गुजरात नमो लक्ष्मी योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
गुजरात CM
Scheme Open
हाइलाइट
कक्षा छात्रवृत्ति की राशि
(प्रति वर्ष)
9वीं 10,000/- रूपये।
10वीं 10,000/- रूपये।
11वीं 15,000/- रूपये।
12वीं 15,000/- रूपये।
कुल 50,000/- रूपये।
(9वीं से 12वीं तक)
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • गुजरात सरकार के सम्बंधित विभाग द्वारा जल्दी ही नमो लक्ष्मी योजना का सपर्क विवरण जारी किया जायेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम गुजरात नमो लक्ष्मी योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ
  • 4 साल में 50 हजार रूपये की छात्रवृत्ति।
  • 10 हजार रूपये प्रति वर्ष कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं में।
  • 15 हजार रूपये प्रति वर्ष कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में।
लाभार्थी गुजरात की कक्षा से 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली कन्याएं।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका गुजरात नमो लक्ष्मी योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • दिनांक 2 फ़रवरी 2024 को गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी ने सरकार का वर्ष 2024-2025 का बजट विधानसभा में पेश किया था।
  • बजट भाषण के दौरान उन्होंने आगामी वर्ष के लिए 3 बहुत ही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है।
  • उन्ही योजनाओं में से एक योजना को स्कूल में पढ़ने वाली कन्याओं को सहायता प्रदान करने के लिए "नमो लक्ष्मी योजना" को सम्पूर्ण गुजरात में लागू किया जायेगा।
  • नमो लक्ष्मी योजना लागू हो जाने के बा बहुत सी आर्थिक रूप से पिछड़ी कन्याओं को उनकी शिक्षा पूरी करने में मदद मिलेगी।
  • गुजरात में लागू हो जाने के बाद नमो लक्ष्मी योजना को अन्य नामों से भी जाना जायेगा जैसे "नमो लक्ष्मी स्कीम" या "નમો લક્ષ્મી યોજના"।
  • नमो लक्ष्मी योजना शुरू करने का गुजरात सरकार उद्देश्य प्रदेश में कन्याओं को स्कूल छोड़ने से रोकने, स्कूलों में कन्या छात्राओं की संख्या को बढ़ाने, और कन्या छात्राओं की पोषण और स्वास्थ्य से सम्बंधित स्थिति में सुधार करना है।
  • गुजरात सरकार द्वारा नमो लक्ष्मी योजना में अब कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की कन्या छात्राओं को प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता छात्रवृत्ति स्वरुप प्रदान की जाएगी।
  • प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति नमो लक्ष्मी योजना में केवल उन्ही छात्राओं को प्रदान की जाएगी जो वर्तमान में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं या कक्षा 12वीं में पढ़ रही होंगी।
  • कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक यानी 4 वर्षो में सभी पात्र लाभार्थी कन्या छात्राओं को 50,000/- रूपये की छात्रवृत्ति नमो लक्ष्मी योजना में गुजरात सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • 10 हजार रूपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं में दिए जायेंगे।
  • वहीँ कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में कन्या छात्राओं को 15 हजार रूपये की छात्रवृत्ति नमो लक्ष्मी योजना में प्रदान की जाएगी।
  • इस प्रकार कुल 50 हजार रूपये सभी कन्या छात्राओं को कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक में गुजरात नमो लक्ष्मी योजना में प्राप्त होंगे।
  • नमो लक्ष्मी योजना में सरकारी या निजी स्कूलों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली सभी छात्राएं प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति का लाभ ले सकती है।
  • योजना के सफल संचालन के लिए गुजरात सरकार ने वर्ष 2024-2025 के लिए 1,250/- रूपये का बजट नमो लक्ष्मी योजना हेतु आवंटित किया है।
  • सरकार द्वारा ये अंदाज़ा लगाया गया है की नमो लक्ष्मी योजना में प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति का लाभ लगभग 10 लाख कन्या छात्राओं को मिलेगा।
  • फिलहाल योजना केवल घोषणा बस होने की वजह से इससे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • लाभार्थी कन्या छात्राओं को नमो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • जल्दी ही नमो लक्ष्मी योजना का आवेदन पत्र, सम्पूर्ण लाभ, अन्य पात्रताएं सरकार द्वारा अधिकारिक दिशानिर्देशों के साथ जारी की जाएँगी।
  • जैसे ही हमें गुजरात नमो लक्ष्मी योजना के बारे में कोई भी अधिक जानकरी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

Gujarat Namo Lakshmi Scheme Information

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • गुजरात सरकार सभी पात्र लाभार्थी कन्या छात्राओं को नमो लक्ष्मी योजना में उनकी कक्षा के अनुसार निम्नलिखित वित्तीय सहायता प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति स्वरुप प्रदान करेगी :-
    कक्षा छात्रवृत्ति की राशि
    (प्रति वर्ष)
    9वीं 10,000/- रूपये।
    10वीं 10,000/- रूपये।
    11वीं 15,000/- रूपये।
    12वीं 15,000/- रूपये।
    कुल 50,000/- रूपये।
    (9वीं से 12वीं तक)

Gujarat Namo Lakshmi Scheme Benefits

पात्रता

  • प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति गुजरात नमो लक्ष्मी योजना में केवल उन्ही कन्याओं/ छात्राओं को प्रदान की जाएगी जो गुजरात सरकार द्वारा निर्धारित निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगी :-
    • केवल कन्या छात्रा ही पात्र होगी।
    • लाभार्थी कन्या के परिवार की वर्षित आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • लाभार्थी कन्या निम्नलिखित में से किसी भी कक्षा की छात्रा हो :-
      • कक्षा 9वीं।
      • कक्षा 10वीं।
      • कक्षा 11वीं।
      • कक्षा 12वीं।
    • लाभार्थी कन्या छात्रा नीचे उल्लेखित किसी भी स्कूल में पढ़ती हो :-
      • गुजरात सरकार के स्कूल में।
      • निजी स्कूल में।
      • राजकीय सहायता प्राप्त स्कूल।

Gujarat Namo Lakshmi Scheme Objectives

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गुजरात सरकार की नमो लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति/ वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी कन्या के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने चाहिए :-
    • गुजरात में निवास का प्रमाण या निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर हो तो)
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • अभिभावक का आधार कार्ड।
    • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • गुजरात सरकार द्वारा नमो लक्ष्मी योजना की फिलहाल घोषणा मात्र की गयी है।
  • वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी द्वारा वर्ष 2024-2025 के बजट भाषण के दौरान नमो लक्ष्मी योजना को शुरू करने की घोषणा की थी।
  • आगामी वर्ष यानि 2024-2025 में नमो लक्ष्मी योजना के लागू होने की उम्मीद की जा सकती है।
  • गुजरात सरकार के सम्बंधित विभाग द्वारा जल्दी ही योजना के अधिकारिक दिशानिर्देश बना कर जारी किये जायेंगे।
  • उन्ही दिशानिर्देशों के साथ नमो लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया भी होगी।
  • ये पूर्णतः गुजरात सरकार पर निर्भर करेगा की वो नमो लक्ष्मी योजना में आवेदन ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से स्वीकार करेगी या ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।
  • फिलहाल उपलब्ध जानकारी के अनुसार गुजरात नमो लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया स्पष्ट नहीं है।
  • ऑनलाइन आवेदन होने की दशा में गुजरात सरकार द्वारा नमो लक्ष्मी योजना की वेबसाइट भी जारी की जा सकती है।
  • तो लाभार्थी कन्याओं को गुजरात सरकार की नमो लक्ष्मी योजना में वित्तीय सहायता/ छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए थोड़ा सा और इंतज़ार करना होगा।
  • जैसे ही नमो लक्ष्मी योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • गुजरात सरकार के सम्बंधित विभाग द्वारा जल्दी ही नमो लक्ष्मी योजना का सपर्क विवरण जारी किया जायेगा।
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 Gujarat Farmer Accidental Insurance Scheme गुजरात
2 Gujarat Vahli Dikri Yojana गुजरात
3 Gujarat Saraswati Sadhana Yojana गुजरात
4 Gujarat NAMO E-Tablet Scheme गुजरात

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

In reply to by Rana Pooja (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

Your Name
Raval samar
टिप्पणी

Me mano lakmi shahay yojna mate aply karyu 6

Your Name
Bava Parul ben Rajesh Kumar
टिप्पणी

Hu ek single mother chu mara husband ni corona ma death thai gai che mari paristithi nubdi che to colarship mate arji karva mangu chu

पर्मालिंक

टिप्पणी

Aa yoja is a very beautiful yoja in study in very fast

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format