Mukhyamantri Shramik Seva Prasuti Sahayata Yojna

Submitted by vishaka on Tue, 21/03/2023 - 17:36
Madhya Pradesh CM
Scheme Open
मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना लोगो
Highlights
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • प्रस्तुति सहायता के रूप में दो किश्तों में 16,000 रुपए की सहायता राशि।
Customer Care
  • लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेल्पडेस्क मेल :- dr.himaniyadav@mp.gov.in 
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना।
आरंभ होने की तिथि वर्ष 2004.
लाभ
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • प्रस्तुति सहायता के रूप में दो किश्तों में 16,000 रुपए की सहायता राशि।
नोडल विभाग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। 
  • वर्ष 2004 से संचालित प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक अथवा पंजीकृत पुरूष निर्माण श्रमिक की पत्नि की प्रसूति होने पर प्रसूति हितलाभ दिए जाने का प्रावधान है।
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के मापदण्डों के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।।
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रस्तुति सहयता योजना का निमिन्लिखित मुख्य उद्देश्य :-
    • उच्च जोखिम गर्भावस्था की शीघ्र पहचान, सुरक्षित प्रसव, गर्भवती एवं शिशु के जन्म उपरांत टीकाकरण को समुचित बढ़ावा देना,
    • महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्यवर्धक व्यवहारों के प्रोत्साहन हेतु नकद प्रोत्साहन राशि के प्रावधान से अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है।
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना मध्यप्रदेश के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पंजीकृत असंगठित मजदूर महिलाओं के लिए है।
  • योजना के तहत पंजीकृत असंगठित मजदूर महिलाओं को प्रसूति की स्थिति में कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण होने वाले आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • 18 वर्ष से अधिक उम्र की गर्भवती महिला एवं प्रसूताएं।
    • सम्बंधित महिला पंजीकृत असंगठित कर्मकार होनी चाहिए।
    • प्रसूति सहायता शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने की स्थिति में ही देय होगी।
    • प्रसूति सहायता का लाभ अधिकतम 2 जीवित जन्म वाले प्रसव हेतु ही मान्य किया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • प्रस्तुति सहायता के रूप में दो किश्तों में 16,000 रुपए की सहायता राशि।
  • इस आर्थिक प्रोत्साहन राशि से गर्भवती एवं धात्री माताओं में सकारात्मक स्वास्थ्य व्यवहारों में अनुसरण में सुधार होगा।
  • पात्र व्यक्ति मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रस्तुति सहयता योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    किश्त शर्त राशि
    प्रथम किश्त गर्भावस्था के दौरान निर्धारित अवधि में अंतिम तिमाही तक चिकित्स्क /
    ए.एन.एम. द्वारा 4 प्रसव पूर्व जाँच कराने पर
    4,000 रुपए
    द्व्तीय किश्त

    शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने पर तथा
    नवजात शिशु का संस्थागत जन्म उपरांत पंजीयन कराने तथा
    शिशु को शीघ्र स्तनपान कराने पर तथा
    शिशु को BCG, OPV व HBV टीकाकरण कराने पर।

    12,000 रुपए
    कुल राशि 16,000 रुपए

पात्रता 

  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • 18 वर्ष से अधिक उम्र की गर्भवती महिला एवं प्रसूताएं।
    • सम्बंधित महिला पंजीकृत असंगठित कर्मकार होनी चाहिए।
    • प्रसूति सहायता शासकीय चिकित्सालय में प्रसव होने की स्थिति में ही देय होगी।
    • प्रसूति सहायता का लाभ अधिकतम 2 जीवित जन्म वाले प्रसव हेतु ही मान्य किया जायेगा।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • असंगठित महिला मजदूर का पंजीयन कार्ड अथवा उसके द्वारा सूचित पंजीयन क्रमांक।
    • शासकीय स्वास्थ्य संस्था में प्रसव का प्रमाण पत्र (डिस्चार्ज टिकिट)।
    • अधिकतम 2 जीवित जन्म वाले प्रसव का ANM द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
    • मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP Card)।
    • उपरोक्त कण्डिका 5.2 का स्व घोषणा पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आधार कार्ड।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिए सवपर्थम निमिन्लिखित कार्यलय पे संपर्क कर आवेदन करे :-
    • विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी।
    • संस्था प्रभारी, सिविल अस्पताल।
    • सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक।
    • अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय।
  • इसके पश्चात् आवेदक को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेल्पडेस्क मेल :- dr.himaniyadav@mp.gov.in 
  • लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पता :-
    स्वास्थ्य सेवा निदेशालय 6वां तल,
    सतपुड़ा भवन भोपाल (एमपी)

Comments

Permalink

Comment

मेरे account मे 12000 जो सीजर से डिलीवरी होने पर मिलते हैं वह अमाउंट नही आया , मेरे को 05.11.2021 को डिलीवरी हुए थी
Vill पोखर कलां Dist Khandwa (MP)
डिलीवरी स्थान,
स्थान - जिला सहकारी अस्पताल खंडवा

Comment

मेरा नाम विनीता पटेल है मेरी डिलेवरी 6/11/2023 को हुई थी
मैंने सभी डाक्यूमेंस सरकारी अस्पताल में जमा कर दिए हैं लेकिन अभी तक कोई पैसा नहीं आया है
ग्राम - हथना जिला दमोह m.p
Mo.7024300xxx

Comment

मेरी डिलेवरी 24/12/2023 को शासकीय हॉस्पिटल देवास में हुई है में जिला देवास मध्य प्रदेश की रहने वाली हु मुझे केवल अभी तक 1000 रुपए आए है
कोई मेरा मार्गदर्शन करे धन्यवाद

Permalink

Comment

Shri man meri bachci huye 9 mahine ki ho gai our hamko koi labh nhi mila krpya apse nivedan hai ki hamko labh dilwane kast kare

Permalink

Comment

Pritee ke tikakaran bali rasi nhi mili .
Ashapuri raisen mp

Permalink

Comment

मुझे डिलिवरी को 3 महीने हो चुके हैं और मेरी किस्त कभी तक नही आई है कृपया करके मुझे मेरी किस्त मिलनी चहिये

Permalink

Comment

Sir meri pregnancy 7 month chal raha hai jo dilevery ke pehle labh milta hai bo mujhe dilane ka kasth kare please

Permalink

Comment

Sir meri pregnancy 7 month chal raha hai jo dilevery ke pehle labh milta hai bo mujhe dilane ka kasth kare please

Permalink

Comment

Sir meri pregnancy 7 month chal raha hai jo dilevery ke pehle labh milta hai bo mujhe dilane ka kasth kare please

Permalink

Comment

Sir meri pregnancy 7 month chal raha hai jo dilevery ke pehle labh milta hai bo mujhe dilane ka kasth kare please

Permalink

Comment

Meri wife ka मातृत्व वंदना योजना का पैसा नहीं आया जो डिलेवरी होने से पहले आ जाता है। अब तो डिलेवरी भी हो गई आया ही नहीं

Permalink

Comment

Hamara yaha delevary ke 8..mahine ho Gaye par hamko 16000..aabhi tak Nhi mile hospital jata hi to band rehta hi karpaya hamara sunwayi Kare... Th.barwaha jila Khargon.... (Vicky septa)

Permalink

Comment

पीएसवाई के लिए पात्र नहीं है क्योंकि लाभार्थी को सेवा तिथि पर या उससे पहले श्रमिक के रूप में सत्यापित नहीं किया गया है (पीडब्ल्यू रजि./चौथी एएनसी - पुराने मामले के लिए)||

Permalink

Comment

संबल योजना की राशि अभी तक नहीं मिली है जो की डिलीवरी के 4 महीने हो गए हैं नहीं तो आंगनबाड़ी की राशि डिलीवरी हो चुकी है और ओन्ली ₹1400 राशि मिली इसके अलावा कोई राशि नहीं आई है और 181 पर कंप्लेंट भी कर चुके हैं 1 महीने कंप्लीट हो चुके हैं कंप्लीट किए हुए पर कोई सॉल्यूशन नहीं हुआ है आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द राशि देने की कृपा करें

Permalink
Permalink

Your Name
Pirdeep baghel
Comment

Prasuti sahyta yogna paisa nhi aaya hai delevery ko poore 4 month हो chuke hai

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.