उत्तराखण्ड वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना

द्वारा प्रस्तुत Rishabh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना लोगो
हाइलाइट
  • वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का उद्देश्य उत्तराखण्ड को विश्व के पर्यटन मानचित्र में एक अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन आकर्षण के रूप में प्रतिस्थापित करना है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी राज्य में पर्यटन सुविधाओं की स्थापना के लिए 33 प्रतिशत तक की सब्सिडी के पात्र होंगे।
  • आवेदक जो किसी भी बैंक या संस्थान से डिफॉल्टर नहीं है, इस योजना के तहत पात्र हैं।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना।
में प्रारंभ वर्ष 2002
फ़ायदे राज्य में पर्यटन सुविधाओं की स्थापना के लिए सब्सिडी का अनुदान।
लाभार्थिं उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी।
नोडल मंत्रालय उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन।

योजना के बारे में

  • वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की शुरुवात 2002 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा हुयी थी।
  • यह योजना का उद्देश्य उत्तराखण्ड को विश्व के पर्यटन मानचित्र में एक अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन आकर्षण के रूप में प्रतिस्थापित करना है।
  • इस योजने के तहत उत्तराखण्ड में पर्यटन को रोज़गार तथा यहां के मूल निवसियों की सामाजिक एवं आर्थिक स्तिथि के साथ जोड़ना हैं।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी राज्य में पर्यटन सुविधाओं की स्थापना के लिए 33 प्रतिशत तक की सब्सिडी के पात्र होंगे।
  • आवेदक जो किसी भी बैंक या संस्थान से डिफॉल्टर नहीं है, इस योजना के तहत पात्र हैं।
  • वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत लाभार्थी राज्य में पर्यटन सुविधाओं की स्थापना के लिए सब्सिडी के पात्र होंगे।
    विभाजन
    क्षेत्र
    सब्सिडी
    अधिकतम सीमा
    वाहन मद पहाड़ी क्षेत्रों में परियोजना लागत का 25 प्रतिशत 10 लाख
    मैदानी क्षेत्रों में परियोजना लागत का 25 प्रतिशत 10 लाख
    गैर वाहन मदः पहाड़ी क्षेत्रों में परियोजना लागत का 33 प्रतिशत 33 लाख
    मैदानी क्षेत्रों में परियोजना लागत का 25 प्रतिशत 25 लाख

पात्रता

  • आवेदक उत्तराखण्ड राज्य का निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक या संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत परिवार से केवल एक सदस्य पात्र है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • निवासी परमारन पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • प्रस्तावित निवेश प्रमाण
  • शपथ पत्र
  • बैंक खाता प्रमाण
  • परियोजना रिपोर्ट
  • शिक्षा प्रमाण
  • दिव्यांग परमारन पत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा।
  • आवेदक को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब 'पंजीकरण करें' पर क्लिक करें।
  • दिए गए निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब आवेदन पर क्लिक करें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।
  • प्रस्तुत आवेदन पत्र में अपनी जानकारी भरें।
  • जानकारी भरने के बाद जरूरी दस्तावेज़ों को पोर्टल पर अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • प्रस्तुत आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।
  • सफल सत्यापन के बाद, आवेदक को आगे की प्रक्रिया के लिए निर्देशित किया जाएगा।

विशेषताएं

  • प्रयोजन जिस हेतु योजना अनुमन्य होगी
    वाहन मद
    गैरवाहन मद
    साधारण बस होटल/पेंइग गेस्ट योजना।
    टैक्सी मोटर गैराज/वर्कशाप निर्माण।
    मैक्स फास्टफूड सैन्टर्स की स्थापना।
    इलैक्ट्रिक बस साधना कुटीर ध्योग ध्यान केन्द्रों की स्थापना।
      साहसिक क्रियाकलाप।
      पी0सी0ओ0 सुविधायुक्त आधुनिक पर्यटन सूचना केन्द्रों की स्थापना।
      टैन्टेज आवासीय सुविधाओं का विकास।
      स्थानीय प्रतीकात्मक वस्तुओं के विक्रय केन्द्रों की स्थापना।
      बैकरी को स्थापित किया जाना।
      लॉन्ड्री की स्थापना।
      पर्यटन हेतु टेरेन बाइक्स।
      स्टार गेंजिग एवं बर्डवाचिंग हेतु उपकरणों का क्रय।
      हर्बल टूरिज्म।
      क्याकिंग/नाव का क्रय एवं संचालन।
       कैरावैन/मोटर होम टूरिज्म।
      एंगलिंग उपकरणों का क्रय।
      स्मरणीय वस्तु (मैमोरबिलिया) युक्त संग्रहालय का निर्माण एवं मैमोराबिलिया/स्मारिका केन्द्र की स्थापना।
      फ्लोटिंग होटल का निर्माण।
      ट्रकिंग उपकरणों सूट, जैकेट इत्यादि को किराये पर उपलब्ध कराये जाने हेतु केन्द्रों की स्थापना।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: व्यवसाय

Sno CM Scheme सरकार
1 उत्तराखण्ड दीन दयाल गृह आवास योजना उत्तराखण्ड
2 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखण्ड

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 स्टार्टअप उत्तराखंड योजना उत्तराखण्ड
2 उत्तराखंड मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोज़गार योजना उत्तराखण्ड
3 उत्तराखंड मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना उत्तराखण्ड
4 उत्तराखण्ड लखपति दीदी योजना उत्तराखण्ड
5 उत्तराखण्ड दीन दयाल गृह आवास योजना उत्तराखण्ड
6 उत्तराखण्ड शादी हेतु अनुदान योजना उत्तराखण्ड
7 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक पुत्र/ पुत्री शिक्षा सहायता योजना उत्तराखण्ड
8 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक टूलकिट सहायता योजना उत्तराखण्ड
9 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक शौचालय निर्माण आर्थिक सहायता योजना उत्तराखण्ड
10 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक प्रसूति आर्थिक सहायता योजना उत्तराखण्ड
11 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक मृत्योपरान्त आर्थिक सहायता योजना उत्तराखण्ड
12 उत्तराखण्ड निर्माण श्रमिक विवाह सहायता योजना उत्तराखण्ड
13 उत्तराखण्ड दिव्यांग युवक/युवती विवाह प्रोत्साहन योजना उत्तराखण्ड
14 उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना उत्तराखण्ड
15 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना उत्तराखण्ड
16 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना उत्तराखण्ड

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: व्यवसाय

Sno CM Scheme सरकार
1 Credit Guarantee Scheme for Startups केन्द्रीय सरकार
2 Prime Minister's Employment Generation Programme केन्द्रीय सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format