झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Tue, 02/05/2023 - 15:11
झारखंड CM
Scheme Open
झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना लोगो
हाइलाइट
  • झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य की  पात्र विद्यार्थियो को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • झारखण्ड के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10वीं पास छात्रों को सरकार राष्ट्रिय स्तर के इंस्टीटूट में फ्री कोचिंग कराएगी।
    • कोचिंग के दौरान विद्यार्थियो को रहने-खाने और पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए प्रति माह 2500 रुपए प्रदान किये जायेंगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0651-2490070
  • झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dhtejharkhand@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना।
आरंभ होने की तिथि 2022
लाभ
  • झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य की  पात्र विद्यार्थियो को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • झारखण्ड के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10वीं पास छात्रों को सरकार राष्ट्रिय स्तर के इंस्टीटूट में फ्री कोचिंग कराएगी।
    • कोचिंग के दौरान विद्यार्थियो को रहने-खाने और पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए प्रति माह 2500 रुपए प्रदान किये जायेंगे।
नोडल विभाग झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10वीं पास छात्र।
  • राज्य के युवाओं को उत्कृष्ट इंजीनिरिंग, मेडिकल एवं अन्य व्यावसायिक संस्थानों में प्रवेश हेतु गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
  • झारखण्ड के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10वीं पास छात्रों को सरकार राष्ट्रिय स्तर के इंस्टीटूट में निमिन्लिखित कोर्स की फ्री कोचिंग कराएगी :-
    • इंजीनिरिंग, मेडिकल, लॉ, जनसंचार।
    • फैशन डिज़ाइनिंग या फैशन टेक्नोलॉजी।
    • होटल मैनजमेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट या आईसीडब्ल्यूए।
  • कोचिंग के दौरान विद्यार्थियो को रहने-खाने और पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए प्रति माह 2500 रुपए प्रदान किये जायेंगे।
  • विद्यार्थियों को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता राशि उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से की जाएगी।
  • पात्र व्यक्ति झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • झारखण्ड के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10वीं पास छात्रों को सरकार राष्ट्रिय स्तर के इंस्टीटूट में निमिन्लिखित कोर्स की फ्री कोचिंग कराएगी :-
    • इंजीनिरिंग, मेडिकल, लॉ, जनसंचार।
    • फैशन डिज़ाइनिंग या फैशन टेक्नोलॉजी।
    • होटल मैनजमेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट या आईसीडब्ल्यूए।
  • कोचिंग के दौरान विद्यार्थियो को रहने-खाने और पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए प्रति माह 2500 रुपए प्रदान किये जायेंगे।

पात्रता

  • झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से 10वीं पास छात्र।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड
    • आयु का प्रमाण
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग कार्यलय पे संपर्क करना होगा। 
  • इसके बाद आवेदक को झारखण्ड मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके पश्चात् आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भरे।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को विभाग के कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक विद्यार्थी को सूचित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0651-2490070
  • झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dhtejharkhand@gmail.com
  • झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पता :-
    तीसरी मंजिल, योजना भवन, नेपाल
    हाउस, डोरंडा रांची, झारखंड - 834002

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Education

SnoCMSchemeGovt
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard PersonnelCENTRAL GOVT
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
3 Kasturba Gandhi Balika VidyalayaCENTRAL GOVT
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाCENTRAL GOVT
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY)CENTRAL GOVT
6 श्रेष्ठ योजना CENTRAL GOVT
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
8 रेल कौशल विकास योजनाCENTRAL GOVT
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT
12 Ishan Uday Special Scholarship SchemeCENTRAL GOVT
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl ChildCENTRAL GOVT
14 नयी उड़ान योजनाCENTRAL GOVT
15 Central Sector Scheme of ScholarshipCENTRAL GOVT
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship SchemeCENTRAL GOVT
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजनाCENTRAL GOVT
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022CENTRAL GOVT
23 सीबीएसई उड़ान योजनाCENTRAL GOVT
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रमCENTRAL GOVT
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनाCENTRAL GOVT

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: Fund Support

SnoCMSchemeGovt
1 प्रधानमंत्री आवास योजना CENTRAL GOVT

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं पुष्प कुमारी , कक्षा १०मे पढ़ती हूं

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन