गुजरात नमो सरस्वती योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
गुजरात CM
Scheme Open
हाइलाइट
कक्षा छात्रवृत्ति की राशि
(प्रति वर्ष)
11वीं 10,000/- रूपये।
12वीं 15,000/- रूपये।
कुल 25,000/- रूपये।
(कक्षा 11वीं + कक्षा 12वीं में)
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • नमो सरस्वती योजना को अधिकारिक रूप से शुरू करने के बाद ही योजना का संपर्क विवरण जारी किया जायेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम गुजरात नमो सरस्वती योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ
  • 2 वर्षों में 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति।
  • 10 हजार रूपये कक्षा 11वीं में।
  • 15 हजार रूपये कक्षा 12वीं में।
लाभार्थी कक्षा 11वीं और 12वीं में विज्ञान विषय से पढ़ने वाले विद्यार्थी।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका गुजरात नमो सरस्वती योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी द्वारा दिनांक 02-02-2024 को सरकार का वर्ष 2024-2025 का बजट विधानसभा में पेश किया।
  • आगामी वर्ष हेतु उन्होंने 3 नयी कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की है।
  • उन्ही कल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना है नमो सरस्वती योजना जिसे जल्दी ही गुजरात में शुरू किया जायेगा।
  • प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नमो सरस्वती योजना बहुत ही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना साबित होगी।
  • लागू हो जाने के बाद नमो सरस्वती योजना को अन्य मुख्य नामों से भी जाना जायेगा जो निम्न है :-
    • "नमो सरस्वती मेरिट स्कालरशिप स्कीम"।
    • "नमो सरस्वती मेरिट छात्रवृत्ति योजना"।
    • "गुजरात विज्ञान साधना मेरिट स्कालरशिप स्कीम"।
    • "गुजरात विज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति योजना"।
    • "नमो सरस्वती स्कीम"।
    • "નમો સરસ્વતી યોજના".
  • गुजरात सरकार का नमो सरस्वती योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय को चुन कर लाभार्थी विद्यार्थी के सामने अपने भविष्य के लिए बहुत से अवसर तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध होंगे।
  • गुजरात सरकार का ये आंकलन है की नमो सरस्वती योजना को लागू करने के बाद प्रदेश में विज्ञान विषय से अपना पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों की संख्या 2 लाख से लेकर 5 लाख तक बढ़ जाएगी।
  • नमो सरस्वती योजना में गुजरात सरकार कक्षा 10वीं पास करने वाले और कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय को चुनने वाले छात्रों को 2 वर्ष के लिए 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी विद्यार्थी को कक्षा 11वीं में 10 हजार रूपये और कक्षा 12वीं में 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति स्वरुप प्रदान की जाएगी।
  • नमो सरस्वती योजना में छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्ही छात्रों को मिलेगा जो कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद कक्षा 11वीं में दाखिला लेते समय विज्ञान विषय को चुनेंगे।
  • योजना के सफल संचालन हेतु गुजरात सरकार ने वर्ष 2024-2025 के लिए 250/- करोड़ रूपये का बजट नमो सरस्वती योजना के लिए आवंटित किया है।
  • नमो सरस्वती योजना फिलहाल केवल एक घोषणा है जिसके बारे में सिर्फ इतनी ही जानकारी उपलब्ध है।
  • जल्दी ही सरकार द्वारा नमो सरस्वती योजना के अधिकारिक दिशानिर्देश जारी किये जायेंगे जिसमे योजना के आवेदन पत्र, आवेदन की प्रक्रिया, अन्य पात्रता के बारे में जानकारी होगी।
  • लाभार्थी विद्यार्थियों को नमो सरस्वती योजना में छात्रवृत्ति का लाभ लेने हेतु अभी थोड़ा सा और इंतज़ार करना होगा।
  • जैसे ही हमें योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

Gujarat Namo Saraswati Yojana Objectives0

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उन सभी विज्ञान विषय से कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं करने वाले लाभार्थी विद्यार्थियों को गुजरात सरकार नमो सरस्वती योजना में निम्नलिखित छात्रवृत्ति प्रति वर्ष प्रदान करेगी :-
    कक्षा छात्रवृत्ति की राशि
    (प्रति वर्ष)
    11वीं 10,000/- रूपये।
    12वीं 15,000/- रूपये।
    कुल 25,000/- रूपये।
    (कक्षा 11वीं + कक्षा 12वीं में)

Gujarat Namo Saraswati Yojana Benefits

पात्रता

  • गुजरात सरकार द्वारा नमो सरस्वती योजना में प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता/ छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्ही छात्रों को प्रदान किया जायेगा जो निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे :-
    • लाभार्थी विद्यार्थी गुजरात का निवासी होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी गरीब या मध्य वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखता हो।
    • लाभार्थी विद्यार्थी कक्षा 11वीं या कक्षा 12वीं का निवासी होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी के पाठ्यक्रम में विज्ञान विषय होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी के कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गुजरात सरकार की नमो सरस्वती योजना में प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति स्वरुप पाने के लिए लाभार्थी छात्रों को योजना में आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों को प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-
    • मूल निवास प्रमाण पत्र/ गुजरात में निवास का प्रमाण।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर लागू हो तो)
    • आय प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • अभिभावकों का आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • गुजरात सरकार ने हाल ही में अपना वर्ष 2024-2025 का बजट विधानसभा में पेश किया था जिसमे नमो सरस्वती योजना को जल्दी ही शुरू करने का उल्लेख किया गया था।
  • वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी ने कहा की ये योजना आगामी वित्त वर्ष 2024-2025 से ही सम्पूर्ण गुजरात में लागू होगी।
  • यह योजना फिलहाल एक घोषणा मात्र है इसलिए नमो सरस्वती योजना के दिशानिर्देश बनाने में अभी थोड़ा सा वक़्त लग सकता है।
  • उन्ही दिशानिर्देशों के साथ नमो सरस्वती योजना में आवेदन की प्रक्रिया भी जारी की जाएगी।
  • ये पूर्णतः गुजरात सरकार पर निर्भर करेगा की वो लाभार्थी छात्रों से नमो सरस्वती योजना में आवेदन पत्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से स्वीकार करेगी या ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।
  • मिली जानकारी के अनुसार नमो सरस्वती योजना की आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी उसके बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
  • आवेदन का ऑनलाइन होने की दशा में नमो सरस्वती योजना की वेबसाइट भी जारी की जा सकती है।
  • तो पात्र और समस्त लाभार्थी छात्रों को गुजरात सरकार की नमो सरस्वती योजना में छात्रवृत्ति का लाभ लेने हेतु अभी थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • जैसे ही हमें गुजरात नमो सरस्वती योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • नमो सरस्वती योजना को अधिकारिक रूप से शुरू करने के बाद ही योजना का संपर्क विवरण जारी किया जायेगा।
सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

કૃપા કરીને મને નમો સરસ્વતી યોજનામાં શિષ્યવૃત્તિ માટે અરજી કરવાની પ્રક્રિયા જણાવો

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format