पंजाब घर घर मुफ्त राशन योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Thu, 02/05/2024 - 13:14
पंजाब CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • पंजाब सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को घर घर मुफ्त राशन योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • घर बैठे निःशुल्क राशन वितरण की सुविधा दी जाएगी।
    • प्रति व्यक्ति 5 किलो आटा सभी लाभार्थी परिवारों को उनके घर पर ही प्रदान किया जायेगा।
    • जल्दी ही योजना में अन्य खाने की सामग्री को भी जोड़ा जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम पंजाब घर घर मुफ्त राशन योजना।
आरंभ तिथि 10-02-2024.
लाभ
  • घर बैठे राशन मिलेगा।
  • 5 किलो आटा प्रति व्यक्ति की दर से लाभ देय होगा।
लाभार्थी पंजाब के परिवार।
नोडल विभाग पंजाब खाद्य, सिविल आपूर्ति और उपभोक्ता मामलें विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका कहीं आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

योजना के बारे मे

  • पंजाब में मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग की समस्याओं को ध्यान में रखते हुवे उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है।
  • समाज का एक वर्ग वो भी था जिन्हे सरकारी राशन की दुकानों पर सस्ता अनाज लेने के लिए सुबह से ही घंटों लाइन में लगना जाता था।
  • इससे बहुत से लोगों को अपना काम छोड़ कर अनाज के लिए लाइन में लगना पड़ता था जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।
  • पंजाब के निवासियों की इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखते हुवे और उनके पैसे, समय और ऊर्जा की बचत करने हेतु सरकार ने एक बहुत ही इंकलाबी कदम उठा कर एक नयी योजना की शुरुआत की है।
  • योजना का नाम "घर-घर मुफ्त राशन योजना" है।
  • पंजाब घर घर मुफ्त राशन योजना की शुरुआत दिनांक 10 फ़रवरी 2024 को पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने लुधियाना जिले के खन्ना गांव से की है।
  • सरकार ने योजना की टैग लाइन "Suchajja Shaasan, Muft Ration" रखी है।
  • पंजाब सरकार के खाद्य, सिविल आपूर्ति और उपभोक्ता मामलें विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जायेगा।
  • इस योजना को "पंजाब घर घर फ्री राशन स्कीम" या "पंजाब घर घर निःशुल्क राशन योजना" या "पंजाब घर घर मुफ्त राशन स्कीम" के नाम से भी जाना जाता है।
  • पंजाब सरकार अब अपनी घर घर मुफ्त राशन योजना के तहत प्रदेश के सभी पात्र लाभार्थियों को उनके घर पर ही राशन उपलब्ध कराएगी।
  • यानी पंजाब के निवासियों को अब हर महीने राशन लेने के लिए राशन की दुकानों पर लाइन में नहीं लगना होगा बल्कि उन्हें अब घर बैठे इस योजना में राशन प्राप्त होगा।
  • सभी पात्र लाभार्थियों को पंजाब सरकार की घर घर मुफ्त राशन योजना में प्रति माह 5 किलो आटा प्रति व्यक्ति प्रदान किया जायेगा।
  • लाभार्थियों के घर तक राशन बिना किसी शुल्क लिए पहुँचाया जायेगा।
  • पंजाब सरकार की घर घर मुफ्त राशन योजना में घर बैठे राशन का लाभ केवल उन्ही लाभार्थियों को मिलेगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत होंगे और जिनके पास वैध राशन कार्ड होगा।
  • जिन वाहनों द्वारा गांव गांव जा कर राशन का वितरण किया जायेगा उन वाहनों के चालक और सहायक के रूप पे बेरोजगार युवाओं को नियुक्त किया जायेगा।
  • इससे लगभग प्रत्येक गांव के 1500 नौजवानों को रोजगार प्राप्त होगा।
  • ऐसा माना जा रहा है की पंजाब घर घर मुफ्त राशन योजना का लाभ लगभग 25 लाख लोगों को मिलेगा।
  • इस योजना को चरणों में लागू किया जायेगा जिसमे पहले चरण में लाभार्थियों को आटा घर पर दिया जायेगा, वहीँ योजना के अगले चरण में अन्य खाद्य वस्तुओं को भी योजना में जोड़ कर लाभार्थियों के घर तक पहुँचाया जायेगा।
  • राशन वितरण के समय ही लाभार्थियों का सत्यापन बायोमेट्रिक से किया जायेगा और राशन के भार की रसीद भी प्रदान की जाएगी।
  • पंजाब घर घर योजना में वितरित किये जा रहे राशन या योजना से सम्बंधित किसी भी शिकायत या सुझाव हेतु लाभार्थी टोलफ्री नम्बर 1100 पर संपर्क कर सकता है।
  • घर बैठे राशन पाने के लिए पंजाब सरकार की घर घर मुफ्त राशन योजना में कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • सभी पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी राशन कार्ड के अनुसार उनके घर पर ही राशन वितरित कर दिया जायेगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • पंजाब सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को घर घर मुफ्त राशन योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • घर बैठे निःशुल्क राशन वितरण की सुविधा दी जाएगी।
    • प्रति व्यक्ति 5 किलो आटा सभी लाभार्थी परिवारों को उनके घर पर ही प्रदान किया जायेगा।
    • जल्दी ही योजना में अन्य खाने की सामग्री को भी जोड़ा जायेगा।

पात्रता

  • घर बैठे मुफ्त राशन का लाभ केवल उन्ही लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा जो पंजाब सरकार द्वारा घर घर मुफ्त राशन योजना के लिए निर्धारित की गयी निम्नलिखित पात्रताओं को पूर्ण करेंगे :-
    • केवल पंजाब के निवासी ही पात्र है।
    • लाभार्थी के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत जारी किया हुआ राशन कार्ड हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पंजाब सरकार की घर घर मुफ्त राशन योजना में घर बैठे राशन प्राप्त करने हेतु लाभार्थी के पास राशन वितरण के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • राशन कार्ड।
    • आधार कार्ड।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • पंजाब के सभी पात्र लाभार्थियों को घर घर मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत घर बैठे राशन पाने के लिए कहीं भी अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • घर बैठे मुफ्त राशन का लाभ केवल राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट के तहत जिन लाभार्थियों को राशन मिल रहा होगा उन्हें ही प्रदान किया जायेगा।
  • पंजाब सरकार द्वारा संचालित वाहन सभी लाभार्थियों को घर घर मुफ्त राशन योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला राशन उनके घर पर ही वितरित करेंगी।
  • लाभार्थियों को राशन के वाहन की आने की तारिख और समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से बता दिया जायेगा।
  • पंजाब घर घर मुफ्त राशन योजना में मिलने वाले राशन यानि आटे के वितरण के दौरान ही लाभार्थी का बायोमेट्रिक प्रक्रिया से सत्यापन किया जायेगा और राशन के भार की रसीद प्रदान की जाएगी।
  • राशन का वाहन निरंतर प्रति माह लाभार्थियों के गांव में जा जाकर पंजाब घर घर मुफ्त राशन योजना के तहत बिना किसी शुल्क के राशन वितरित करेगा।
  • अगर लाभार्थी को अपने गांव में होने वाले राशन वितरण के सम्बन्ध में या पंजाब सरकार की घर घर मुफ्त राशन योजना के बारे में कोई भी शिकायत या सुझाव देना हो तो वो 1100 टोलफ्री नम्बर पर संपर्क कर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

Your Name
महेदर कुमार
टिप्पणी

श्री मान जी में गांव खैरपुर तहसील अबोहर जिला फाजिल्का का वासनिक हूं में राशन कार्ड नं 03000407xxxx है मेरे गांव में राशन की गाड़ी तीन बार आई थी पहली बार पंचायत मेंबर ओर चोटीदार के कहने पर हरीजन मोहले में एक स्थान पर गाड़ी रूकवाकर दिया गया पांच किलो आटा दिया गया दूसरी बार भी उन लोगों को फिर दस किलो राशन दिया गया कुछ दूसरी जगह के लोग भी वही से लेकर गऐ थे आज लगभग सात दिन हो गऐ हमारे गांव में राशन नहीं आया सरकार कह रही आपको घर बैठे राशन मिलेगा तो फिर घर घर जाकर राशन क्यों नहीं दिया गया मेरी तरह कितने कार्ड धारकों को राशन नहीं मिला होगा प्लीज़ आप इस पर ध्यान दें आपका बहुत आभार होगा

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format