महाराष्ट्र लेक लड़की योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Sat, 29/06/2024 - 14:39
महाराष्ट्र CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • महाराष्ट्र लेक लड़की योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए जायेंगे :-
    लाभ का चरण लाभ की धनराशि
    कन्या के जन्म के समय 5,000/- रूपये।
    कन्या के कक्षा 1 में दाखिला लेने पर 6,000/- रूपये।
    कन्या के कक्षा 6 में दाखिला लेने पर 7,000/- रूपये।
    कन्या के कक्षा 11 में दाखिला लेने पर 8,000/- रूपये।
    कन्या के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 75,000/- रूपये।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 022-22027050.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम महाराष्ट्र लेक लड़की योजना।
आरम्भ वर्ष 2023.
लाभ
  • लाभार्थियों को महाराष्ट्र लेक लड़की योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 5,000/- रूपये कन्या के जन्म लेने पर।
    • 6,000/- रूपये कन्या के कक्षा 1 में दाखिले पर।
    • 7,000/- रूपयेकन्या के कक्षा 6 में दाखिले पर।
    • 8,000/- रूपये कन्या के कक्षा 11 में दाखिले पर।
    • 75,000/- रूपये कन्या के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर।
लाभार्थी महाराष्ट्र की कन्याऐं।
नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र।
सब्सक्रिप्शन महाराष्ट्र लेक लड़की योजना की रेगुलर अपडेट के लिए।
आवेदन का तरीका महाराष्ट्र लेक लड़की योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा वर्ष 2023 में प्रदेश की कन्याओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की जा रही है।
  • योजना का नाम महाराष्ट्र लेक लड़की योजना होगा।
  • विधानसभा में अपने बजट के भाषण के दौरान महाराष्ट्र के वित्त मंत्री/ उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लेक लड़की योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी थी।
  • लेक लड़की योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की कन्याओं को सशक्त बना कर उन्हें उनकी बुनियादी शिक्षा पूरी करने के लिए प्रेरित करना है।
  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा लेक लड़की योजना के तहत प्रदेश की कन्याओं को उनके जन्म से ले कर उनके 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक 5 चरणों में लगभग 1,01,000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • महाराष्ट्र लेक लड़की योजना में पात्र लाभार्थियों को निम्नलिखित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी :-
    • 5,000/- रूपये :- कन्या के जन्म के समय।
    • 6,000/- रूपये :- कन्या के कक्षा 1 में दाखिला लेने पर।
    • 7,000/- रूपये :- कन्या के कक्षा 6 में दाखिला लेने पर।
    • 8,000/- रूपये :- कन्या के कक्षा 11 में दाखिला लेने पर।
    • 75,000/- रूपये :- कन्या के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर।
  • लेक लड़की योजना का लाभ केवल वही परिवार ले सकते है जिनके पास निम्नलिखित में से कोई भी एक राशन कार्ड होगा :-
    • पीला राशन कार्ड।
    • नारंगी राशन कार्ड।
  • महाराष्ट्र सरकार ने दिनांक 10-10-2023 को लेक लड़की योजना को चलाने की मंजूरी दे दी गयी है।
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुवे लेक लड़की योजना को सम्पूर्ण महाराष्ट्र में चलाने की मंजूरी दे दी है।
  • इस योजना को कई अन्य महत्वपूर्ण नाम से भी जाना जाता है जैसे "महाराष्ट्र लेक लड़की स्कीम" या "महाराष्ट्र कन्या वित्तीय सहायता योजना"।
  • जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक होगी वो लेक लड़की योजना में आर्थिक सहायता हेतु आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • 5 चरणों में 1 लाख 1 हज़ार की वित्तीय सहायता लेक लड़की योजना में प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • लेक लड़की योजना का आवेदन पत्र आंगनवाड़ी केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।

Maharashtra Lek Ladki Scheme Benefits

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • महाराष्ट्र लेक लड़की योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित आर्थिक सहायता महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी जाएगी :-
    लाभ का चरण लाभ की धनराशि
    कन्या के जन्म के समय 5,000/- रूपये।
    कन्या के कक्षा 1 में दाखिला लेने पर 6,000/- रूपये।
    कन्या के कक्षा 6 में दाखिला लेने पर 7,000/- रूपये।
    कन्या के कक्षा 11 में दाखिला लेने पर 8,000/- रूपये।
    कन्या के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 75,000/- रूपये।
    कुल 1,01,000/- रूपये।

Maharashtra Lek Ladki Yojana Amount

पात्रता

  • महाराष्ट्र लेक लड़की योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थियों के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
    • बच्ची के माता पिता महाराष्ट्र के स्थायी निवासी होने चाहिए।
    • लाभार्थी पीला या नारंगी राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
    • कन्या का जन्म दिनांक 1 अप्रैल 2023 या उसके बाद हुआ हो।
    • परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Maharashtra Lek Ladki Scheme Eligibility Criteria

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • महाराष्ट्र लेक लड़की योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी :-
    • महाराष्ट्र का निवासी होने का प्रमाण।
    • बच्ची का आधार कार्ड।
    • बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र।
    • माता पिता का आधार कार्ड।
    • पीला या नारंगी राशन कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • बच्ची की फोटो।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • मोबाइल नम्बर।
    • परिवार नियोजन प्रमाणपत्र।
Maharashtra Lek Ladki Scheme Documents Required

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • सभी लाभार्थी महाराष्ट्र सरकार की लेक लड़की योजना में आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • लेक लड़की योजना का आवेदन पत्र निम्नलिखित कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध है :-
    • जिला कार्यक्रम अधिकारी।
    • जिला परिषद।
    • जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी।
    • ग्रामीण एवं शहरी बाल विकास परियोजना अधिकारी।
    • संभागीय उपायुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग।
    • आंगनबाड़ी केंद्र।
  • ऊपर दिए गए किसी भी कार्यालय से लाभार्थी को लेक लड़की योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज़ों को संलग्न करना होगा।
  • उसके पश्चात लेक लड़की योजना के आवेदन पत्र को समस्त दस्तावेज़ों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर देना होगा।
  • आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक या मुख्य सेविका द्वारा प्राप्त हुवे आवेदन पत्रों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • चुने गए आवेदन पत्रों को अग्रिम जांच हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला परिषद् के कार्यालय भेज दिया जायेगा।
  • लेक लड़की योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची बना कर आयुक्तालय को मंजूरी हेतु प्रेषित कर दी जाएँगी।
  • लाभार्थियों को उनके मोबाइल पर एसएमएस या ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
  • लेक लड़की योजना में दी जाने वाली सहायता धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक चरण पूर्ण हो जाने पर लाभार्थी कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • महाराष्ट्र महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 022-22027050.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र सरकार,
    तीसरी मंजिल, नया प्रशासनिक भवन,
    मैडम कामा रोड, हुतात्मा राजगुरु चौक,
    मुंबई - 400032.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme सरकार
1 Maharashtra Majhi Kanya Bhagyashree Scheme Maharashtra
2 Maharashtra Chief Minister Mazhi Ladki Bahin Scheme Maharashtra

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme सरकार
1 Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for All CENTRAL GOVT

टिप्पणियाँ

In reply to by Heena sayyed rasul (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

माझ्या वडिलांची परिस्थिती अतिशय नाजूक असल्यामुळे मला शिक्षणासाठी या योजनेचा लाभ हवा आहे .

टिप्पणी

माझे वडील कंत्राटी कामगार आहेत. तुटपुंजा पगार आहे. भागत नाही. म्हणून शिक्षणापासून वंचित रहावे लागते आहे

In reply to by जान्हवी प्रदिप… (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

मी ऐक कंपनीत कंत्राटी कामगार आहे।माझया पगारात मुलीना शिक्षण देण्यात अडचणी येत आहे।आपण या योजनेचा लाभ मिळाला तर शिक्षण पुण॔ करता येईल ।

टिप्पणी

माझ्या वडिलांची परिस्थिती अतिशय नाजूक असल्यामुळे मला शिक्षणाला या योजनेचा लाभ मिळावा.....

In reply to by Gauri borage (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

मला पुढे शिक्षण घेण्यासाठी या योजनेचा लाभ हवाआहे

आपका नाम
Amruta Anil Awate
टिप्पणी

hello, myself Amruta I am 19 year old currently i am study BSC Cs at MIT-WPU

टिप्पणी

माझ्या वडिलांची परिस्थिती अतिशय नाजूक असल्यामुळे मला शिक्षणाला या योजनेचा लाभ मिळावा.....

टिप्पणी

माझ्या वडिलांची परिस्थिती अतिशय नाजूक असल्यामुळे मला शिक्षणाला या योजनेचा लाभ मिळावा.....

In reply to by Gauri borage (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

मला पुढे शिकायचे आहे आणि आमची परिस्थिती नाजूक आहे त्यामुळे या योजनेचा लाभ हवाआहे जर या योजनेचा लाभ मिळाला तर मला पुढे शिक्षण पूर्ण करता येईल

In reply to by Gauri borage (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

मला पुढे शिकायचे आहे आणि आमची परिस्थिती नाजूक आहे त्यामुळे या योजनेचा लाभ हवाआहे जर या योजनेचा लाभ मिळाला तर मला पुढे शिक्षण पूर्ण करता येईल

टिप्पणी

आमच्या घरची परिस्थिती नाजूक आहे आणि मला पुढे शिकायचे आहे आणि म्हणूनच मला या योजनेचा लाभ हवा आहे जर मला या योजनेचा लाभ मिळाला तर मला पुढे शिक्षण पूर्ण करता येईल

टिप्पणी

I have saffron ration card and have 2 daughters guide us how to apply for scheme to get rs.75000 each after completing 18 years

टिप्पणी

अर्जाची लिंक किवा वेबसाईट कोणती आहे व ती कोठे मिळेन
अर्ज हा कसा करायचं आहे .

टिप्पणी

मला माझ्या मुली साठी ह्या योजनाचा लाभ घ्यायचा आहे

टिप्पणी

महोदय,
वित्तीय विभाग,
महाराष्ट्र सरकार,
नवीन लाडकी योजनेसाठी मुलीचा जन्म कोणत्या सलचा असावा हे सुद्धा सांगावे आणि उर्वरित माहिती सुद्धा लवकर सांगावी.
जय हिंद, जय महाराष्ट्र

आपका नाम
Jaya Girish Wegela
टिप्पणी

Sir/Madam,
I Jaya Girish Wegela, permanent citizen of Mumbai-Maharastra, residing in Goregaon(west) for the last 25 years, mother of Akasita Grish Wegela, having taken the Higher Secondary Certificate (commerce) final exam would like to receive a government grant for the fees for her further education from the various State Government Schemes.
I and my family of four have an orange Rataion Card.
Due to the ill health of my husband, I am the only earning member in my family and survive by doing household work.
Given the above, I would like to appeal to the honorable Chief Minster to please consider my case and grant me some relief for the college fees for the coming year and oblige.
I would also like to present my case along with proof of my husband's health and daughter's education profile to the office of the State Government responsible for granting Education Grants.
I Sir/Madam would lastly like to request you to inform me as to which office of the state government in Mumbai Suburb, should go to and present my case for the above education grant.

पर्मालिंक

टिप्पणी

how do we know the apply process of lek ladki scheme. every one is so worried. no one knows how to apply. please clear this thing

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format