राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • राजस्थान सरकार प्रदेश के गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • कोलैटरल फ्री ऋण की सुविधा।
    • लाभार्थी 1,00,000/- रूपये तक का ऋण ले सकते है।
    • लिए गए ऋण पर कोई ब्याज देय नहीं होगा।
    • ऋण शार्ट टर्म बेसिस पर दिया जायेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ ब्याज मुक्त 1 लाख रूपये का ऋण।
लाभार्थी राजस्थान के पशुपालक।
नोडल विभाग गोपालन निदेशालय, राजस्थान सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार का गठन करने के बाद वर्ष 2024-2025 के लिए अपना पहला बजट पेश किया गया।
  • बजट को विधानसभा में पेश करने के दौरान वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के संचालन की घोषणा की है।
  • अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जी ने कहा की राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों परिवार कृषि के साथ साथ दुग्ध उत्पादन पर भी निर्भर है।
  • गोपालकों को गोपालन के दौरान समस्या का सामना करना पड़ता है जिसमे पशु के बीमार पड़ जाने पर उसकी चिकित्सा का खर्च, रहने के लिए उपयुक्त शेड का न होना, अच्छे चारे का बंदोबस्त न होना मुख्य है।
  • राजस्थान प्रदेश में गोपालकों की इन्ही सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुवे सरकार द्वारा एक नयी योजना शुरू करने की घोषणा की गयी है।
  • ये योजना भारत सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज़ पर शुरू की जा रही है।
  • योजना का नाम "गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना" होगा।
  • राजस्थान सरकार का गोपालन निदेशालय इस योजना का नोडल विभाग होगा।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गोपालकों को अपने गोपालन (डेरी) से सम्बन्धित गतिविधियों को सम्पूर्ण करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लागू हो जाने के बाद इसे "राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम" के नाम से भी जाना जायेगा।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के गोपालकों को कम अवधि के लिए ऋण प्रदान किये जायेंगे।
  • ये ऋण पूर्णतः ब्याज मुक्त होंगे जिन पर लाभार्थी पशुपालक को कोई ब्याज नहीं देना होगा।
  • ब्याज मुक्त ऋण के साथ-साथ गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में दिए जाने वाले ऋण के लिए कोई भी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होगी।
  • 1 लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में लाभार्थी गोपालकों को प्रदान किया जायेगा।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में दिए जाने वाले ऋण का उपयोग लाभार्थी गोपालक गोपालन से जुड़े निम्नलिखित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कर सकते है :-
    • गोवंश हेतु शेड के निर्माण के लिए।
    • चारे हेतु खेली के निर्माण के लिए।
    • दुग्ध सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु।
    • चारा कटान सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु।
    • बांटा सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु।
  • राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में मिले ऋण के उपयोग से उपरोक्त गतिविधियों को पूर्ण कर लाभार्थी गोपालक/ पशुपालक अपने दुग्ध उत्पादन के कार्य में बढ़ौतरी कर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है।
  • योजना में दिया जाने वाला ऋण शार्ट टर्म अवधि के लिए दिया जायेगा।
  • राजस्थान सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के सफल संचालन के लिए 150 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है।
  • ये योजना समूचे राजस्थान में चरणों में लागू की जाएगी।
  • पहले चरण में योजना से ये उम्मीद है की लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को ऋण उपलब्ध करा कर लाभ प्रदान कराया जायेगा।
  • योजना में चुने गए लाभार्थी गोपालक/ पशुपालक परिवारों को गोपाल क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जायेगा।
  • परन्तु योजना के सिर्फ घोषणा होने के चलते लाभार्थी गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ब्याज मुक्त ऋण का लाभ लेने के लिए अभी थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • जल्दी ही गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन पत्र, सम्पूर्ण पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया इसके दिशानिर्देश के साथ जारी किये जायेंगे।
  • जैसे ही हमें योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान सरकार प्रदेश के गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • कोलैटरल फ्री ऋण की सुविधा।
    • लाभार्थी 1,00,000/- रूपये तक का ऋण ले सकते है।
    • लिए गए ऋण पर कोई ब्याज देय नहीं होगा।
    • ऋण शार्ट टर्म बेसिस पर दिया जायेगा।

पात्रता

  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में शार्ट टर्म ऋण केवल उन्ही गोपालकों को प्रदान किया जायेगा जो राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रताओं को पूरा करेंगे :-
    • केवल राजस्थान के निवासी पात्र।
    • लाभार्थी गोपालक होना चाहिए।
    • गोपालक के पास उचित संख्या में गोवंश/ पशु होने चाहिए।
    • अन्य पात्रता दिशानिर्देश जारी होने के बाद स्पष्ट होगी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण हेतु आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • गौशाला पंजीकरण संख्या।
    • आय प्रमाण पत्र।

आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान की वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में वर्ष 2024-2025 के बजट को प्रस्तुत करते समय गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने की घोषणा की है।
  • दुग्ध उत्पादन से जुड़े परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के इरादे से इस योजना को शुरू किया जायेगा।
  • आगामी वित्त वर्ष से गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना को चरणों में राजस्थान में लागू किया जायेगा।
  • पहले चरण में ये उम्मीद की जा सकती है की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को मिलेगा।
  • मिली जानकारी के अनुसार गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण हेतु आवेदन का क्या तरीका होगा ये स्पष्ट नहीं है।
  • राजस्थान सरकार का सम्बंधित विभाग जल्दी योजना के अधिकारिक दिशानिर्देश जारी करेगा।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के दिशानिर्देश जारी हो जाने के बाद ही ये स्पष्ट होगा की योजना में आवेदन ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से होगा या ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र का माध्यम होने की दशा में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की वेबसाइट निर्मित की जाएगी।
  • तो लाभार्थी गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण लेने हेतु थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन की प्रक्रिया जैसे ही सरकार द्वारा जारी की जाएगी हम यहाँ अपडेट कर देंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

  • राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन पत्र अधिकारिक दिशानिर्देशों के साथ जल्दी ही जारी किया जायेगा।

सम्पर्क करने का विवरण

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

Your Name
Rajendra meena
टिप्पणी

Mere pass 4 gaye or 4 bacchde he unke liya tin shed ke liye lone ki avsyakta he

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format