राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना लोगो
हाइलाइट
  • राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाते है :-
    • सभी स्तर के कोर्सेज हेतु 10 लाख रुपए का वार्षिक रखरखाव भत्ता अनुमत होगा।
    • पुस्तकों/ आवश्यक उपकरण आदि के लिए 1 लाख रुपए का वार्षिक आकसिम्क व उपकरण भत्ता प्रदान किया जायेगा।
    • भारतीय रुपए में वास्तविक वीज़ा शुल्क का भुगतान किया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2706550
  • राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rgs.cce@gmail.com
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2706106
    • 0141-2706847
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना।
आरंभ होने की तिथि 6 अक्टूबर 2021.
लाभ विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन करने के लिए चुने गए विद्यार्थियों को वित्तीय सहयता प्रदान करायी जाती है।
नोडल विभाग राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन राजस्थान एसएसओ (SSO) पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना राजस्थान सरकार मेधावी छात्रों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • इसे मुख्यतः राजस्थान सरकार द्वारा 200 मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष देश-विदेश के विभिन्न विशवविद्यालयों /संस्थानों में अध्ययन करने के लिए शुरू की गई है।
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • यह योजना निमिन्लिखित स्तरों पर विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन करने के लिए चुने गए विद्यार्थियों को वित्तीय सहयता प्रदान करती है:-
    • सनातक स्तर।
    • स्नातकोत्तर स्तर।
    • पीएचडी।
    • पोस्ट-डॉक्टोरल।
    • अनुसंधान कार्यक्रम।
  • स्नातक स्तर के पाठयकर्मो के लिए, केवल हुमानिटीज़ (Humanities)से सम्बंधित विषय ही मान्य होंगे।
  • प्रति वर्ष 200 विद्यार्थियों को यह छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही 30 प्रतिशत अवार्ड (60) छात्राओं के लिए चिन्हित है।
  • छात्रवृति केवल उन्ही आवेदकों को दी जाएगी जिन्हे छात्रवृति के लिए आवेदन करने से पूर्व ही सम्बंधित विदेशी विशविद्यालय /संसथान से प्रवेश पत्र प्राप्त हो चूका हो।
  • यह योजना छात्रवृत्ति की अवधि के दौरान या छात्रवृत्ति की अवधि समाप्त होने के बाद छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं के रोजगार के अवसरों से संबंधित नहीं है।
  • यह योजना विशवविधालय/ संसथान द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यक्रम /अनुसंधान की पूर्णता अवधि तक अथवा निचे उल्लेखित पाठ्यक्रम की अवधि तक, के लिए वित्तीय सहयता प्रदान करेगी :-
    • पोस्ट-डॉक्टोरल अनुसंधान- 1 वर्ष।
    • पीएचडी -3 वर्ष।
    • स्नातकोत्तर उपाधि - 1 से 2 वर्ष, कोर्स की अवधि पर आधारित।
    • स्नातक उपाधि - कोर्स की अवधि पर आधारित।
  • पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित अवधि से अधिक अवधि तक विधार्थी के विदेश में ठहराव पर बिना किसी वित्तीय सहायता के विचार किया जा सकता है।
  • पात्र छात्र राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाते है :-
    • सभी स्तर के कोर्सेज हेतु 10 लाख रुपए का वार्षिक रखरखाव भत्ता अनुमत होगा।
    • पुस्तकों/ आवश्यक उपकरण आदि के लिए 1 लाख रुपए का वार्षिक आकसिम्क व उपकरण भत्ता प्रदान किया जायेगा।
    • भारतीय रुपए में वास्तविक वीज़ा शुल्क का भुगतान किया जायेगा।

पात्रता

  • राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित व्यक्ति छात्र होंगे:-
    • राजस्थान का निवासी होना चाहिए ।
    • आयु 35 साल से कम ।
    • परिवार की वार्षिक आय 8 से 25 लाख रुपए से ज्यादा ना हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • जनाधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र।
    • शैक्षिणक संसथान द्वारा प्रदत्त प्रवेश पत्र।
    • शैक्षिणक संसथान द्वारा जारी शुल्क विवरण।
    • स्वघोषणा सह क्षतिपूर्ति बांड।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • पासपोर्ट तथा वीजा।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना में आवेदन करने हेतु विद्यार्थी स्वयं राजस्थान एसएसओ(SSO) पोर्टल द्वारा आवेदन कर सकता है।
  • विद्यार्थी अपने नज़दीकी ई-मित्र केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकता है।
  • सवप्रथम विद्यार्थी को अपने जनाधार की सभी जानकारी को अपडेट करवाना होगा।
  • जनाधर अपडेट करने के उपरांत ही विद्यार्थी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेगा।
  • सबसे पहले तो आवेदक को राजस्थान एसएसओ (SSO) पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • इसमें जनाधार आईडी द्वारा ही रजिस्टर करे।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग पोर्टल में ऑनलाइन स्कॉलरशिप बटन पर क्लिक करे।
  • जिसमे राजीव गाँधी स्कालरशिप हेतु मार्ग निर्देशाथ्र सामग्री उउलब्ध है।
  • जिसे पड़ने के उपरांत अप्लाई फॉर स्कालरशिप पर क्लिक करे।
  • इसके एसएसओ (SSO) लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे आवेदक लॉगिन करे।
  • राजस्थान सिंगल साइन-ऑन (SSO) गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान के वेब पेज पर सिटीज़िन एप्प्स (G2C) पर क्लिक करे।
  • इस पर बने आइकॉन म से स्कालरशिप (CE, TAD, Minority) पर क्लिक करे।
  • इसके उपरांत स्टूडेंट/छात्र पर क्लिक करे। अपने नाम पर क्लिक करे।
  • अपना आधार नंबर डाले, इसके उपरांत अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सेव करे।
  • प्राप्त शिक्षा इत्यादि का विवरण डाले, इसके उपरांत अर्जित की जाने वाली शिक्षा का विवरण भरे।
  • देश एवं विश्वविद्यालय का विवरण डेल एवं एडमिशन लेटर व फीस का विवरण डाले तथा सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करे।
  • सम्पूर्ण भरने एवं दस्तावेज़ अपलोड करने के उपरांत फॉर्म सबमिट कर दे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2706550
  • राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rgs.cce@gmail.com
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2706106
    • 0141-2706847
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग पता:-
    Block-IV, डॉ. एस. राधाकृष्णन
    शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू
    मार्ग, जयपुर, राजस्थान 302015
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राजस्थान
2 राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना राजस्थान
3 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान
4 राजस्थान मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना राजस्थान
5 राजस्थान विशवकर्मा कामगार कल्याण योजना राजस्थान
6 राजस्थान मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना राजस्थान
7 राजस्थान पालनहार योजना राजस्थान
8 राजस्थान निर्माण श्रमिक घायल/ मृत्यु सहायता योजना राजस्थान
9 राजस्थान निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना राजस्थान
10 राजस्थान शुभशक्ति योजना राजस्थान
11 राजस्थान प्रसूति सहायता योजना राजस्थान
12 राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना राजस्थान
13 राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना राजस्थान
14 राजस्थान निर्माण श्रमिक अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रोत्साहन योजना राजस्थान
15 राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना राजस्थान
16 राजस्थान निर्माण श्रमिक के पुत्र/ पुत्री के आईआईटी/ आईआईएम प्रवेश पर ट्यूशन फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान
17 राजस्थान निर्माण श्रमिक एवं उनके बच्चो को भारतीय/ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना राजस्थान
18 राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना राजस्थान
19 राजस्थान निर्माण श्रमिक को विदेश में रोज़गार हेतु वीजा व्यय पुनर्भरण योजना राजस्थान

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

क्या मैं इस योजना के अन्तर्गत विदेश से मेडिकल कॉलेज में (MBBS) पढ़ाई कर सकती हूं। कृपया जानकारी देने का कष्ट करें।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format