

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • लाभार्थी कन्या विद्यार्थियों को गुजरात सरकार की नमो लक्ष्मी योजना के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • कन्या जिस स्कूल में पढ़ती है उसी स्कूल द्वारा सभी पात्र लाभार्थी कन्याओं का पंजीकरण नमो लक्ष्मी योजना में किया जायेगा।
  • लाभार्थी कन्या को स्कूल के नोडल अधिकारी के पास अपने बैंक खाते का विवरण, आधार कार्ड जैसी अन्य जानकारी जमा करनी होगी।
  • स्कूल के नोडल अधिकारी द्वारा ही उन सभी पात्र विद्यार्थी कन्याओं की सूची बनाई जाएगी जो नमो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र है।
  • उसके पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा नमो लक्ष्मी योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र को भर कर सभी लाभार्थी छात्राओं को पंजीकृत किया जायेगा।
  • उसके पश्चात सभी लाभार्थी कन्याओं की सूची गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग को सत्यापन हेतु हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • नमो लक्ष्मी योजना में प्रति माह की छात्रवृत्ति हेतु जिन छात्राओं का चयन होगा उन्हें एसएमएस या ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
  • चयनित छात्राओं के बैंक खाते में नमो लक्ष्मी योजना के तहत दी जाने वाली प्रति माह की छात्रवृत्ति की धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • फिलहाल, नमो लक्ष्मी योजना की कोई भी अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गयी है परन्तु आगामी दिनों में नमो लक्ष्मी योजना के आवेदन की स्थिति हेतु जारी की जा सकती है।
  • नमो लक्ष्मी योजना का आवेदन पत्र सम्बंधित स्कूल से भी प्राप्त किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
Vaja drashti maganbhai
टिप्पणी

Vaja drashti maganbhai
Subject commars

पर्मालिंक

आपका नाम
Saguna premjibhai baraiya
टिप्पणी

9th Scholarship frome kaha bhar sakte he

आपका नाम
Jay Patel
टिप्पणी

I am writing to inquire about the registration process for the Namo Lakshmi Yojana. While the scheme was announced in February 2024, I understand that the online registration portal is still under development.

Could you please provide an update on the anticipated timeline for launching the registration process?

I would appreciate any information you can share. Thank you for your time and assistance.

पर्मालिंक

आपका नाम
Suthar sureshbhai Himatbhai
टिप्पणी

Jay bhart

पर्मालिंक

आपका नाम
Tejrambhai Paregi
टिप्पणी

કેન્દ્રીય વિદ્યાલય એરફોર્સ ભુજ ન. ૦૧ શાળા ખાતે અવાર નગર રજૂઆત કરવા છતાં શાળા દ્વારા નમો લક્ષ્મી યોજનાના ફોર્મ ભરવામાં આવતા નથી

તેજરામભાઈ પારેઘી
મો.૯૦૯૯૫૬૨xxx

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format